Current Affairs : 30 Aug 2016

September 1, 2016    

I.                   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने 30 अगस्त 2016 को गुजरात (Gujarat) में किस विशाल सिंचाई परियोजना (Irrigation Project) का उद्घाटन किया जिसके द्वारा राज्य के सूखे सौराष्ट्र (Saurashtra) क्षेत्र की जल की कमी की समस्याओं को हल करने का प्रयास किया जायेगा? – सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण इरिगेशन (SAUNI) परियोजना

विस्तार: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण इरिगेशन (SAUNI) परियोजना के प्रथम चरण का उद्घाटन गुजरात के सनोसरा (Sanosara) में 30 अगस्त 2016 को किया। इस महात्वाकांक्षी परियोजना की परिकल्पना नरेन्द्र मोदी ने ही तब तैयार की थे जब वे राज्य के मुख्यमंत्री थे। इसके द्वारा मुख्यत: राज्य के सूखाग्रस्त सौराष्ट्र (Saurashtra) क्षेत्र की जल समस्या को सुलझाने का खाका तैयार किया गया है।

– इस परियोजना पर काम वर्ष 2012 में शुरू किया गया था। Rs. 12,000 करोड़ की इस परियोजना के तहत सरदार सरोवर बाँध (Sardar Sarovar Dam) के अधिक (excess) जल को सौराष्ट्र के 115 छोटे बांधों में पहुँचाने का प्रयास किया जायेगा।

– परियोजना के पहले चरण में जामनगर, राजकोट और मोरबी के 10 बांधों को सरदार सरोवर बाँध के जल से भरा जायेगा। दावा किया जा रहा है कि इस परियोजना के पूरा हो जाने पर क्षेत्र की लगभग 10,22,589 एकड़ कृषि भूमि को लाभ हासिल हो सकेगा।

II.               केन्द्र सरकार ने गैर-कृषि क्षेत्र के अकुशल श्रमिकों (unskilled workers) के न्यूनतम दैनिक वेतन को बढ़ाकर कितना करने की घोषणा 30 अगस्त 2016 को की? – रु. 350

विस्तार: केन्द्र सरकार ने केन्द्र में रखे जाने वाले गैर-कृषि क्षेत्र (non-farm sector) के अकुशल श्रमिकों (unskilled workers) के दैनिक वेतन (मजदूरी) को वर्तमान 246 रुपए प्रति दिन से बढ़ाकर 350 रुपए प्रतिदिन करने की घोषणा 30 अगस्त 2016 को की।

– मजदूरी में रु. 104 प्रतिदिन की वृद्धि की घोषणा केन्द्रीय श्रम मंत्री की अध्यक्षता में न्यूनतम वेतन सलाहकार बोर्ड (Minimum Wage Advisory Board) की बैठक के बाद की गई जिसमें केन्द्र सरकार से सम्बद्ध “सी” श्रेणी के कार्यक्षेत्रों में संलग्न श्रमिकों का न्यूनतम वेतन तय किया गया।

– माना जा रहा है कि इस वृद्धि से केन्द्र सरकार ने देश के कुछ श्रमिक संगठनों द्वारा 2 सितम्बर 2016 को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल की धार को कुंद करने की कोशिश भी की है।

III.            यूरोपीय संघ (European Union) की एक वाणिज्यिक समिति ने दिग्गज अमेरिकी कंपनी एप्पल (Apple Inc.) पर गलत तरीके से टैक्स-लाभ हासिल करने का आरोप लगाकर 30 अगस्त 2016 को उसपर 14.5 अरब डॉलर ($14.5 billion) जुर्माना लगाने की घोषणा कर दी। किस यूरोपीय देश के माध्यम से एप्पल को यह टैक्स-लाभ हासिल होने का आरोप लगाया गया है? – आयरलैण्ड (Ireland)

विस्तार: यूरोपीय संघ (EU) की कम्पटीशन कमिशनर मार्गेरेथ वेस्टागेर (Margrethe Vestager) ने 30 अगस्त 2016 को घोषणा की आयरलैण्ड (Ireland) द्वारा एप्पल को अवैध तरीके से टैक्स-लाभ प्रदान करने के आरोप सही पाए गए हैं जिसके कारण उसने अन्य कम्पनियों के मुकाबले कम टैक्स का भुगतान किया है। एप्पल जहाँ वर्ष 2003 में अपने कॉर्पोरेट लाभ का 1% हिस्सा टैक्स के रूप में चुकाती थी वहीं इस टैक्स-लाभ के कारण 2014 आते-आते वह अपने लाभ का मात्र 0.005% टैक्स के रूप में चुकाने लगी।

