राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजा जाएगा 18 शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर पांच सितम्बर को होगा सम्मान
इनके अलावा 18 शिक्षकों को राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन राजधानी रायपुर में आयोजित समारोह में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान प्रदान करेंगे। राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी द्वारा पांच सितम्बर को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य के जिन छह शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जाएगा, उनमें –
- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बावामोहतरा (जिला-बेमेतरा) के प्रधान अध्यापक श्री गोकुल प्रसाद बंजारे
- शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय फुंडहर (माना विमानतल रोड जिला-रायपुर) के वरिष्ठ श्रेणी शिक्षक श्री छन्नूलाल बंजारे
- शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ (जिला-राजनांदगांव) के वरिष्ठ श्रेणी शिक्षक श्री विनयशरण सिंह
- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम शेर (जिला-महासमुन्द) के वरिष्ठ श्रेणी शिक्षक श्री हितेन्द्र कुमार शर्मा
- गुरू घासीदास शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोहका (भिलाई, जिला-दुर्ग) के हिन्दी के व्याख्याता डॉ. अशोक कुमार सुमन
- शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला सरकण्डा, जिला बिलासपुर के प्राचार्य श्री अनिल कुमार तिवारी
राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन पांच सितम्बर को राजभवन रायपुर में सवेरे 11.30 बजे आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह करेंगे। स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर जिन 18 शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2015 से सम्मानित किया जाएगा
उनके नाम इस प्रकार हैं- श्री राजर्षि पाण्डेय, शिक्षक (पंचायत), शाला पूर्व माध्यमिक शाला सिंगपुर-पंडरिया, जिला कबीरधाम, श्री मीजराम वर्मा, शिक्षक, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिचिरया, जिला-बलौदाबाजार, श्री महेत्तर राम यादव, व्याख्याता शासकीय उत्तर माध्यमिक शाला टारपाली, जिला-रायगढ़, श्री शिरोमणी चंद्राकर शिक्षक, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भाठागांव, जिला-रायपुर, श्री पी.सी. लाल यादव, प्रधान अध्यापक, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोकना, जिला-राजनांदगांव, श्रीमती निरंजना मंडावी, शिक्षिका, माध्यमिक शाला बालक चारामा, जिला-कांकेर, श्री शैलकुमार पाण्डेय, शासकीय आदिवासी बालक आश्रम अमल्डीहा सक्ती, जिला-जांजगीर-चांपा, श्री टेकराम सेन व्याख्याता शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला महासमुंद, जिला-महासमुंद, श्री राजेन्द्र प्रसाद सोनी शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रवई-बैकुंठपुर, जिला-कोरिया, श्री बी.आर. नखरिया प्राचार्य शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बीजापुर जिला-बीजापुर, श्री रामकुमार राजपूत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सलफा जिला-मुंगेली, श्री राजेन्द्र कुमार दुबे सहायक शिक्षक दाऊ र.प्र. शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला दुर्ग, श्री रामचन्द्र देवांगन प्रधान अध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला कुर्रा धमतरी, श्री इन्द्रकुमार प्रधान शिक्षक शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला जशपुर, श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, व्याख्याता शासकीय हाईस्कूल जनकपुर वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर- रामानुजगंज, श्री यशवंत कुमार देवांगन, शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भड़ियाकट्टा डौंडीलोहारा, जिला-बालोद, श्री भानुप्रकाश सोनी, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जेवरा, जिला-बेमेतरा और श्री मनोज कुमार सनाढ्य, व्याख्याता (पंचायत) शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बिटकुली-बिल्हा, जिला-बिलासपुर शामिल हैं।
Source :- DPRCG
cgpsc news chhattisgarh.
No comments:
Post a Comment