Current Affairs : 29 Sept 2016

October 1, 2016    

1) केन्द्र वित्त मंत्रालय ने 29 सितम्बर 2016 को लघु बचत योजनाओं जैसे पीपीएफ (PPF), किसान विकास पत्र (KVP) तथा राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) में अक्टूबर-दिसम्बर 2016 की तिमाही में प्रदान किए जाने वाली ब्याज दर में कितने प्रतिशत कमी करने की घोषणा की? – 0.1%

विस्तार: वित्त मंत्रालय ने लघु बचत योजनाओं (small saving schemes) की ब्याज दर में 0.1% की कमी करने की घोषणा की। यह घोषणा अक्टूबर-दिसम्बर 2016 तिमाही के दौरान लागू रहेगी।

– अत्यंत लोकप्रिय लोक भविष्यनिधि योजना (PPF) की ब्याज दर को वर्तमान 8.1% से घटा कर उक्त तिमाही के लिए 8.0% कर दिया गया है। किसान विकास पत्र (KVP) की ब्याज दर 7.8% से घटा कर 7.7% कर दी गई है। पांच वर्षीय राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) योजना में वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रभावी ब्याज दर 8.5% होगी जबकि अन्य नागरिकों के लिए यह 8.0% होगी।

– वहीं 5-वर्षीय आवर्ती जमा योजना की ब्याज दर अब 7.4% के बजाय 7.3% होगी।

– सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Account) के तहत अक्टूबर-दिसम्बर 2016 तिमाही में मिलने वाली ब्याज दर 7.6% के बजाय 8.5% होगी।

– उल्लेखनीय है कि लघु बजत योजनाओं के लिए अब ब्याज दर प्रत्येक तिमाही के लिए घोषित की जाती है। इसी के तहत केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने अक्टूबर-दिसम्बर 2016 की ब्याज दर 29 सितम्बर 2016 को घोषित की थी।

2) भारत के पूँजी बाजारों की नियामक संस्था सेबी (SEBI) ने 28 सितम्बर 2016 को कमोडिटी बाजार से जुड़ी क्या अहम घोषणा की? – उसने देश के कमोडिटी डिराइवेटिव बाजारों (commodity derivative exchanges) में ऑप्शन (option) ट्रेडिंग की अनुमति प्रदान कर दी

विस्तार: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India – SEBI) ने कमोडिटी डिराइवेटिव बाजारों के लिए एक अहम घोषणा करते हुए 28 सितम्बर 2016 को घोषणा की कि अब से इन बाजारों में ” ऑप्शन्स” (options) ट्रेडिंग करना संभव होगा। अभी तक देश के डिराइवेटिव कमोडिटी बाजारों में एकमात्र उपलब्ध उपागम व्यक्तिगत कमोडिटी पर “फ्यूचर्स” (futures) ट्रेडिंग है।

– अब ये बाजार SEBI की पूर्व अनुमति लेकर ऑप्शन्स ट्रेडिंग कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि SEBI ने यह अहम घोषणा देश की पूर्ववर्ती कमोडिटी बाजार नियामक संस्था फॉर्वर्ड मार्केट्स कमीशन (FMC) के उसके साथ विलय की पहली वर्षगाँठ पर की है।
– SEBI की इस घोषणा को अमली जामा पहनाते हुए केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने उन 91 कमोडोटी उत्पादों की सूची भी जारी कर दी जिनपर कमोडिटी ऑप्शन्स ट्रेडिंग करना संभव होगा। इन उत्पादों में 17 प्रकार की खाद्यान्न तथा दालें, 12 ऑइलसीड (oilseeds) तथा तेल, 12 मसाले, 11 धातुएं, 3 महंगी धातुएं, 4 बागवानी (plantation) उत्पाद तथा 11 ऊर्जा उत्पादन से सम्बन्धित उत्पाद हैं।

3) केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने सितम्बर 2016 के दौरान खेलों से सम्बन्धित मूलभूत संरचना (sports infrastructure) के बारे में क्या अहम घोषणा की? – उसने खेलों से सम्बन्धित मूलभूत संरचना को मूलभूत संरचना (infrastructure) का दर्जा प्रदान किया

विस्तार: देश में खेलों के विकास से जुड़े एक अहम घटनाक्रम में केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने खेलों से सम्बन्धित मूलभूत संरचना को मूलभूत संरचना (Infrastructure) का दर्जा प्रदान करने की घोषणा सितम्बर 2016 के दौरान की। घोषणा के अनुसार स्पोर्ट्स स्टेडियम, स्पोर्ट्स से जुड़ी प्रशिक्षण व अनुसंधान संस्थान तथा खेलों से जुड़ी अन्य विकास गतिविधियों को अब मूलभूत संरचना का दर्जा मिल गया है।

– इसके कारण अब खेलों से सम्बन्धित मूलभूत संरचना के निर्माण तथा विकास के लिए बैंकों तथा वित्तीय संस्थाओं से दीर्घ-अवधि के ऋण (long-term financial support) हासिल होंगे जो अन्य मूलभूत संरचना सम्बन्धी परियोजनाओं के लिए प्रदान किए जाते हैं।

– इससे देश में खेलों के क्षेत्र से सम्बन्धित तमाम परियोजनाओं में निवेश को बढ़ावा मिलेगा तथा खेल व स्वास्थ्यवर्द्धक गतिविधियों को संबल मिलेगा।

– उल्लेखनीय है कि खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय ने अभी कुछ माह पूर्व खेलों से सम्बन्धित मूलभूत संरचना को मूलभूत संरचना का दर्जा प्रदान करने की प्रार्थना केन्द्रीय वित्त मंत्रालय से की थी।

4) साहित्य क्षेत्र से जुड़ा वर्ष 2015 का मूर्तिदेवी सम्मान (Moortidevi Award) 29 सितम्बर 2016 को किसे प्रदान किया गया? – प्रो. कलाकलुरि एनोच (तेलुगु)

विस्तार: तेलुगु (Telugu) भाषा के सुप्रसिद्ध दलित लेखक तथा कवि प्रो. कलाकलुरि एनोच (Prof. Kalakaluri Enoch) को उनकी रचना के लिए वर्ष 2015 का मूर्तिदेवी सम्मान प्रदान किया गया। भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा प्रदान किया जाने वाला यह प्रतिष्ठित साहित्यिक सम्मान उन्हें अपनी कृति “अनंतजीवनम” (‘ Anantajivanam ’) के लिए सुप्रसिद्ध इतिहासकार डॉ. कपिला वात्स्यायन (Dr. Kapila Vatsyayana) द्वारा दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदान किया गया।

– इस वार्षिक पुरस्कार के तहत मूर्तिदेवी की एक प्रतिमा, फलक, शॉल तथा 4 लाख रुपए का चेक प्रदान किया जाता है। इस पुरस्कार के लिए उन कृतियों को चुना जाता है जिसमें भारतीय दर्शन तथा संस्कृति को प्रतिबिम्बित किया जाता है।

5) भारत के किस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को कार्बन उत्सर्जन में उल्लेखनीय कमी लाने के चलते एशिया प्रशांत के पहले कार्बन न्यूट्रल हवाई अड्डे (First carbon neutral airport in Asia-Pacific) का सम्मान सितम्बर 2016 के दौरान मिला? – इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (नई दिल्ली)

विस्तार: कार्बन उपभोग तथा उत्सर्जन में उल्लेखनीय कमी लाने के लिए नई दिल्ली (New Delhi) स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (Indira Gandhi International Airport) एशिया-प्रशांत (Asia-Pacific) क्षेत्र का पहला कार्बन न्यूट्रल हवाई अड्डा (Carbon Neutral Airport) बनकर उभरा है। जीएमआर (GMR) तथा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) द्वारा संचालित इस हवाई अड्डे ने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने की दिशा में तमाम उपाय किए हैं तथा इसी के तहत हवाई अड्डे में 7.84 मेगावॉट का सौर ऊर्जा संयंत्र भी स्थापित किया गया है।

