महिला श्रमिकों को मिली प्रसूति सहायता
छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल द्वारा वर्ष 2015-16 में 14 हजार 907 पंजीकृत महिला श्रमिकों को 13 करोड़ रूपये की प्रसूति सहायता दी गई है । भगिनी प्रसूति सहायता योजना के तहत भवनों एवं अन्य निर्माण कार्य में लगे पंजीकृत महिला श्रमिकों को दस हजार रूपये दो किस्तों में दिया जाता है । पांच हजार रूपये की पहली किश्त महिला श्रमिक के गर्भधारण के तीसरे महीने में और दूसरी किश्त पांच हजार रूपये आठवां महीने में दिया जाता है ।
प्रसूति सहायता योजना का लाभ महिला श्रमिक का श्रम विभाग में पंजीयन होने के 90 दिन के बाद देने का प्रावधान है। योजना का लाभ केवल दो बच्चों के गर्भाधारण पर ही दिया जाता है। योजना के तहत महिला श्रमिक द्वारा ऑन-लाईन आवेदन करने पर संबंधित जिले के श्रम कार्यालय द्वारा प्रसूति सहायता दी जाती है । ऑन-लाईन आवेदन करते समय मितानिन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता या चिकित्सक का गर्भधारण की सूचना पत्र, जच्चा बच्चा प्रमाण-पत्र और बैंक खाते की फोटोकापी संलग्न करना जरूरी है ।
Source :- DPRCG
cgpsc news chhattisgarh.
No comments:
Post a Comment