Current Affairs : 08 Sept. 2016

September 9, 2016    

1) भारतीय रेल (Indian Railway) ने 9 सितम्बर 2016 से किन तीन एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में डाइनेमिक सर्ज प्राइसिंग प्रणाली (Dynamic Surge Pricing System) लागू कर दी जिसके कारण यात्रियों को टिकट खरीदने के समय के अनुसार 10 से 50 प्रतिशत तक अधिक पैसा खर्च करना पड़ेगा? – राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस और दूरंतो एक्सप्रेस

विस्तार: भारतीय रेल ने अपनी तीन रेलगाड़ियों – राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express), शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) और दूरंतो एक्सप्रेस (Duronto Express) में डाइनेमिक सर्ज प्राइसिंग प्रणाली (लचीली किराया प्रणाली) 9 सितम्बर 2016 से प्रभावी कर दी। इस प्रणाली को परीक्षण के तौर पर इन तीन ट्रेनों की वातानुकूलित (AC) व कुर्सी यान (Chair Car) श्रेणियों के अलावा तथा दूरंतो की शयनयान (Sleeper) श्रेणी में लागू किया गया है। उल्लेखनीय है कि किराया की यह प्रणाली विमान कम्पनियों द्वारा लागू डाइनेमिक सर्ज प्राइसिंग प्रणाली के जैसी है।
– डाइनेमिक सर्ज प्राइसिंग प्रणाली के तहत प्रारंभिक 10% सीटों को मूल किराए पर उपलब्ध कराया जायेगा तथा इसके बाद प्रत्येक 10% अगली सीटों के लिए 10% किराए की वृद्धि की जायेगी। यह वृद्धि अधिकतम 50% तक होगी।
– लेकिन वातानुकूलित प्रथम (First AC) श्रेणी तथा एक्ज़िक्यूटिव श्रेणी (Executive Class) को इस व्यवस्था से अलग रखा गया है क्योंकि रेलवे का मानना है कि इन श्रेणियों के किराए पहले से ही प्रीमियम श्रेणी के हैं। लेकिन पहले से जारी टिकटों पर 9 सितम्बर 2016 से यह किराया वृद्धि लागू नहीं होगी। माना जा रहा है कि डाइनेमिक सर्ज प्राइसिंग प्रणाली से भारतीय रेल को 500 करोड़ सालाना किराए की अतिरिक्त प्राप्ति होगी।
……………………………………………………………………

2) इसरो (ISRO) द्वारा 8 सितम्बर 2016 को श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किए गए उन्नत मौसम उपग्रह (advanced weather satellite) का क्या नाम है जिसको GSLV-F05 नामक रॉकेट से उसकी अपेक्षित कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया गया? – इनसैट-3डीआर (INSAT-3DR)

विस्तार: इनसैट-3डीआर (INSAT-3DR) भारत के तीसरे विशिष्ट मौसमी उपग्रह (third exclusive meteorological satellite) का नाम है तथा इसका सफल प्रक्षेपण 8 सितम्बर 2016 को आन्ध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के श्रीहरिकोटा (Sriharikota) स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र (Satish Dhawan Space Centre) से सायं 4:50 पर किया गया। कुछ समय बाद यह उपग्रह अपनी अपेक्षित कक्षा में स्थापित हो गया।
– INSAT-3DR में एक इमेजर (imager) तथा दो ट्रांसपोण्डर (transponder) लगे हुए हैं तथा यह देश के पूर्व में प्रक्षेपित मौसम उपग्रहों द्वारा प्रदत्त सेवाओं का भार ग्रहण कर मौसमी जानकारी प्रदान करने में नई क्षमता का संवर्द्धन करेगा।
– इस उपग्रह के साथ देश में अब मौसम की भविष्यवाणी करने के लिए कुल तीन विशिष्ट मौसम उपग्रह हो गए हैं – कल्पना-1, इनसैट-3D और इनसैट-3DR।
– उल्लेखनीय है कि यह स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रायोजेनिक इंजन सीई-7.5 (CE-7.5) की चौथी उड़ान थी। लेकिन इनमें से तीन उड़ाने प्रायोगिक (developmental) उड़ानें थीं इसलिए यह स्वदेशी इंजन के साथ GSLV (Geosynchronous Satellite Launch Vehicle) का पहला पूर्ण परिचालन (operational) प्रक्षेपण था।
……………………………………………………………………

