अमृत मिशन – छ ग के नौ शहरों का चयन

September 21, 2016    

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के अमृत मिशन (Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation) के तहत प्रदेश के नौ शहरों का कायाकल्प किया जाएगा।

इस मिशन में नौ नगरीय निकायों रायपुर, दुर्ग, भिलाई,  राजनांदगाव , बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, अंबिकापुर, एवं जगदलपुर को शामिल किया गया है।

अमृत मिशन के तहत चालू वित्तीय वर्ष  में छतीसगढ़ को केंद्र सरकार से 290 करोड़ 25 लाख रुपए मिलेंगे। शहरों के कायाकल्प के लिए राजी सरकार एवं संबंधित नगरीय निकायों द्वारा भी वित्तीय संसाधन मुहैया कराए जाएंगे।

रायपुर नगर निगम में अमृत मिशन के कार्यों के लिए एक तिहाई राशि केंद्र सरकार एवं दोतिहाई राज्य सरकार और रायपुर नगर निगम  द्वारा उपलब्ध कराये जाएंगे। बाकी शेष आठ शहरों के लिए केंद्र सरकार और राजी सरकार 50-50 फीसदी खर्च वहन  करेंगे।

Let's block ads! (Why?)

cgpsc news chhattisgarh.
अमृत मिशन – छ ग के नौ शहरों का चयन 4.5 5 Yateendra sahu September 21, 2016 केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के अमृत मिशन (Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation) के तहत प्रदेश के नौ शहरों का कायाकल्प क...


Related Post:

  • Current Affairs : 16 Sept 2016
    1) गुट-निरपेक्ष देशों (NAM) का 17वाँ शिखर सम्मेलन सितम्बर 2016 के दौरान कहाँ आयोजित किया गया? – मार्गरीटा आइलैण्ड (वेनेजुएला) विस्तार: दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला (Venezuela) 17वें गुट-निरपेक्ष शिखर सम्मेलन (NAM Summit) का मेजबान (host) है। इस श… Read More
  • केलियोग्राफी स्पर्धा में बस्तर की मोमिता को 5वां स्थान प्राप्त
    भारत में इस प्रतियोगिता को जीतने वाली अकेली लड़की है, दुनिया के 40 देशों के बच्चों ने लिया था हिस्सा साउथ और नार्थ कोरिया ने इंटरनेशनल लेवल पर बच्चों के बीच केलियोग्राफी प्रतियोगिता एक महीने पहले आयोजित करवाई थी। इस प्रतियोगिता के आयोजन का मकसद यह था… Read More
  • संविधान समीक्षा के लिए राष्ट्रीय आयोग
    स्थापना – संविधान समीक्षा के लिए राष्ट्रीय आयोग की स्थापना सन 2000 मे की गई थी। इसके अध्यक्ष उच्चतम न्यायालय के भूतपूर्व मुख्य न्यायाधीश एम एन वेंकटचलाइया थे। इसमे कुल 11 सदस्य थे। कार्य – संसदीय लोकतन्त्र की संस्थाओ को सशक्त बनाना। निर्वाचन सुधा… Read More
  • विकेन्द्रीकरण के संबंध में संविधान समीक्षा आयोग की सिफ़ारिश
    संविधान की ग्यारहवीं एवं बारहवीं अनुसूची को संशोधित करके इस प्रकार का स्वरूप दिया जान चाहिए जिससे देश में पंचायतों एवं नगरपालिकाओ हेतु पृथक राजकोष की स्थापना की जा सके। सभी राज्यो में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राजी पंचायत परिषद का गठन किया जाना… Read More
  • Exam Materials : भारत में प्राइमरी शिक्षा की स्थिति
    14 राज्यों में ही अौसतन 210 से 220 दिन पढ़ाई नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) की रिपोर्ट के अनुसार देश के अलग-अलग राज्यों में स्कूली शिक्षा में काफी अंतर है। प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्तर पर सबसे ज्यादा वर्किंग डेज़ 253 बिहार औ… Read More
Load comments

No comments:

Post a Comment