एम.सी.आई. से मिली 100 सीटों की मान्यता
अब राज्य के मेडिकल कॉलेजों में कुल 800 सीटें
राज्य का छठवां सरकारी मेडिकल कॉलेज होगा अम्बिकापुर में
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे.पी. नड्डा कल तीन सितम्बर को शासकीय मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर(सरगुज) को विधिवत शुभारंभ करेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा केन्द्र सरकार के स्तर पर लगातार की गयी पहल और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री अजय चन्द्राकर के विशेष प्रयासों से केन्द्र सरकार ने भारतीय चिकित्सा परिषद (एम.सी.आई.) की अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के मुख्यालय अम्बिकापुर में शासकीय मेडिकल कॉलेज में चालू सत्र 2016-17 में दाखिले के अनुमति प्रदान कर दी है। इस कॉलेज को भारतीय चिकित्सा परिषद से एम.बी.बी.एस. की एक सौ सीटों के लिए मान्यता मिली है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि सरगुजा मेडिकल के लिए स्वीकृत सीटों को मिलाकर अब प्रदेश में एम.बी.बी.एस. के सीटों की संख्या 800 तक पहुंच गई है। इनमें से 650 सीटें छह शासकीय मेडिकल कॉलेजों के लिए और 150 सीट एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के लिए निर्धारित हैं। सरगुजा मेडिकल कॉलेज में चालू सत्र से ही पी.एम.टी. चयनित होने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया एक अगस्त 2016 से शुरू हो गई है। केन्द्र सरकार द्वारा माह जून की 15 तारीख को अम्किापुर (सरगुजा) मेडिकल कॉलेज में शिक्षा सत्र 2016-17 से प्रवेश की अनुमति प्रदान की गयी है। सरगुजा संभाग के अम्बिकापुर का मेडिकल कॉलेज छत्तीसगढ़ का छठवां सरकारी ऐलोपैथिक मेडिकल कॉलेज होगा। रायपुर के जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज और बिलासपुर के छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) सहित रायगढ़, जगदलपुर, राजनांदगांव में भी शासकीय मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं। इनमें से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ वर्ष 2006 मे, रायगढ़ मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ 2013 में और राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ वर्ष 2014 में हुआ।
Source :- DPRCG
cgpsc news chhattisgarh.
No comments:
Post a Comment