– 14.5 अरब डॉलर (लगभग 13 अरब यूरो) का यह जुर्माना यूरोपीय संघ द्वारा किसी कम्पनी पर लगाया गया सबसे बड़ा जुर्माना है। उल्लेखनीय है कि संघ ने ऐसे लाभ पहुँचाने वाले सौदों पर लगाम लगाने का अभियान पिछले तीन वर्षों से छेड़ रखा है।

– हालांकि एप्पल तथा आयरिश सरकार ने यूरोपीय संघ के इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है। एप्पल ने कहा कि वह इस फैसले को चुनौती देगा तथा उसे विश्वास है कि इसे खारिज कर दिया जायेगा।

IV.             भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त (Yogeshwar Dutt) को वर्ष 2012 के लंदन ऑलम्पिक (London Olympics) खेलों में मिले काँस्य पदक (Bronze medal) के स्थान पर रजत पदक (Silver medal) प्रदान करने की घोषणा 30 अगस्त 2016 को की गई क्योंकि एक रूसी पहलवान प्रतिबन्धित ड्रग्स सेवन का दोषी पाया गया है। इस रूसी पहलवान का क्या नाम है जो दिवंगत भी हो चुका है? – बेसिक कुदुखोव (Besik Kudukhov)

विस्तार: बेसिक कुदुखोव (Besik Kudukhov) ने वर्ष 2012 के लंदन ऑलम्पिक खेलों में 60 Kg फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा का रजत पदक हासिल किया था। लेकिन अब यह सिद्ध हो चुका है कि उन्होंने प्रतिबन्धित ड्रग्स का सेवन किया था इसलिए उनसे उनका रजत पदक वापस ले लिया जायेगा। वहीं इस स्पर्धा में काँस्य पदक हासिल करने वाले भारत के पहलवान योगेश्वर दत्त को अब रजत पदक प्रदान किया जायेगा।

– उल्लेखनीय है कि कुदुखोव ने योगेश्वर को हराकर बाद में फाइनल में जगह बना ली थी। लेकिन फाइनल में हारकर उन्हें रजत पदक से संतुष्ट रहना पड़ा था। वर्ष 2013 में एक कार दुर्घटना में कुदुखोव की मृत्यु भी हो गई थी। इसी स्पर्धा का काँस्य पदक अब अमेरिका के कोलमैन स्कॉट (Coleman Scott) को प्रदान किया जायेगा।

– इसके कारण योगेश्वर दत्त पाँचवें ऐसे भारतीय खिलाड़ी हो जायेंगे जिन्हें व्यक्तिगत स्पर्धा का रजत पदक मिला हो। इसके अलावा वे सुशील कुमार के बाद दूसरे भारतीय पहलवान हैं जिन्हें पहलवानी में रजत पदक मिला हो।

V.                इंग्लैण्ड (England) ने एक-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) क्रिकेट मैचों के इतिहास का सर्वाधिक स्कोर 30 अगस्त 2016 को खड़ा कर दिया जब उसने पाकिस्तान के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में 3 विकेट पर 444 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। उसने किस देश का रिकॉर्ड एक रन से तोड़ दिया? – श्रीलंका (Sri Lanka)

विस्तार: पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ चल रही एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के तीसरे मैच में ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge) में पहले खेलते हुए इंग्लैण्ड ने 3 विकेट पर 444 रन का विश्व कीर्तिमान बना लिया। उसने श्रीलंका (Sri Lanka) के 9 विकेट पर 443 रन के रिकॉर्ड को एक रन से ध्वस्त कर दिया जो उसने वर्ष 2006 में नीदरलैण्ड्स (Netherlands) के खिलाफ खड़ा किया था।

– इंग्लैण्ड के इस रिकॉर्ड स्कोर में मुख्य भूमिका एलेक्स हेल्स (171 रन), जॉस बटलर (90 नाबाद रन) और जो रूट (95 रन) की रही। बटलर ने मात्र 22 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर इंग्लैण्ड के लिए सबसे तेज एकदिवसीय शतक का कीर्तिमान भी बना दिया।

