छत्तीसगढ़ के छह शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार

September 5, 2016    

राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजा जाएगा 18 शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर पांच सितम्बर को होगा सम्मान

इनके अलावा 18 शिक्षकों को राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन राजधानी रायपुर में आयोजित समारोह में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान प्रदान करेंगे। राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी द्वारा पांच सितम्बर को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य के जिन छह शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जाएगा, उनमें –

  • शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बावामोहतरा (जिला-बेमेतरा) के प्रधान अध्यापक श्री गोकुल प्रसाद बंजारे
  • शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय फुंडहर (माना विमानतल रोड जिला-रायपुर) के वरिष्ठ श्रेणी शिक्षक श्री छन्नूलाल बंजारे
  • शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ (जिला-राजनांदगांव) के वरिष्ठ श्रेणी शिक्षक श्री विनयशरण सिंह
  • शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम शेर (जिला-महासमुन्द) के वरिष्ठ श्रेणी शिक्षक श्री हितेन्द्र कुमार शर्मा
  • गुरू घासीदास शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोहका (भिलाई, जिला-दुर्ग) के हिन्दी के व्याख्याता डॉ. अशोक कुमार सुमन
  • शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला सरकण्डा, जिला बिलासपुर के प्राचार्य श्री अनिल कुमार तिवारी

राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन पांच सितम्बर को राजभवन रायपुर में सवेरे 11.30 बजे आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह करेंगे। स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर जिन 18 शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2015 से सम्मानित किया जाएगा

उनके नाम इस प्रकार हैं- श्री राजर्षि पाण्डेय, शिक्षक (पंचायत), शाला पूर्व माध्यमिक शाला सिंगपुर-पंडरिया, जिला कबीरधाम, श्री मीजराम वर्मा, शिक्षक, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिचिरया, जिला-बलौदाबाजार, श्री महेत्तर राम यादव, व्याख्याता शासकीय उत्तर माध्यमिक शाला टारपाली, जिला-रायगढ़, श्री शिरोमणी चंद्राकर शिक्षक, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भाठागांव, जिला-रायपुर, श्री पी.सी. लाल यादव, प्रधान अध्यापक, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोकना, जिला-राजनांदगांव, श्रीमती निरंजना मंडावी, शिक्षिका, माध्यमिक शाला बालक चारामा, जिला-कांकेर, श्री शैलकुमार पाण्डेय, शासकीय आदिवासी बालक आश्रम अमल्डीहा सक्ती, जिला-जांजगीर-चांपा, श्री टेकराम सेन व्याख्याता शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला महासमुंद, जिला-महासमुंद, श्री राजेन्द्र प्रसाद सोनी शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रवई-बैकुंठपुर, जिला-कोरिया, श्री बी.आर. नखरिया प्राचार्य शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बीजापुर जिला-बीजापुर, श्री रामकुमार राजपूत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सलफा जिला-मुंगेली, श्री राजेन्द्र कुमार दुबे सहायक शिक्षक दाऊ र.प्र. शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला दुर्ग, श्री रामचन्द्र देवांगन प्रधान अध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला कुर्रा धमतरी, श्री इन्द्रकुमार प्रधान शिक्षक शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला जशपुर, श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, व्याख्याता शासकीय हाईस्कूल जनकपुर वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर- रामानुजगंज, श्री यशवंत कुमार देवांगन, शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भड़ियाकट्टा डौंडीलोहारा, जिला-बालोद, श्री भानुप्रकाश सोनी, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जेवरा, जिला-बेमेतरा और श्री मनोज कुमार सनाढ्य, व्याख्याता (पंचायत) शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बिटकुली-बिल्हा, जिला-बिलासपुर शामिल हैं।

Source :- DPRCG

Let's block ads! (Why?)

cgpsc news chhattisgarh.
छत्तीसगढ़ के छह शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार 4.5 5 Yateendra sahu September 5, 2016 राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजा जाएगा 18 शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर पांच सितम्बर को होगा सम्मान इनके अलावा 18 शिक्षकों को राज्यपाल ...


Related Post:

  • Current Affairs : 27 to 29 September 2016
    1) अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के तहत भारत ने 28 अगस्त 2016 को अपने दो स्क्रैमजेट इंजनों (Scramjet engines) का सफल परीक्षण किया जिसके चलते भविष्य के रॉकेटों में अलग से ऑक्सीज़न का चैम्बर नहीं लगाना होगा। भारत स्क्रैमजेट तकन… Read More
  • Exam Materials – छत्तीसगढ़ में योजनाएं
    छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं – स्मार्ट कार्ड द्वारा स्वास्थ्य बीमा खाद्य सुरक्षा अधिनियम कर्ज माफी सरस्वती सायकल प्रदाय योजना बी०पी०एल० बुक बैक योजना जन-श्री बीमा योजना मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना कृषि हेतु कम ब्याजदर पर ऋण नक्सल … Read More
  • Exam Materials : CGPSC/VYAPAM परीक्षा के लिए आंकडे‌ (Data)
    दैनिक भास्कर 31.08.16 के अंक में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में किए गए कार्यों का उल्लेख किया गया है जो कि भविष्य मे होने वाले परीक्षा के लिए उपयोगी सिध्द हो सकता है। निचे के चित्र में उनका डिटेल्स है आप उन्हे सुरक्षित करके रख सकते है। C… Read More
  • Employment News : 27 August to 02 September 2016
    Read More
  • Current_affairs 26 Aug 2016
    1) बड़े व्यावसायिक समूह को अधिक ऋण प्रदान कर बैंकों द्वारा जोखिम लेने की प्रवृत्ति पर लगाम लगाने के उद्देश्य से भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 25 अगस्त 2016 को घोषणा की कि अब बैंक किसी व्यावसायिक समूह की कुल इक्विटी पूँजी की अधिकतम 25% राशि तक ही ऋण प्र… Read More
Load comments

No comments:

Post a Comment