अमृत मिशन – छ ग के नौ शहरों का चयन

September 21, 2016    

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के अमृत मिशन (Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation) के तहत प्रदेश के नौ शहरों का कायाकल्प किया जाएगा।

इस मिशन में नौ नगरीय निकायों रायपुर, दुर्ग, भिलाई,  राजनांदगाव , बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, अंबिकापुर, एवं जगदलपुर को शामिल किया गया है।

अमृत मिशन के तहत चालू वित्तीय वर्ष  में छतीसगढ़ को केंद्र सरकार से 290 करोड़ 25 लाख रुपए मिलेंगे। शहरों के कायाकल्प के लिए राजी सरकार एवं संबंधित नगरीय निकायों द्वारा भी वित्तीय संसाधन मुहैया कराए जाएंगे।

रायपुर नगर निगम में अमृत मिशन के कार्यों के लिए एक तिहाई राशि केंद्र सरकार एवं दोतिहाई राज्य सरकार और रायपुर नगर निगम  द्वारा उपलब्ध कराये जाएंगे। बाकी शेष आठ शहरों के लिए केंद्र सरकार और राजी सरकार 50-50 फीसदी खर्च वहन  करेंगे।

Let's block ads! (Why?)

cgpsc news chhattisgarh.
अमृत मिशन – छ ग के नौ शहरों का चयन 4.5 5 Yateendra sahu September 21, 2016 केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के अमृत मिशन (Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation) के तहत प्रदेश के नौ शहरों का कायाकल्प क...


Load comments

No comments:

Post a Comment