सरगुजा मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ – केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा

September 3, 2016    

एम.सी.आई. से मिली 100 सीटों की मान्यता

अब राज्य के मेडिकल कॉलेजों में कुल 800 सीटें
राज्य का छठवां सरकारी मेडिकल कॉलेज होगा अम्बिकापुर में

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे.पी. नड्डा कल तीन सितम्बर को शासकीय मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर(सरगुज) को विधिवत शुभारंभ करेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा केन्द्र सरकार के स्तर पर लगातार की गयी पहल और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री अजय चन्द्राकर के विशेष प्रयासों से केन्द्र सरकार ने भारतीय चिकित्सा परिषद (एम.सी.आई.) की अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के मुख्यालय अम्बिकापुर में शासकीय मेडिकल कॉलेज में चालू सत्र 2016-17 में दाखिले के अनुमति प्रदान कर दी है। इस कॉलेज को भारतीय चिकित्सा परिषद से एम.बी.बी.एस. की एक सौ सीटों के लिए मान्यता मिली है।

चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि सरगुजा मेडिकल के लिए स्वीकृत सीटों को मिलाकर अब प्रदेश में एम.बी.बी.एस. के सीटों की संख्या 800 तक पहुंच गई है।  इनमें से 650 सीटें छह शासकीय मेडिकल कॉलेजों के लिए और 150 सीट एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के लिए निर्धारित हैं। सरगुजा मेडिकल कॉलेज में चालू सत्र से ही पी.एम.टी. चयनित होने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया एक अगस्त 2016 से शुरू हो गई है। केन्द्र सरकार द्वारा माह जून की 15 तारीख को अम्किापुर (सरगुजा) मेडिकल कॉलेज में शिक्षा सत्र 2016-17 से प्रवेश की अनुमति प्रदान की गयी है। सरगुजा संभाग के अम्बिकापुर का मेडिकल कॉलेज छत्तीसगढ़ का छठवां सरकारी ऐलोपैथिक मेडिकल कॉलेज होगा। रायपुर के जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज और बिलासपुर के छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) सहित रायगढ़, जगदलपुर, राजनांदगांव में भी शासकीय मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं। इनमें से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ वर्ष 2006 मे, रायगढ़ मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ 2013 में और राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ वर्ष 2014 में हुआ।

Source :- DPRCG

Let's block ads! (Why?)

cgpsc news chhattisgarh.
सरगुजा मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ – केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा 4.5 5 Yateendra sahu September 3, 2016 एम.सी.आई. से मिली 100 सीटों की मान्यता अब राज्य के मेडिकल कॉलेजों में कुल 800 सीटें राज्य का छठवां सरकारी मेडिकल कॉलेज होगा अम्बिकापुर मे...


Related Post:

  • CGVYAPAM – CGPSC Prelims Exam Practice Set – 4
    आर्यों के मूल निवास स्थान के बारे में सर्वाधिक मान्य मत कौन-सा है? – मध्य एशिया में बैक्ट्रिया भागवत धर्म का प्रधान ग्रंथ निम्न में से कौन-सा था? –  श्रीमदभागवदगीता जैन धर्म के विषय में कौन-सा कथन सत्य नहीं है? –  वर्ण व्यवस्था की निन्दा … Read More
  • Exam Materials :- भगिनी प्रसूति सहायता योजना
    महिला श्रमिकों को मिली प्रसूति सहायता छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल द्वारा वर्ष 2015-16 में 14 हजार 907 पंजीकृत महिला श्रमिकों को 13 करोड़ रूपये की प्रसूति सहायता दी गई है । भगिनी प्रसूति सहायता योजना के तहत भवनों एवं अन्य निर्माण कार… Read More
  • सरगुजा मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ – केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा
    एम.सी.आई. से मिली 100 सीटों की मान्यता अब राज्य के मेडिकल कॉलेजों में कुल 800 सीटें राज्य का छठवां सरकारी मेडिकल कॉलेज होगा अम्बिकापुर में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे.पी. नड्डा कल तीन सितम्बर को शासकीय मेडिकल कॉलेज अम्बिकापु… Read More
  • ब्रिक्स: देशों में संस्कृति, फिल्म तकनीक और बाजार को प्रोत्साहन
    ब्रिक्‍स देशों के प्रतिनिधियों ने सदस्‍य देशों के बीच संस्‍कृति, फिल्‍म तकनीक और बाजार को प्रोत्‍साहन देने पर बल दिया। ये प्रतिनिधि आज यहां सीरी फोर्ट में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस पत्रकार वार्ता में ब्राजील के श्री हुगो लारे… Read More
  • छत्तीसगढ़ को एक बार फिर साक्षरता का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार
    राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी आठ सितम्बर को करेंगे सम्मानित साक्षरता के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को एक बार फिर सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान… Read More
Load comments

No comments:

Post a Comment