‘अतुल्‍य भारत पर्यटन निवेश शिखर सम्‍मेलन’ का आयोजन

September 6, 2016    

अतुल्‍य भारत पर्यटन निवेश शिखर सम्‍मेलन

पर्यटन मंत्रालय द्वारा 21 सितंबर, 2016 से 23 सितंबर, 2016 तक नई दिल्‍ली के विज्ञान भवन में अतुल्‍य भारत पर्यटन निवेश शिखर सम्‍मेलन (आईआईटीआईएस) का आयोजन किया जाएगा। इस सम्‍मेलन का आयोजन टूरिज्‍म फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (टीएफसीआई) और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सहयोग से किया जा रहा है। आईआईटीआईएस घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय निवेशकों को भारतीय राज्‍यों और निजी क्षेत्र के परियोजना मालिकों से मुलाकात का एक मंच प्रदान करेगा।

शिखर सम्‍मेलन के प्रमुख आकर्षण निवेश करने योग्‍य संपत्तियों के संबंधों में राज्‍यों की प्रस्‍तुतियां, भारत में निवेश क्‍यों करें पर सत्र, पर्यटन क्षेत्र में सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम, पर्यटन के मूलभूत आधारभूत ढांचे पर परिचर्चा, स्‍टार्टअप पर सत्र, डिजिटल इंडिया, स्‍वदेश दर्शन में निवेश, समझौता पत्रों पर हस्‍ताक्षर आदि होंगे।

अतुल्‍य भारत पर्यटन निवेश शिखर सम्‍मेलन के प्रमुख आकर्षण निम्‍नलिखित हैं।

  1. 27 से अधिक भारतीय राज्‍यों द्वारा भागीदारी।
  1. देशभर और पर्यटन के विभिन्‍न क्षेत्रों से निवेश करने योग्‍य लगभग 600 परियोजनाओं का प्रदर्शन
  1. 70 कंपनियों से 140 निवेशकों की भागीदारी।
  1. प्रमुख औद्योगिक प्रतिनिधियों के साथ दो दिन तक 21‍संगोष्ठि का आयोजन।
  1. पूर्व निर्धारित ऑनलाइन बी2बी- बी2जी बैठकों का आयोजन।
  1. अमरीका, यूएई, थाईलैंड, हॉंगकॉंग, शंघाई, सिंगापुर, गुजरात, मुंबई, भोपाल में इवेंट रोड शो का आयोजन
  1. शिखर सम्‍मेलन से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए वेबसाइट http://ift.tt/2cdKOP5

Source :- PIB

Let's block ads! (Why?)

cgpsc news chhattisgarh.
‘अतुल्‍य भारत पर्यटन निवेश शिखर सम्‍मेलन’ का आयोजन 4.5 5 Yateendra sahu September 6, 2016 पर्यटन मंत्रालय द्वारा 21 सितंबर, 2016 से 23 सितंबर, 2016 तक नई दिल्‍ली के विज्ञान भवन में अतुल्‍य भारत पर्यटन निवेश शिखर सम्‍मेलन (आईआईटी...


Related Post:


  • [unable to retrieve full-text content] cgpsc news chhattisgarh. … Read More
  • Current Affairs : 21 Sept 2016
    1) एक महत्वपूर्ण निर्णय में केन्द्रीय मंत्रिमण्डल (Union Cabinet) ने रेल बजट (Rail Budget) का आम बजट (Union Budget) में विलय (merge) करने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी 21 सितम्बर 2016 को प्रदान कर रेल बजट को अलग प्रस्तुत करने की 92-वर्ष पुरानी परंपरा… Read More
  • Current Affairs : 19 & 20 Sept 2016
    1) केन्द्र सरकार की महात्वाकांक्षी स्मार्ट शहर योजना के लिए 27 और शहरों की नई सूची केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकय्या नायडू ने 20 सितम्बर 2016 को जारी की। इसके साथ ही इस योजना में अब तक शामिल किए गए शहरों की कुल संख्या 60 हो गई। इस नवीनतम सूची म… Read More
  • अमृत मिशन – छ ग के नौ शहरों का चयन
    केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के अमृत मिशन (Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation) के तहत प्रदेश के नौ शहरों का कायाकल्प किया जाएगा। इस मिशन में नौ नगरीय निकायों रायपुर, दुर्ग, भिलाई,  राजनांदगाव , बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, अंबिक… Read More
  • पंचायती राज-1992 का 73 वां संशोधन अधिनियम
    1992  का 73 वां संशोधन अधिनियम के तहत संविधान मे एक नया अध्याय – IX  को सम्मिलित किया गया। इसे ‘पंचायते’ नाम से उल्लिखित किया गया और अनुच्छेद 243 से 243 ’ण’ के प्रावधान को सम्मिलित किया गया।  इसमे पंचायतों की 29 कार्यकारी विषय वस्तु… Read More
Load comments

No comments:

Post a Comment