3) असम (Assam) के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) ने 8 सितम्बर 2016 को माजुली (Majuli) को राज्य का नया जिला (new District) घोषित कर दिया। इस घोषणा का क्या विशेष महत्व है? – इस घोषणा के बाद माजुली देश का पहला द्वीप जिला बन गया

विस्तार: ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmaputra River) के बीच स्थित लगभग 400 वर्ग किमी. क्षेत्र में फैला माजुली (Majuli) असम का नया जिला बनने के साथ ही देश का पहला द्वीप जिला (First Island District of India) भी बन गया। यह असम राज्य का 35वाँ जिला बना।
– उल्लेखनीय है कि माजुली को एक उप-डिवीज़न से तरक्की कर जिला बनाने का निर्णय असम की नवगठित सोनोवाल सरकार का 24 मई 2016 को लिए गए कुछ पहले निर्णयों में से एक था।
– माजुली, जिसे असम की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में जाना जाता है, एक द्वीप के रूप में हालांकि अपना अस्तित्व बचाने की लड़ाई भी लड़ रहा है क्योंकि ब्रह्मपुत्र नदी ने इसके बहुत बड़े भू-भाग को बहा कर समाप्त कर दिया है।
– अभी हाल ही में माजुली उस समय चर्चा में आया था जब गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) ने इसे ब्राज़ील (Brazil) के मराजो द्वीप (Marajo Island) के स्थान पर विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप (World’s largest river island) घोषित किया था।
……………………………………………………………………

4) वर्ष 2016 का आसियान शिखर सम्मेलन (ASEAN Summit) 8 सितम्बर 2016 को समाप्त हो गया। इस सम्मेलन का आयोजन किस स्थान पर किया गया? – वियनतियाने (लाओस)

विस्तार: दक्षिणपूर्व एशियाई देशों के संगठन आसियान (ASEAN – Association of Southeast Asian Nations) का वर्ष 2016 का शिखर सम्मेलन 6 से 8 सितम्बर 2016 के बीच लाओस (Laos) की राजधानी वियनतियाने (Vientiane) में आयोजित किया गया।
– इस शिखर सम्मेलन की पृष्ठभूमि में ही पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (East Asia Summit) का आयोजन भी इन्हीं तिथियों में यहीं किया गया। अमेरिका तथा चीन के नेतृत्व में हुए इस शिखर सम्मेलन में आसियान के सभी सदस्य देशों के अलावा 6 देश शामिल हुए – रूस, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैण्ड। इस सम्मेलन में भारत का नेतृत्व नरेन्द्र मोदी ने किया। इसके अलावा इसी दौरान भारत-आसियान सम्मेलन (India-ASEAN Summit) भी आयोजित हुआ जिसे ASEAN शिखर सम्मेलन के दौरान आयोजित किया जाता है।
– उल्लेखनीय है कि एशिया शिखर सम्मेलन का आयोजन भी ASEAN सम्मेलन के बाद आयोजित करने की परंपरा है।
– ASEAN तथा एशिया शिखर शिखर सम्मेलनों में इस बार चीन की इस क्षेत्र में कूटनीतिक, आर्थिक तथा सैन्य प्रभाव बढ़ाने का मुद्दे छाया रहा तथा अधिकांश: देशों ने इस पर अपनी चिंता व्यक्त की।
……………………………………………………………………

5) इंटरनेट ऑफ थिंग्स (Internet of Things – IoT) इण्डिया कांग्रेस का पहला संस्करण 7 सितम्बर 2016 को भारत के किस शहर में शुरू हुआ? – बेंगलूरु (Bengaluru)

