CGPSC Mains Exam – पोला ( छत्तीसगढ़ी तिहार )

September 1, 2016    

यह त्यौहार भाद्रपद (भादो) माह के अमावस्या के दिन मनाया जाता है। पोला मुख्यत किसानो से जुडा हुआ त्यौहार है । आषाढ माह से खेती किसानी करते आ रहे किसान जब भादो माह में अपनी खेती का सारा काम समाप्त कर लेते है जैसे धान बोना, निदाई करना, बियासी करना इत्यादि। तब किसान अपने खेती किसानी के मुख्य साथी बैल (नंदी) की विशेष रुप से पुजा अर्चना करते है।

गांवो में बच्चे सुबह से तैयार होकर गलियों में मिट्टी से बने नदियां बैल (नंदी बैल) जिसके चारो पैर में मिट्टी का पहिया लगा होता है उनसे खेलते है और लडकियां अपने घर में मिट्टी के छोटे छोटे बर्तन से चुकी दिया( छत्तीसगढी शब्द) खेलती है। जिसमे नाटकीय रुप से खाना पकाया एवं परोसा जाता है।

माना जाता है कि इस दिन खेतों के फसलों के बालियों में अन्न के दानों में दुध भरना शुरु होता है जो आगे पक कर धान (चावल) बनता है। इसिलिए इस दिन को अन्न का गर्भावस्था दिन भी कहा जाता है। पोला के दिन किसान खेत में कार्य करने नहीं जाते है। उस दिन घर में बैलों की पुजा करते है और उनका धन्यवाद भी करते है।

इस दिन बहुत से स्थानों पर बैल दौड एवं बैलगाडी दौड का भी आयोजन होता है।

पोला त्यौहार में घर घर मीठे पकवान बनाए जाते है जैसे – ठेठरी, खुरमी, बरा, गुझिया इत्यादि।

Current Affairs – समसामियिकी    CGPSC Prelims – 2016   CGPSC Mains – 2016

Let's block ads! (Why?)

cgpsc news chhattisgarh.
CGPSC Mains Exam – पोला ( छत्तीसगढ़ी तिहार ) 4.5 5 Yateendra sahu September 1, 2016 यह त्यौहार भाद्रपद (भादो) माह के अमावस्या के दिन मनाया जाता है। पोला मुख्यत किसानो से जुडा हुआ त्यौहार है । आषाढ माह से खेती किसानी करते आ...


Related Post:

  • Current Affairs : 08 Sept. 2016
    1) भारतीय रेल (Indian Railway) ने 9 सितम्बर 2016 से किन तीन एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में डाइनेमिक सर्ज प्राइसिंग प्रणाली (Dynamic Surge Pricing System) लागू कर दी जिसके कारण यात्रियों को टिकट खरीदने के समय के अनुसार 10 से 50 प्रतिशत तक अधिक पैसा खर्च कर… Read More
  • CGPSC Mains Exam – संविधान (प्रश्न पत्र क्र 3 – भाग 4)
    Read More
  • Exam Material : महत्वपूर्ण दिवस
    छत्तीसगढ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा बहुत से कम्पीटिशन परीक्षा ली जाती है । जिनमें भारत देश, विश्व, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के महत्वपुर्ण दिवस के बारे एक प्रश्न जरुर पुछा जाता है या जोडी मिलान करने के लिए भी दे दिया जाता है। अगर ध्यान में रखा जाए तो&… Read More
  • Employment News : 3 Sept to 9 Sept 2016
    रोजगार सारांश Employment News : 3 Sept to 9 Sept 2016 कर्मचारी चयन आयोग (एनईआर), गुवाहाटी पद का नाम : वरिष्ठ तकनीकी सहायक, लेखापाल, प्रयोगशाला सहायक, वरिष्ठ सर्वेक्षक, विभिन्न पदों अधिकारी हेतु भर्तियाँ रिक्तियों की संख्या : 112 अंतिम दिनांक :29.09… Read More
  • Current Affairs : 6 September 2016
    1) न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा के नेतृत्व में सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) की एक पीठ ने देशद्रोह (Sedition) के मामले में दिए गए एक आदेश में 54 वर्ष पुराने सर्वोच्च न्यायालय के ही एक ऐतिहासिक आदेश का उल्लेख करते हुए कहा कि सिर्फ सरकार का विरोध करने… Read More
Load comments

No comments:

Post a Comment