राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी आठ सितम्बर को करेंगे सम्मानित
साक्षरता के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को एक बार फिर सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में इस महीने की आठ तारीख को आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ के राज्य साक्षरता मिशन को साक्षर भारत राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर साक्षरता अभियान में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए राष्ट्रपति के हाथों राज्य के आदिवासी बहुल सरगुजा जिले को और इस अभियान में अकादमिक समर्थन देने वाली संस्था राज्य संसाधन केन्द्र रायपुर को भी सम्मानित किया जाएगा। राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि नई दिल्ली में होने वाले सम्मान समारोह में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावडे़कर सहित राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी और यूनेस्को के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप ने छत्तीसगढ़ को वर्ष 2016 के साक्षर भारत राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित होने पर प्रदेशवासियों को और साक्षरता अभियान से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री और स्कूल शिक्षा मंत्री ने सरगुजा जिले को और राज्य संसाधन केन्द्र रायपुर को भी इस उपलब्धि के लिए साधुवाद दिया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य को वर्ष 2013 में भी साक्षर भारत राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने का गौरव मिला था। यह पुरस्कार पूरे देश से एक राज्य तथा दो जिलों और तीन ग्राम पंचायतों को दिया जाता है। छत्तीसगढ़ में साक्षर भारत अभियान के तहत 27 में से 23 जिलों में 33 लाख असाक्षरों को चिन्हांकित कर अब तक लगभग 28 लाख लोगों को साक्षर बनाया जा चुका है।
Source :- DPRCG
cgpsc news chhattisgarh.
No comments:
Post a Comment