1) पिछले वर्ष राष्ट्रीय सैम्पल सर्वे कार्यालय (NSSO) द्वारा एकत्र किए गए राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों की स्वच्छता से सम्बन्धित आंकड़ों के अनुसार देश का सबसे स्वच्छ राज्य कौन सा है? – सिक्किम (Sikkim)
विस्तार: राष्ट्रीय सैम्पल सर्वे कार्यालय (National Sample Survey Office – NSSO) द्वारा मई-जून 2015 के दौरान देश के गाँवों के परिवारों से स्वच्छता सम्बन्धित आंकड़े एकत्रित किए गए थे। इस आंकड़ों में ग्रामीणों की स्वच्छ शौचालयों (पारिवारिक अथवा सामुदायिक) तक पहुँच के आधार पर राज्यों को प्रतिशत में अंक प्रदान किए गए थे।
– इन्हीं आंकड़ों को 8 सितम्बर 2016 को केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने जारी किया। इनके अनुसार सिक्किम (Sikkim) को 100% में से सर्वाधिक 98.2% अंक हासिल हुए हैं तथा यह राज्य देश के सबसे स्वच्छ राज्य के रूप में सामने आया है। इसके बाद 96.4% अंकों के साथ केरल का स्थान है। सबसे स्वच्छ 10 राज्यों में शामिल अन्य राज्य हैं – (क्रमश:) मिजोरम, हिमाचल प्रदेश, नागालैण्ड, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखण्ड, मणिपुर और मेघालय।
– वहीं झारखण्ड (Jharkhand) सबसे कम अंक हासिल कर सबसे निचले पायदान पर है। निचले पायदान पर शामिल अन्य राज्य हैं – ओडीशा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, तमिलनाडु, कर्नाटक तथा जम्मू व कश्मीर।
…………………………………………………………….
2) केन्द्रीय ग्रामीण विकास, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा 8 सितम्बर 2016 को जारी आंकड़ों के अनुसार “पहाड़ों” तथा मैदानों” की श्रेणी में देश के सबसे स्वच्छ जिले (Cleanest Districts) कौन से हैं? – मण्डी (पहाड़ों में) और सिंधुदुर्ग (मैदानों में)
विस्तार: केन्द्र सरकार ने मई 2016 के दौरान शुरू किए गए ग्रामीण स्वच्छ सर्वेक्षण (Gramin Swachh Survekshan) के अंतर्गत देश के 22 पहाड़ी जिलों तथा 53 मैदानी जिलों में स्वच्छता की समीक्षा की थी। इस सम्बन्ध में उसी सर्वेक्षण के 8 सितम्बर 2016 को जारी परिणामों में पहाड़ों में जहाँ हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) का मण्डी (Mandi) देश का सबसे स्वच्छ जिला है वहीं मैदानों में यह गौरव कर्नाटक (Karnataka) के सिंधुदुर्ग (Sindhudurg) को हासिल हुआ है।
– उल्लेखनीय है कि पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय ने भारतीय गुणवत्ता परिषद (Quality Council of India – QCI) को यह समीक्षा करने की जिम्मेदारी दी थी। प्रत्येक जिले को कुल चार मापदण्डों पर कसौटी पर मापा गया। इसमें सर्वाधिक अंक जिलावासियों को स्वच्छ शौचालयों तथा स्वच्छ जल की उपलब्धता के लिए प्रदान किए गए।
…………………………………………………………….
3) कौन सा बैंक 8 सितम्बर 2016 को देश का पहला बैंक हो गया जिसने अपनी 200 से अधिक व्यावसायिक प्रक्रियाओं में “सॉफ्टवेयर-आधारित रोबोट्स” (‘software robots’) का इस्तेमाल शुरू कर दिया है? –
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
विस्तार: देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने 8 सितम्बर 2016 को घोषणा की कि उसने बिल्कुल मानव के तरीके से कार्य करने वाले “सॉफ्टवेयर-आधारित रोबोट्स” (‘software robots’) का इस्तेमाल अपनी 200 से अधिक व्यावसायिक प्रक्रियाओं (business processes) में करना शुरू कर दिया है तथा बैंकिंग क्षेत्र में ऐसा करने वाला देश का पहला बैंक बन गया है। इन रोबोट्स के इस्तेमाल से बैंक ने अपने ग्राहकों को प्रदान किए जाने वाले रिस्पॉन्स समय (response time) में 60% तक की कमी भी दर्ज कर ली है।
– ICICI बैंक ने दावा किया कि उसने “सॉफ्टवेयर-आधारित रोबोट्स” को अपनी प्रक्रियाओं में तैनात करने से पूर्व समस्त प्रक्रियाओं की री-इंजीनियरिंग की है। बैंक अपने इस कदम को अपने लिए एक बड़ी उपलब्ध मान रहा है क्योंकि इसके चलते बैंक दुनिया के कुछ मुट्ठी भर उपक्रमों में शामिल हो गया है जिन्होंने उच्च तकनीक वाली रोबोटिक्स का इस्तेमाल इस क्षेत्र में किया है।
– बैंक ने यह दावा भी किया कि इसके चलते बैंक की कार्यकुशलता (efficiency) तथा उत्पादकता (productivity) में वृद्धि हुई है क्योंकि बैंकिंग लेन-देन में रोबोटिक्स के इस्तेमाल से उसकी परिशुद्धता (accuracy) में 100% की वृद्धि हुई है।
…………………………………………………………….
4) केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने 9 सितम्बर 2016 को दिए अपने निर्देश में सैमसंग (Smasung) के किस स्मार्टफोन (smartphone) को भारत में विमानों पर ले जाने पर सीमित प्रतिबन्ध लगा दिया? – सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 (Samsung Galaxy Note 7)
विस्तार: केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 9 सितम्बर 2016 को एयरलाइन कम्पनियों तथा यात्रियों को दी सलाह में कहा कि वे सुनिश्चित करें की सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 (Samsung Galaxy Note 7) नामक स्मार्टफोन को फ्लाइट में ले जाने के दौरान न तो ऑन किया जाय तथा न ही उसे चार्ज किया जाय। यात्रियों को इस फोन को सिर्फ ऑफ-मोड (off-mode) में अपने हैण्ड-बैगेज में ले जाने की अनुमति होगी।
– यात्रियों को यह निर्देश भी दिया गया कि वे इस फोन को अपने चैक्ड-इन (checked-in) सामान में भी न रखें।
– उल्लेखनीय है कि इस फोन की बैट्री में आग लगने तथा विस्फोट होने की तमाम घटनाओं के बाद एक दिन पूर्व ही अमेरिकी विमानन नियामक संस्था US regulator Federal Aviation Administration (FAA) ने इस फोन के फ्लाइट में उपयोग पर सीमित प्रतिबन्ध लगा दिया था। इसके बाद भारत सरकार ने ये निर्देश जारी किए।
– इस स्मार्टफोन को सैमसंग ने 19 अगस्त 2016 को ही लाँच किया था तथा अब तक लगभग 25 लाख फोन्स की आपूर्ति कम्पनी कर चुकी है।
…………………………………………………………….
5) ब्रिटेन (Britain) के कॉरपोरेट इतिहास के सबसे बड़े जुर्माना दावे (damages claim) के तहत किस वैश्विक वित्तीय उपक्रम के खिलाफ 19 अरब डॉलर ($19 billion) का जुर्माना दावा 8 सितम्बर 2016 को दायर किया गया? –
मास्टरकार्ड (MasterCard)
विस्तार: 8 सितम्बर 2016 को Competition Appeal Tribunal में दायर एक दावे में ब्रिटेन के पूर्व मुख्य वित्तीय सेवा लोकपाल (chief financial services ombudsman) वॉल्टर मेरिक्स (Walter Merricks) ने वैश्विक कार्ड भुगतान कम्पनी मास्टरकार्ड (MasterCard) पर आरोप लगाया कि उसने खरीददारी के दौरान क्रेडिट तथा डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर ग्राहकों से अपेक्षित से अधिक शुल्कों की वसूली की।
– कम्पनी पर लगाए गए आरोपों के अनुसार उसने 1992 से लेकर 2008 के बीच कुल 16 वर्ष तक अधिक शुल्क वसूलने का सिलसिला कायम रखा।
– उल्लेखनीय है वॉल्टर मेरिक्स वर्ष 2009 तक कुल 10 वर्ष के लिए ब्रिटेन के पूर्व मुख्य वित्तीय सेवा लोकपाल पद पर तैनात थे तथा इस दौरान उन्होंने वित्तीय सेवाओं से सम्बन्धित तमाम मामलों का निपटारा किया था।
…………………………………………………………….
6) किस खिलाड़ी ने दुनिया की न. 1 महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स (Serena Williams) को 8 सितम्बर 2016 को यूएस ओपन (US Open) के महिला एकल सेमीफाइनल में पराजित कर जीवन में पहली बार किसी टेनिस ग्राण्ड स्लैम प्रतियोगिता के फाइनल में स्थान बनाने में सफलता हासिल की? – कैरोलीना लिस्कोवा (Karolina Pliskova)
विस्तार: चेक गणराज्य (Czech Republic) की कैरोलीना लिस्कोवा (Karolina Pliskova) उस समय चर्चा में आ गईं जब उन्होंने US Open के महिला एकल सेमीफाइनल में दिग्गज खिलाड़ी व न. 1 अमेरिका की सेरेना विलियम्स (Serena Williams) को 6-2, 7-6 (7-5) से पराजित कर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया। इस हार से जहाँ सेरेना विलियम्स के 23 ग्राण्ड स्लैम रिकॉर्ड को हासिल करने का अरमान टूट गया वहीं उन्हें न. 1 स्थान से भी हाथ धोना पड़ा।
– वहीं इस जीत के साथ कैरोलीना लिस्कोवा किसी टेनिस ग्राण्ड स्लैम के फाइनल में पहली बार पहुँचने में सफल हुई। उल्लेखनीय है कि पिछले साल (2015) में भी सेरेना विलियम्स इटली की लगभग अंजान सी खिलाड़ी रॉबर्टा विंची (Roberta Vinci) से सेमीफाइनल में ही हारीं थीं।
…………………………………………………………….
Author :- Anand Upadhyay
No comments:
Post a Comment