छत्तीसगढ़ को एक बार फिर साक्षरता का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार

September 5, 2016    

राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी आठ सितम्बर को करेंगे सम्मानित

साक्षरता के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को एक बार फिर सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में इस महीने की आठ तारीख को आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ के राज्य साक्षरता मिशन को साक्षर भारत राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर साक्षरता अभियान में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए राष्ट्रपति के हाथों राज्य के आदिवासी बहुल सरगुजा जिले को और इस अभियान में अकादमिक समर्थन देने वाली संस्था राज्य संसाधन केन्द्र रायपुर को भी सम्मानित किया जाएगा। राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि नई दिल्ली में होने वाले सम्मान समारोह में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावडे़कर सहित राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी और यूनेस्को के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप ने छत्तीसगढ़ को वर्ष 2016 के साक्षर भारत राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित होने पर प्रदेशवासियों को और साक्षरता अभियान से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री और स्कूल शिक्षा मंत्री ने सरगुजा जिले को और राज्य संसाधन केन्द्र रायपुर को भी इस उपलब्धि के लिए साधुवाद दिया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य को वर्ष 2013 में भी साक्षर भारत राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने का गौरव मिला था। यह पुरस्कार पूरे देश से एक राज्य तथा दो जिलों और तीन ग्राम पंचायतों को दिया जाता है। छत्तीसगढ़ में साक्षर भारत अभियान के तहत 27 में से 23 जिलों में 33 लाख असाक्षरों को चिन्हांकित कर अब तक लगभग 28 लाख लोगों को साक्षर बनाया जा चुका है।

Source :- DPRCG

Let's block ads! (Why?)

cgpsc news chhattisgarh.
छत्तीसगढ़ को एक बार फिर साक्षरता का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार 4.5 5 Yateendra sahu September 5, 2016 राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी आठ सितम्बर को करेंगे सम्मानित साक्षरता के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को एक बार फिर सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से ...


Related Post:

  • Computer – Super 100 Facts GK
    101. पेज पर कितने मार्जिन होते हैं? – चार  102. एक डिजिटल वाच में किस तरह का कंप्यूटर हो सकता है? – इम्बेडेड कंप्यूटर  103. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का संयोजन है जो कंप्यूटिंग डिवाइसेज के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान क… Read More

  • [unable to retrieve full-text content] cgpsc news chhattisgarh. … Read More
  • Computer – Super 100 Facts GK
    1. सेविंग की प्रक्रिया है – मेमोरी से स्टोरेज माध्यम तक दस्तावेज कॉपी करना  2. डाइरेक्टरी के अंदर की डाइरेक्टरी को कहा जाता है – सब डाइरेक्टरी  3. C.A.D. का तात्पर्य है – कंप्यूटर एडेड डिजाइन  4. ओरेकल है –&nb… Read More
  • क्या कोचिंग संस्थान के बिना भी PSC में सफल हो सकते हैं ?
    आज के ग्रामीण और सामान्य परिस्थितियों वाले छात्रों के मन में केवल एक ही सवाल रहता है कि क्या बिना कोचिंग की मदद लिए भी DC बन सकते हैं ? तो हाँ बिलकुल आप बन सकते हो … कोई कोचिंग संस्थान छात्रों को DC बनाता नहीं है बल्कि सिर्फ उनका काम आसान कर देता है… Read More
  • इतिहास – Super 100 Facts GK
    1. मांडा किस नदी के किनारे स्थित था? – चेनाब 2. सिन्धु घाटी स्थल कालीबंगन किस प्रदेश में है? – राजस्थान में 3. सिन्धु घाटी के लोग किसमें विश्वास करते थे?–मातृशक्ति में 4. प्राचीनतम विवाह संस्कार का वर्णन करने वाला ‘विवाह सूक्त’ किसमें पाया जाता है? … Read More
Load comments

No comments:

Post a Comment