Important Simple Interest Questions for SSC CHSL Tier-1 2018

January 12, 2018    



Dear students, you know that QUANT is a part of getting points and every chapter is important. Therefore, we are providing 15 questions of quant. Solve all these quizzes every day so that you can improve your accuracy and speed. We also provide lots of quant questions. So you can practice that chapter which takes more time to solve the questions.

प्रिय पाठकों, आप सभी जानते हैं कि संख्याताम्क अभियोग्यता का भाग बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसलिए हम आपको संख्यात्मक अभियोग्यता कि 15 प्रश्नों कि प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. इन सभी प्रश्नोत्तरी को दैनिक रूप से हल कीजिये ताकि आप अपनी गति और सटीकता में वृद्धि कर सकें. हम आपको अन्य कई संख्यात्मक अभियोग्यता के प्रश्न प्रदान करेंगे. ताकि आप पाठ्यक्रम अनुसार उन्हें हल कर पायें.

Q1. A money lender claims to lend money at the rate of 10% per annum simple interest. However, he takes the interest in advance when he lends a sum for one year. At what interest rate does he lend the money actually? 
एक साहूकार 10 प्रतिशत प्रतिवर्ष साधारण ब्याज की दर से धन उधार देता है. हालांकि, यदि वह एक वर्ष के लिए धन उधार देता है, तो ब्याज अग्रिम रूप से लेता है. वास्तव में वह कितने ब्याद दर पर धन उधार देता है? 
(a) 10%
(b) 101/9%
(c) 11%
(d) 111/9%

Q2. A certain sum doubles in 7 years at simple interest. The same sum under the same interest rate will become 4 times in how many years?
साधारण ब्याज दर से कोई राशि 7 वर्ष में दोगुनी हो जाती है. उतनी ही राशि उसी ब्याज दर पर कितने वर्षों में चार गुनी हो जाएगी? 
(a) 14
(b) 28
(c) 21
(d) 10

Q3. On a certain sum the simple interest for 121/2 year is 3/4 of the sum. Then the rate of interest is?
किसी निश्चित राशि पर 121/2 वर्षों का साधारण ब्याज, इस राशि का 3/4  है. ब्याज की दर ज्ञात कीजिए? 
(a) 5% per year
(b) 6% per year
(c) 7% per year
(d) 8% per year

Q4. A man borrows some amount at the rate of 12% per annum at simple interest. After 6 years 8 months, he paid Rs. 720 as an interest. Find the amount borrowed by him?
एक आदमी साधारण ब्याज पर 12% प्रति वर्ष की दर से कुछ राशि उधार लेता है. 6 वर्ष 8 महीने के बाद उसने ब्याज के रूप में 720 रु का भुगतान किया.उसके द्वारा उधार ली गयी राशि ज्ञात कीजिए? 
(a) Rs. 900
(b) Rs. 960
(c) Rs. 920
(d) Rs. 1620

Q5. The discount on a certain sum of money, due at the end of 21/4 years at 22/3% p.a. is Rs. 78. Find the sum?
किसी विशेष राशि पर 21/4  वर्ष के अंत तक, 22/3% वार्षिक दर से छूट 78 रु है, तो देय राशि क्या है?
(a) Rs. 1,278
(b) Rs. 1,300
(c) Rs. 1,378
(d) Rs. 1,400

Q6. If the simple interest on Rs. 1 for 1 month is 1 paisa, then the rate percent per annum will be?
यदि 1रु पर 1 माह का साधारण ब्याज 1 पैसा है तो वार्षिक दर प्रतिशत कितना होगा? 
(a) 10%
(b) 8%
(c) 12%
(d) 6%