– इस हवाई अड्डे की इस उपलब्धि की घोषणा जहाँ विश्व में हवाई अड्डे को संचालित करने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था ACI ने कुछ समय पूर्व की थी वहीं इससे सम्बन्धित प्रमाणन (Airport Carbon Accreditation certificate) कनाडा के मॉन्ट्रियल (Montreal) में 27 सितम्बर 2016 को आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदान किया गया।

– उल्लेखनीय है कि किसी हवाई अड्डे को कार्बन न्यूट्रल हवाई अड्डा तब घोषित किया जाता है जब यहाँ एक वर्ष के दौरान शुद्ध कार्बन उत्सर्जन (net carbon emission) शून्य (zero) रह जाए, जिसका अर्थ है कि होने वाले कार्बन उत्सर्जन को पूरी तरह से अवशोषित (absorb) कर लिया गया है।
………………………………………………………..

Nirmal Upadhyay Sir

Let's block ads! (Why?)

cgpsc news chhattisgarh.
Current Affairs : 29 Sept 2016 4.5 5 Yateendra sahu October 1, 2016 1) केन्द्र वित्त मंत्रालय ने 29 सितम्बर 2016 को लघु बचत योजनाओं जैसे पीपीएफ (PPF), किसान विकास पत्र (KVP) तथा राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) में...


Related Post:

  • Current Affairs : 01 & 02 Oct 2016
    1) भारत ने 2 अक्टूबर 2016 को पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते (Paris Climate Change Agreement) की अभिपुष्टि (ratification) करते हुए इसे संयुक्त राष्ट्र (UN) में औपचारिक रूप से अपना लिया। इस समझौते के तहत भारत जलवायु परिवर्तन की गति को कम करने की दिशा मे… Read More
  • Current Affairs : 29 Sept 2016
    1) केन्द्र वित्त मंत्रालय ने 29 सितम्बर 2016 को लघु बचत योजनाओं जैसे पीपीएफ (PPF), किसान विकास पत्र (KVP) तथा राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) में अक्टूबर-दिसम्बर 2016 की तिमाही में प्रदान किए जाने वाली ब्याज दर में कितने प्रतिशत कमी करने की घोषणा की? – 0.… Read More
  • CGPSC Mains Exam – छत्तीसगढ़ का भुगोल (O.Q.)
    प्रश्न पत्र – 5 / छत्तीसगढ़ का भुगोल / भाग 3 दो अंकीय प्रश्न – छत्तीसगढ राज्य की स्थिति व विस्तार बताइए। छत्तीसगढ के प्रमुख नदियों के नाम व लंबाई लिखिए। छत्तीसगढ के राष्ट्रीय उद्यानों का उल्लेख कीजिए। छत्तीसगढ़ मे शिशु मृत्यु दर के कारण का वर्णन कीजि… Read More
  • Current Affairs : 28 Sept 2016
    1) आर्थिक मामलों पर गठित कैबिनेट की समिति (CCEA) ने 28 सितम्बर 2016 को केन्द्रीय एक्साइज़ एवं कस्टम बोर्ड (CBEC) की 2,256 करोड़ रुपए की उस IT परियोजना को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी जिसके तहत अप्रैल 2017 से लागू किए जाने वाले GST के नेटवर्क को के नेटव… Read More
  • CGPSC Mains Exam – छत्तीसगढ़ की संस्कृति (O.Q.)
    प्रश्न पत्र – 7  छत्तीसगढ़ की संस्कृति – भाग 5 दो अंकीय प्रश्न – 30 शब्द 2012 ताला की ‘रुद्र शिव’ प्रतिमा का परिचय दीजिए। चम्पारण्य का क्या महत्व है। सरना का संक्षिप्त परिचय दीजिए। छत्तीसगढ का नियाग्रा किसे कहा जाता है? 2013 दामाखेड़ा क्य… Read More
Load comments

No comments:

Post a Comment