Current Content: राष्ट्रीय पोषण मिशन (National Nutrition Mission)

August 27, 2016    

  • अप्रैल 2016 को संयुक्त राष्ट्र सभा ने 2016-25 के दशक को पोषण में सक्रियता लाने के लिहाज से महत्वपूर्ण माना है।
  • जुलाई 2016 में ही वित्तमंत्री सहित अन्य मंत्री, वरिष्ठ नौकरशाह एवं गैरसरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि राष्ट्रीय पोषण मिशन के प्रारूप पर मंथन में लग गए है।

    राष्ट्रीय पोषण मिशन की जरूरत क्यों?

  • दस वर्ष पहले जब राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के आँकड़े सामने आए, तो पता लगा कि देश के लगभग आधे बच्चे कुपोषित हैं। हाँलाकि सर्वेक्षण के चैथे भाग में आँकड़े कुछ बेहतर दिखाई दिए, परंतु मंजिल काफी दूर थी।
  • इस दौरान कुपोषण से जूझने के लिए सरकार के पास एक ही विकल्प था- बाल विकास एकीकृत योजना (Integrated Child Development Services Scheme – ICDS)। विश्व के इस सबसे बड़े सामाजिक कार्यक्रम ने पिछले 41 वर्ष में मातृत्व एवं बाल कुपोषण पर विजय नहीं पाई।
  • यूपीए सरकार ने आईसीडीएस को सफल बनाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ाई। एनडीए सरकार ने कुपोषण से निपटने का भार राज्यों पर यह कहकर डाल दिया कि राज्य, चाहे जिस तरह की योजना बनाकर इससे निपटें।
  • कुपोषण की उच्च दर बच्चों में मानसिक एवं शारीरिक विकलांगता के साथ-साथ उनकी उत्पादकता पर भी प्रभाव डालती है। किसी देश में कुपोषित बच्चों का अधिक होना उस देश की आर्थिक प्रगति पर भी प्रभाव डालता है। अनुमान है कि कुपोषण से एशिया के सकल घरेलू उत्पाद पर 11 प्रतिशत का प्रभाव पडे़गा।
  • समस्त विश्व में यह माना गया है कि माँ के गर्भ में आने से लेकर शिशु के दो वर्ष के होने तक यानी 1000 दिन का होने तक, पर्याप्त पोषण न मिलने से अपरिवर्तनीय हानि हो सकती है।
  • कुपोषित गर्भवती माँ एक कुपोषित बच्चे को जन्म देती है। भारत में ऐसे मातृत्व की संख्या अफ्रीका के सहारा प्रांत से भी अधिक है। यह बहुत ही गंभीर स्थिति है।

    कुपोषण से निपटने के लिए समाधान

  • आईसीडीएस में सुधार के साथ पोषण मिशन चलाए जाने की अत्यंत आवश्यकता है। ये केंद्र व राज्य स्तरों पर चलाए जाएं। यही सोचकर सरकार ने भारतीय पोषण मिशन की नींव डाली।
  • सरकार इस मिशन को महाराष्ट्र, गुजरात आदि कई राज्यों में चलाने की इच्छुक है। राज्यों ने इसकी सहमति भी दे दी है। इस मिशन का उद्देश्य स्वास्थ्य, कृषि, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, जल एवं स्वच्छता आदि विभागों के बीच तालमेल बैठाकर कुपोषण को कम करना है।
  • इस मिशन के द्वारा आई सी डी एस की कार्यप्रणाली पर नजर रखी जाएगी। इस तरह के नियंत्रण से आईसीडीएस के दिए गए आंकड़ें की सच्चाई को सुनिश्चित किया जा सकेगा। साथ ही आधुनिक तकनीकों एवं मोबाइल की मदद से प्रत्येक बच्चे के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा सकेगी।