– इंग्लैण्ड के इस विशाल स्कोर का सामना करते हुए पाकिस्तान मात्र 279 रन बना पाया तथा यह मैच 169 रनों के विशाल अंतर से हार गया तथा उसने ODI श्रृंखला भी इंग्लैण्ड को गँवा दी।

VI.             सुप्रसिद्ध कार ब्राण्ड जीप (Jeep) का भारत में एक बार फिर पदार्पण हुआ जब भारत में इस ब्राण्ड के दो SUV मॉडल 30 अगस्त 2016 को भारत में लाँच कर दिए गए। जीप किस कम्पनी का ब्राण्ड है? –फियेट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स (Fiat Chrysler Automobiles)

विस्तार: फियेट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स (Fiat Chrysler Automobiles – FCA) ने अपने दो सुप्रसिद्ध SUV ब्राण्ड – जीप रेंगलर (Jeep Wrangler) और जीप ग्राण्ड चिरोकी (Jeep Grand Cherokee) को 30 अगस्त को भारत में उतार दिया। इसके साथ जीप (Jeep) ब्राण्ड का भारत में एक बार पुन: पदार्पण हो गया। इन दोनों वाहनों का मूल्य (दिल्ली में एक्स-शोरूम) क्रमश: 71.59 लाभ रुपए तथा 1.12 करोड़ रुपए है।

– इन वाहनों को कम्पनी पूरी तरह से तैयार स्थिति (completely built units) में आयात करेगी तथा इसे पहले तीन स्थानों – अहमदाबाद, दिल्ली और चेन्नई में उपलब्ध कराया जायेगा।

– इसके लिए कम्पनी ने पुणे के पास रंजनगाँव नामक स्थान पर 28 करोड़ डॉलर की कीमत से एक संयंत्र भी स्थापित किया है।

…………………………………………………………

Author – Anand Upadhyay

Let's block ads! (Why?)

cgpsc news chhattisgarh.
Current Affairs : 30 Aug 2016 4.5 5 Yateendra sahu September 1, 2016 I.                   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने 30 अगस्त 2016 को गुजरात (Gujarat) में किस विशाल सिंचाई परियोजना (Irriga...


Related Post:


  • [unable to retrieve full-text content] cgpsc news chhattisgarh. … Read More
  • श्रीमती अल्का सिरोही संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष नियुक्त
    राष्‍ट्रपति महोदय ने संघ लोक सेवा आयोग की सदस्‍य श्रीमती अल्‍का सिरोही की संघ लोक सेवा आयोग के अध्‍यक्ष के पद के दायित्‍वों का निर्वहन करने के लिए नियुक्ति की है। यह नियुक्ति 21 सितंबर, 2016 से प्रभावी होगी। यह नियुक्ति अगले आदेशों तक या 03 जनवरी,… Read More
  • Exam Materials (Essay) : Bio Fuels
    दुनिया की श्रेष्ठतम टेक्नोलॉजी विकसित करने के साथ पेट्रोल पर निर्भरता खत्म करने की तैयारी उत्तराखंड के काशीपुर में बायोइथेनॉल उत्पादन संयंत्र शुरू हो गया है। यह भारत का पहला ऐसा संयंत्र है, जिसकी गिनती दूसरी पीढ़ी के संयंत्रों में होती है। सबसे बड़… Read More
  • Exam Materials – किसान आन्दोलन
    सन 1857 के बाद सम्पुर्ण भारत में आंदोलन की शुरुआत हो गई तब किसान और मजदुर भी अपनी  आवाज बुलंद करने आगे आए। किसानो और मजदुरो पर हो रहे अत्याचार और शोषण का गांधी जी ने भी  विरोध किया। फलस्वरुप कई आंदोलन हुए जैसे – नील विद्रोह, पाबना विद्रो… Read More
  • Current Affairs : 17 & 18 Sept 2016
    1) जम्मू व कश्मीर (J&K) में 18 सितम्बर 2016 को तड़के आतंकियों द्वारा अंजाम दिए गए एक फिदायीन हमले (fidayeen attack) में भारतीय सेना (Indian Army) के 17 जवान मारे गए तथा 19 घायल हो गए। पिछले कुछ समय के इस सबसे गंभीर हमले को कहाँ स्थित सेना कैम्प… Read More
Load comments

No comments:

Post a Comment