श्रीमती अल्का सिरोही संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष नियुक्त

September 19, 2016    

राष्‍ट्रपति महोदय ने संघ लोक सेवा आयोग की सदस्‍य श्रीमती अल्‍का सिरोही की संघ लोक सेवा आयोग के अध्‍यक्ष के पद के दायित्‍वों का निर्वहन करने के लिए नियुक्ति की है।

यह नियुक्ति 21 सितंबर, 2016 से प्रभावी होगी। यह नियुक्ति अगले आदेशों तक या 03 जनवरी, 2017 तक सदस्‍य के रूप में उनके कार्यकाल के पूरे होने तक, जो भी पहले हो, प्रभावी रहेगी।

अध्‍यक्ष का पद 20.09.2016 को श्री दीपक गुप्‍ता के 65 वर्ष की आयु पूरी होने पर पदत्‍याग करने के फलस्‍वरूप रिक्‍त हो जाएगा।

Source : PIB

Let's block ads! (Why?)

cgpsc news chhattisgarh.
श्रीमती अल्का सिरोही संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष नियुक्त 4.5 5 Yateendra sahu September 19, 2016 राष्‍ट्रपति महोदय ने संघ लोक सेवा आयोग की सदस्‍य श्रीमती अल्‍का सिरोही की संघ लोक सेवा आयोग के अध्‍यक्ष के पद के दायित्‍वों का निर्वहन कर...


Related Post:

  • Current Affairs : 27 to 29 September 2016
    1) अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के तहत भारत ने 28 अगस्त 2016 को अपने दो स्क्रैमजेट इंजनों (Scramjet engines) का सफल परीक्षण किया जिसके चलते भविष्य के रॉकेटों में अलग से ऑक्सीज़न का चैम्बर नहीं लगाना होगा। भारत स्क्रैमजेट तकन… Read More
  • Exam Materials : CGPSC/VYAPAM परीक्षा के लिए आंकडे‌ (Data)
    दैनिक भास्कर 31.08.16 के अंक में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में किए गए कार्यों का उल्लेख किया गया है जो कि भविष्य मे होने वाले परीक्षा के लिए उपयोगी सिध्द हो सकता है। निचे के चित्र में उनका डिटेल्स है आप उन्हे सुरक्षित करके रख सकते है। C… Read More
  • CGPSC Mains Exam Notes – पर्यावरण एवं वन संसाधन
    छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के मुख्य परीक्षा हेतु पर्यावरण एवं वन संसाधन से संबंधित नोट्स डाउनलोड करने के लिए लिंक  – पर्यावरण (विज्ञान)   –  Download वन संसाधन (छ०ग० का भुगोल)  – Download Source(Content) :- Rakesh Sao (PSC Academy … Read More
  • Exam Materials – छत्तीसगढ़ में योजनाएं
    छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं – स्मार्ट कार्ड द्वारा स्वास्थ्य बीमा खाद्य सुरक्षा अधिनियम कर्ज माफी सरस्वती सायकल प्रदाय योजना बी०पी०एल० बुक बैक योजना जन-श्री बीमा योजना मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना कृषि हेतु कम ब्याजदर पर ऋण नक्सल … Read More
  • Employment News : 27 August to 02 September 2016
    Read More
Load comments

No comments:

Post a Comment