Important Mathematics Questions For RRB Group D/ ALP : 16th August 2018

August 16, 2018    



Dear students, you know that QUANT is a part of getting points and every chapter is important. Therefore, we are providing 10 questions of mathematics. Solve all these quizzes every day so that you can improve your accuracy and speed. We also provide lots of quant questions. So you can practice that chapter which takes more time to solve the questions.

प्रिय पाठकों, आप सभी जानते हैं कि संख्याताम्क अभियोग्यता का भाग बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसलिए हम आपको संख्यात्मक अभियोग्यता कि 10 प्रश्नों कि प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. इन सभी प्रश्नोत्तरी को दैनिक रूप से हल कीजिये ताकि आप अपनी गति और सटीकता में वृद्धि कर सकें. हम आपको अन्य कई संख्यात्मक अभियोग्यता के प्रश्न प्रदान करेंगे. ताकि आप पाठ्यक्रम अनुसार उन्हें हल कर पायें.

Q1. A man has in all Rs. 640 in the denominations of one-rupee, five–rupee and ten–rupee notes. The numbers of each type of notes are equal. What is the total number of notes he has?
एक व्यक्ति के पास एक रुपए, पाँच रुपए और दस रुपए नोट के मूल्य वर्ग में 640 रुपए है। प्रत्येक प्रकार के नोटों की संख्या बराबर है। उसके पास नोटों की कुल संख्या कितनी है?   
(a) 150
(b) 120
(c) 100
(d) 90

Q2. The greatest number, by which 1657 and 2037 are divided to give remainders 6 and 5 respectively, is
सबसे बड़ी संख्या, जो 1657 और 2037 भाग करने पर क्रमशः 6 और 5 शेषफल देते है, वह है  
(a) 127
(b) 133
(c) 235
(d) 305


Q4. If for non-zero, x, x² – 4x – 1 = 0, the value of x²+1/x²  is
यदि शून्य रहित के लिए, x, x² – 4x – 1 = 0 है, x²+1/x²  का मान है 
(a) 4
(b) 10
(c) 12
(d) 18

Q5. 1/(1+√2)+1/(√2+√3)+1/(√3+√4)+ .  .  .  .  .  .  .  .+1/(√99+√100) Is equal to
1/(1+√2)+1/(√2+√3)+1/(√3+√4)+ .  .  .  .  .  .  .  .+1/(√99+√100) बराबर है 
(a) 1
(b) 5
(c) 9
(d) 10

Q6. A and B together can complete a work in 8 days and B and C together in 12 days. All of the three together can complete the work in 6 days. In how much time will A and C together complete the work?
A और B एकसाथ एक कार्य को 8 दिनों में तथा B और C एकसाथ 12 दिनों में कर सकते हैं। सभी तीन एकसाथ कार्य को 6 दिनों में पूरा कर सकते हैं। A और C एकसाथ कार्य को कितने समय में पूरा कर सकते हैं?   
(a) 8 days / दिन
(b) 10 days / दिन
(c) 12 days / दिन
(d) 20 days / दिन

Q7. Nita blends two varieties of tea , one costing Rs. 180 per kg and another costing Rs. 200 per kg in the ratio 5 : 3. If she sells the blended variety at Rs. 210 per kg, then her gain is
नीता दो किस्में की चाय को मिश्रित करती  है ,  पहली का मूल्य 180 रुपए प्रति किलो तथा दूसरी का मूल्य 200 रुपए प्रति किलो,  5 : 3 के अनुपात में है। यदि वह मिली हुई किस्में को 210 रुपए में बेचती है, तो उसका लाभ है-   
(a) 10 percent / प्रतिशत
(b) 11 percent/ प्रतिशत
(c) 12 percent/ प्रतिशत 
(d) 13 percent/ प्रतिशत

Q8. If a manufacturer gains 10 percent, wholesaler 15 percent and retailer 25 percent, then the production cost of an article, whose retail price is Rs. 1,265 is
यदि एक निर्माता को 10 प्रतिशत, थोक व्यापारी 15 प्रतिशत और फुटकर व्यापारी 25 प्रतिशत का लाभ होता है, तो एक वस्तु का उत्पादन मूल्य क्या है, जिसका फुटकर मूल्य 1,265 रुपये है?
(a) Rs. 700
(b) Rs. 750
(c) Rs. 800
(d) Rs. 900

Q9. Partha earns 15 percent on an investment but loses 10 percent on another investment. If the ratio of two investments is 3 : 5, then the combined loss percent is
पार्थ को एक निवेश पर 15 प्रतिशत प्राप्त होता है लेकिन एक अन्य निवेश पर 10 प्रतिशत की हानि होती है। यदि दोनों निवेशों का अनुपात 3 : 5 रुपए है, तो संयुक्त हानि प्रतिशत है-   
(a) 5/4
(b) 4/5
(c) 8/5
(d) 5/8

Q10. A candidate who scores 30 percent fails by 5 marks, while another candidate who scores 40 percent marks gets 10 more than minimum pass marks. The minimum marks required to pass are
एक अभ्यर्थी जो 5 अंकों से अनुत्तीर्ण होकर 30 प्रतिशत प्राप्त करता है, जबकि अन्य अभ्यर्थी जो  40 प्रतिशत अंक प्राप्त करता है, उसे न्यूनतम अंकों से 10 अंक अधिक प्राप्त होते है। उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक है
(a) 50
(b) 70
(c) 100
(d) 150
- https://www.sscadda.com/2018/08/important-mathematics-questions-for-rrbgroupd-alp.html
Important Mathematics Questions For RRB Group D/ ALP : 16th August 2018 4.5 5 Yateendra sahu August 16, 2018 Dear students, you know that QUANT is a part of getting points and every chapter is important.  Therefore, we are prov...


Load comments

No comments:

Post a Comment