विस्तार: 3-दिवसीय इंटरनेट ऑफ थिंग्स इण्डिया कांग्रेस 2016 (IoT India Congress 2016) का उद्घाटन केन्द्रीय आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बेंगलूरु में 7 सितम्बर 2016 को किया। अपने तरह के देश के इस पहले सम्मेलन में देश में इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) के कार्यान्वयन से सम्बन्धित समस्त पक्षों व भागीदारों ने अपनी प्रतिभागिता की।
– इस सम्मेलन में इंटरनेट ऑफ थिंग्स में संलग्न उपक्रम जैसे हार्डवेयर, सॉफ्टेवेयर, पोर्टेबल, सेंसर, आदि व्यवसाय में कार्यरत कम्पनियाँ तथा इस क्षेत्र के नियामक पक्ष, प्रशिक्षण कम्पनियाँ, निवेशक, आदि शामिल हुए।
– उल्लेखनीय है कि इंटरनेट ऑफ थिंग्स में नेटवर्कों द्वारा डेटा एकत्र करने व एक्सचेंज करने में संलग्न तमाम पक्षों को एकीकृत किया जाता है।
……………………………………………………………………

Author : Anand Upadhyay

Let's block ads! (Why?)

cgpsc news chhattisgarh.
Current Affairs : 08 Sept. 2016 4.5 5 Yateendra sahu September 9, 2016 1) भारतीय रेल (Indian Railway) ने 9 सितम्बर 2016 से किन तीन एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में डाइनेमिक सर्ज प्राइसिंग प्रणाली (Dynamic Surge Pricing...


Related Post:

  • सामान्य ज्ञान Super 100 Fact GK
    1.किस क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए शांति स्वरुप पुरस्कार दिया जाता है ? -विज्ञान एवं प्रोधोगिकी 2.हिंदी में लिखी गयी प्रसिद्ध पुस्तक ‘रागदरबारी’ किसने लिखी है? -श्री लाल शुक्ल 3.विलास वस्तुओं में क्रय के लिए बैंकों द्वारा किस प्रकार का ऋण दिया जाता… Read More
  • कामयाब बनिए – अपने लिए , अपनों के लिए
    किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले के सामने ढ़ेरों सवाल , चिंताएं और आशंकाएं  होती हैं जिनके जवाब की तलाश में वह इधर-उधर बात करता है या पूछता है। इस जद्दोजहद में वह आशा और निराशा के आयामों में झूलता रहता है। मेरी आज ऐसे सभी साथियों से एक… Read More
  • सफ़लता पर महान लोगों के विचार
    “Put your positive thoughts honestly and untiringly into actions and you don’t have to strive for the success, you will be inundated by it.” – Anonymous “अपने सकारात्मक विचारों को ईमानदारी और बिना थके हुए कार्यों में लगाए और आपको सफलता के लिए प्रयास… Read More
  • भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान – मुख्य तथ्य
    1. भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गई थी? – 1905 में  2. ‘मेट्रो पुरुष’ उपनाम से कौन प्रसिद्ध हैं? – इंजीनियर श्रीधरन 3. भारत में सर्वप्रथम रेल का शुभारंभ किसने किया था? – लॉर्ड डलहौजी ने  4. भारत में कुल रेलमार्ग क… Read More
  • 7 आदतें जो आपको बनाऐंगी Super Successfull
    आपकी ज़िन्दगी बस यूँ ही नहीं घट जाती. चाहे आप जानते हों या नहीं , ये आप ही के द्वारा डिजाईन की जाती है. आखिरकार आप ही अपने विकल्प चुनते हैं. आप खुशियाँ चुनते हैं . आप दुःख चुनते हैं.आप निश्चितता चुनते हैं. आप अपनी अनिश्चितता चुनते हैं. आप अपनी सफलत… Read More
Load comments

No comments:

Post a Comment