RRB NTPC 2019: पहले चरण का सीबीटी स्थगित, नया शेड्यूल जल्द होगा जारी

October 15, 2019    

RRB NTPC 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी परीक्षा के लिए होने वाले पहले चरण के सीबीटी परीक्षा को स्थगित कर दिया है। हालांकि अभी तक इस परीक्षा की तारीख जारी नहीं की गई थी लेकिन यह परीक्षा जून और सितंबर में होनी थी।


रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन जारी करके बताया है कि CEN-01/2019 NTPC पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा जो जून और सितंबर में शेड्यूल की गई थी अब स्थगित की जाती है और नया शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा।

रेलवे भर्ती बोर्ड अहमदाबाद की वेबसाइट पर यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आरआरबी एनटीपीसी 15 अलग भाषाओं में एनटीपीसी परीक्षा करान की योजना बना रही है।

आपको बता दें कि 35,208 पदों के लिए एक करोड़ 26 लाख से भी ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं। ऐसे में इतने सारे उम्मीदवारों की परीक्षा कराना रेलवे के लिए एक चुनौती होगा। आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के दस दिन पहले से एडमिट कार्ड जारी होंगे। उम्मीदवार इन्हें आरआरबी की वेबासाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।

ऐसा होगा RRB NTPC 2019 परीक्षा का चरण
1. पहला स्टेज सीबीटी परीक्षा
2.दूसरा स्टेज सीबीटी परीक्षा
3. टाइपिंग स्किल टेस्ट/ कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड
4. डॉक्यूमेंट वैरीफिकेश या मेडिकल एग्जामिनेशन


- http://www.examguruadda.in/2019/10/rrb-ntpc-2019.html
RRB NTPC 2019: पहले चरण का सीबीटी स्थगित, नया शेड्यूल जल्द होगा जारी 4.5 5 Yateendra sahu October 15, 2019 RRB NTPC 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी परीक्षा के लिए होने वाले पहले चरण के सीबीटी परीक्षा को स्थगित कर दिया है। हालांकि अभी तक इस परी...


Related Post:

Load comments

No comments:

Post a Comment