    कुपोषण से निपटने के लिए

  • आंगनवाड़ी को अधिक संक्रिय किया जाए। इसके कार्यकताओं को शिशुओं के 1000 दिन के स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देने के लिए प्रशिक्षित किया जाए। वे गर्भवती महिलाओं एवं रक्त अल्पता से पीड़ित किशोरियों के परिवारों को परामर्श देने में सझम हों। उन्हें पिछड़े परिवारों को यह समझाना आना चाहिए कि कुपोषण का प्रभाव न केवल शरीर बल्कि मस्तिष्क के विकास पर भी पड़ता है।
  • राष्ट्रीय मिशन के माध्यम से विश्वविद्यालयों एवं अनुसंधान केंद्रों में नए अनुसंधान किए जाएं।
  • आंगनवाड़ी, आशा, एसएनएम, सीडीपीओ, सुपरवाइज़र एवं कार्पोरेट क्षेत्र के लोगों का सहयोग लेकर पोषण के क्षेत्र की कार्यक्षमता को बढ़ाया जा सकता है।
  • भारत के लाखों बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए अब राष्ट्रीय पोषण मिशन की अत्यंत आवश्यकता है, जिससे भविष्य में कोई बच्चा डायरिया या निमोनिया से इसलिए न मरे कि उसे दो वर्ष तक की आयु तक उचित पोषण नहीं मिला।

    ‘द टाइम्स आॅफ इंडिया’ में नीरजा चैधरी के लेख पर आधारित।(afeias)

Let's block ads! (Why?)

cgpsc news chhattisgarh.
Current Content: राष्ट्रीय पोषण मिशन (National Nutrition Mission) 4.5 5 Yateendra sahu August 27, 2016 अप्रैल 2016 को संयुक्त राष्ट्र सभा ने 2016-25 के दशक को पोषण में सक्रियता लाने के लिहाज से महत्वपूर्ण माना है। जुलाई 2016 में ही वित्तमंत...


Related Post:

  • Exam Materials : CGPSC/VYAPAM परीक्षा के लिए आंकडे‌ (Data)
    दैनिक भास्कर 31.08.16 के अंक में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में किए गए कार्यों का उल्लेख किया गया है जो कि भविष्य मे होने वाले परीक्षा के लिए उपयोगी सिध्द हो सकता है। निचे के चित्र में उनका डिटेल्स है आप उन्हे सुरक्षित करके रख सकते है। C… Read More
  • CGPSC Mains 2015 – Mathematics Solved Paper
    CGPSC 2015 के प्रश्न पत्र – गणित एवं तार्किक योग्यता का सम्पुर्ण हल डाउनलोड सौ0 – OnlyMaths ( Yogesh Pandey & Noorendra Patel ) CGPSC_2015_maths_ Solved_By_YOGESH & NOORENDRA Current Affairs – समसामियिकी    CGPSC Prelims – … Read More
  • CGPSC Mains Exam Notes – पर्यावरण एवं वन संसाधन
    छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के मुख्य परीक्षा हेतु पर्यावरण एवं वन संसाधन से संबंधित नोट्स डाउनलोड करने के लिए लिंक  – पर्यावरण (विज्ञान)   –  Download वन संसाधन (छ०ग० का भुगोल)  – Download Source(Content) :- Rakesh Sao (PSC Academy … Read More
  • Exam Materials – छत्तीसगढ़ में योजनाएं
    छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं – स्मार्ट कार्ड द्वारा स्वास्थ्य बीमा खाद्य सुरक्षा अधिनियम कर्ज माफी सरस्वती सायकल प्रदाय योजना बी०पी०एल० बुक बैक योजना जन-श्री बीमा योजना मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना कृषि हेतु कम ब्याजदर पर ऋण नक्सल … Read More
  • CGVYAPAM – CGPSC Prelims Exam Practice Set – 2
    “हिन्दुस्तान तलवार के ज़ोर पर जीता गया था।” यह कथन किसका है? – लॉर्ड एलगिन द्वितीय विष्णु के दस अवतारों की जानकारी का स्रोत निम्न में से किस पुराण में है?  –  मत्स्य पुराण किस विदेशी यात्री ने कृष्ण को ‘हेराक्लीज’ कहा? – मेगस्थनीज़ … Read More
Load comments

No comments:

Post a Comment