Exam Materials :- भगिनी प्रसूति सहायता योजना

September 5, 2016    

महिला श्रमिकों को मिली प्रसूति सहायता

छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल द्वारा वर्ष 2015-16 में 14 हजार 907 पंजीकृत महिला श्रमिकों को 13 करोड़ रूपये की प्रसूति सहायता दी गई है । भगिनी प्रसूति सहायता योजना के तहत भवनों एवं अन्य निर्माण कार्य में लगे पंजीकृत महिला श्रमिकों को दस हजार रूपये दो किस्तों में दिया जाता है । पांच हजार रूपये की पहली किश्त महिला श्रमिक के गर्भधारण के तीसरे महीने में और दूसरी किश्त पांच हजार रूपये आठवां महीने में दिया जाता है ।

प्रसूति सहायता योजना का लाभ महिला श्रमिक का श्रम विभाग में पंजीयन होने के 90 दिन के बाद देने का प्रावधान है। योजना का लाभ केवल दो बच्चों के गर्भाधारण पर ही दिया जाता है। योजना के तहत महिला श्रमिक द्वारा ऑन-लाईन आवेदन करने पर संबंधित जिले के श्रम कार्यालय द्वारा प्रसूति सहायता दी जाती है । ऑन-लाईन आवेदन करते समय मितानिन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता या चिकित्सक का गर्भधारण की सूचना पत्र, जच्चा बच्चा प्रमाण-पत्र और बैंक खाते की फोटोकापी संलग्न करना जरूरी है ।

Source :- DPRCG

Let's block ads! (Why?)

cgpsc news chhattisgarh.
Exam Materials :- भगिनी प्रसूति सहायता योजना 4.5 5 Yateendra sahu September 5, 2016 महिला श्रमिकों को मिली प्रसूति सहायता छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल द्वारा वर्ष 2015-16 में 14 हजार 907 पंजीकृत महिला श्रम...


Related Post:

  • CGVYAPAM / CGPSC Prelims Exam Practice Set 6
    712 ई० में मुहम्मद बिन कासिम द्वारा सिंध पर किये आक्रमण के समय उसे किस स्थानीय सम्प्रदाय का सहयोग मिला? – बौद्धों का 712 ई० में सिंध पर अरबों के आक्रमण के समय वहाँ का शासक कौन था? – दाहिर सर्वप्रथम भारत में ‘जज़िया कर’ लगाने का श्रेय मुहम्मद बिन का… Read More
  • रोजगार समाचार : 10 सितंबर से 16 सितंबर 2016
    रोजगार सारांश कर्मचारी चयन आयोग (एनईआर), गुवाहाटी पद का नाम : वरिष्ठ तकनीकी सहायक, लेखापाल, प्रयोगशाला सहायक, वरिष्ठ सर्वेक्षक, विभिन्न पदों अधिकारी हेतु भर्तियाँ रिक्तियों की संख्या : 112 अंतिम दिनांक :29.09.2016   वन विभाग, इम्फाल पद का नाम :… Read More
  • Current Affairs : 09 Sept 2016
    1) पिछले वर्ष राष्ट्रीय सैम्पल सर्वे कार्यालय (NSSO) द्वारा एकत्र किए गए राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों की स्वच्छता से सम्बन्धित आंकड़ों के अनुसार देश का सबसे स्वच्छ राज्य कौन सा है? – सिक्किम (Sikkim) विस्तार: राष्ट्रीय सैम्पल सर्वे कार्यालय (National… Read More
  • Current Affairs : 08 Sept. 2016
    1) भारतीय रेल (Indian Railway) ने 9 सितम्बर 2016 से किन तीन एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में डाइनेमिक सर्ज प्राइसिंग प्रणाली (Dynamic Surge Pricing System) लागू कर दी जिसके कारण यात्रियों को टिकट खरीदने के समय के अनुसार 10 से 50 प्रतिशत तक अधिक पैसा खर्च कर… Read More
  • Exam Material : महत्वपूर्ण दिवस
    छत्तीसगढ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा बहुत से कम्पीटिशन परीक्षा ली जाती है । जिनमें भारत देश, विश्व, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के महत्वपुर्ण दिवस के बारे एक प्रश्न जरुर पुछा जाता है या जोडी मिलान करने के लिए भी दे दिया जाता है। अगर ध्यान में रखा जाए तो&… Read More
Load comments

No comments:

Post a Comment