Q7. A money lender lends Rs. 400 for 3 years to a person and lends Rs. 500 for 4 years to the other person at the same rate of simple interest. If altogether he receives Rs. 160 as interest, what is the rate of interest per annum?
एक साहूकार एक व्यक्ति को 400 रु , 3 वर्ष के लिए तथा एक अन्य व्यक्ति को 500 रुपये  4 वर्ष के लिए साधारण व्याज की एक ही दर पर उधार देता है. यदि कुल मिलाकर उसे 160रु का ब्याज प्राप्त हो, तो वार्षिक ब्याज की दर क्या होगी?
(a) 5%
(b) 7%
(c) 9%
(d) 10%

Q8. The simple interest on a certain sum of money at the rate of 5% per annum for 8 years is Rs. 840. Rate of interest for which the same amount of interest can be received on the same sum after 5 years is?
किसी धनराशि पर 5% वार्षिक दर से 8 वर्ष का साधारण ब्याज 840 रु है. 5 वर्ष बाद उसी धनराशि पर यदि उतनी ही ब्याज प्राप्त हो तो ब्याज की दर कितनी होगी? 
(a) 7%
(b) 8%
(c) 9%
(d) 10%

Q9. If a sum of money doubles itself in 8 years, then the interest rate in percentage is?
कोई धनराशि 8 वर्ष में स्वयं की दोगुनी हो जाती है तो ब्याज दर (प्रतिशत में) कितनी है?
(a) 81/2%
(b) 10%
(c) 101/2%
(d) 121/2%

Q10. Alipta got some amount of money from her father. In how many years will the ratio of the money and the interest obtained from it be 10:3 at 6% simple interest per annum?
अलिप्ता को उसके पिताजी ने कोई धनराशि दी. कितने वर्षों में 6% साधारण ब्याज की दर से उस धन और उस पर मिलने वाले ब्याज का अनुपात 10:3 हो जायेगा?
(a) 7 years
(b) 3 years
(c) 5 years
(d) 4 years

Q11. For what sum will the simple interest at R% for 2 years will be R?
कितनी राशि पर 2 वर्ष की R% वार्षिक ब्याज की दर से साधारण ब्याज R होगा?
(a) 100/2R
(b) 50
(c) 100/R
(d) 200/R

Q12. The sum of money that will yield Rs. 60 as simple interest at 6% per annum in years for 5 years is
वह राशि क्या होगी जिस पर 5 वर्षों में 6% प्रति वर्ष के दर से 60 रु साधारण ब्याज मिलेगा?
(a) 200
(b) 225
(c) 175
(d) 300

Q13. The rate of simple interest per annum at which a sum of money double itself in 162/3 years is
साधारण ब्याज की वह वार्षिक दर क्या होगी जिससे कोई राशि 162/3  वर्ष में दोगुनी हो जाएगी?
(a) 4%
(b) 5%
(c) 6%
(d) 62/3%

Q14. A sum of 3000 yields an interest of 1080 at 12% per annum simple interest in how many years?
3000 की राशि पर 12% वार्षिक के साधारण ब्याज पर 1080 का ब्याज किसने वर्षों में मिलेगा?
(a) 4 years
(b) 3 years
(c) 5 years
(d) 21/2 years

Q15. In simple interest rate per annum a certain sum amounts to Rs. 5,182 in 2 years and Rs. 5,832 in 3 years. The principal in rupees is?
कोई धन राशि साधारण ब्याज की वार्षिक दर पर 2 वर्ष में 5,832 हो जाती है और 3 वर्ष 5,832 हो जाती है. रु में मूलधन बताइए?
(a) Rs. 2882
(b) Rs. 5000
(c) Rs. 3882
(d) Rs. 4000

You May also like to read:






CRACK SSC CGL 2017


- http://www.sscadda.com/2018/01/simple-interest-questions-for-ssc.html
Important Simple Interest Questions for SSC CHSL Tier-1 2018 4.5 5 Yateendra sahu January 12, 2018 Dear students, you know that QUANT is a part of getting points and every chapter is important. Therefore, we are providing 15 questions...


Related Post:

Load comments

No comments:

Post a Comment