Dear students, you know that QUANT is a part of getting points and every chapter is important. Therefore, we are providing 10 questions of quant. Solve all these quizzes every day so that you can improve your accuracy and speed. We also provide lots of quant questions. So you can practice that chapter which takes more time to solve the questions.
प्रिय पाठकों, आप सभी जानते हैं कि संख्याताम्क अभियोग्यता का भाग बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसलिए हम आपको संख्यात्मक अभियोग्यता कि 15 प्रश्नों कि प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. इन सभी प्रश्नोत्तरी को दैनिक रूप से हल कीजिये ताकि आप अपनी गति और सटीकता में वृद्धि कर सकें. हम आपको अन्य कई संख्यात्मक अभियोग्यता के प्रश्न प्रदान करेंगे. ताकि आप पाठ्यक्रम अनुसार उन्हें हल कर पायें.
Q3. Krishna has some hens and some goats. If the total number of animal heads are 81 and total number of animal legs are 234, how many goats does Krishna has?
कृष्णा के पास कुछ मुर्गी और कुछ बकरी हैं. यदि पशुओं के सिरों कि कुल संख्या 81 और पैरों कि कुल संख्या 234 है, तो कृष्णा के पास कितनी बकरियां हैं?
(a) 45
(b) 24
(c) 36
(d) None of these/ इनमें से कोई नहीं
Q4. When two numbers are separately divided by 33, the remainders are 21 and 28 respectively. If the sum of the two numbers is divided by 33, the remainder will be
जब दो संख्याओं को 33 से अलग-अलग विभाजित किया जाता है, तो शेषफल क्रमश: 21 और 28 होता है. यदि दो संख्याओं के योग को 33 से विभाजित किया जाता है, तो शेष फल कितना होगा?
(a) 10
(b) 12
(c) 14
(d) 16
Q5. When ‘n’ is divisible by 5 the remainder is 2. What is the remainder when n² is divided by 5?
'n’ के 5 से विभाज्य होने पर शेषफल 2 होता है. n² के 5 से विभाज्य होने पर शेषफल कितना है?
(a) 2
(b) 3
(c) 1
(d) 4
Q6. A student was asked to divide a number by 6 and add 12 to the quotient. He, however, first added 12 to the number and then divided it by 6, getting 112 as the answer. The correct answer should have been
एक विद्यार्थी को 6 से एक संख्या को विभाजित करने तथा भागफल में 12 को जोड़ने के लिए कहा जाता है. हालांकि, उसने पहले संख्या में 12 जोड़ा और फिर इसे 6 से विभाजित कर, उत्तर के रूप से 112 प्राप्त किया. सही उत्तर होना चाहिए:
(a) 124
(b) 122
(c) 118
(d) 114
Q7. The numerator of a fraction is 4 less than its denominator. If the numerator is decreased by 2 and the denominator is increased by 1, then the denominator becomes eight times the numerator. Find the fraction
एक भिन्न का अंश, इसके हर से 4 कम है. यदि अंश 2 से कम हो जाता है ओर हर में 1 से वृद्धि होती है, तो हर, अंश का आठ गुना हो जाता है. भिन्न ज्ञात कीजिये.
(a) 3/8
(b) 3/7
(c) 4/8
(d) 2/7
Q8. A number consist of two digits such that the digit in the ten’s place is less by 2 than the digit in the units’ place. Three times the number added to 6/7 times the number obtained by reversing the digits equals 108. The sum of digits in the number is:
एक संख्या में दो अंक इस प्रकार है कि दहाई स्थान का अंक इकाई स्थान के अंक से 2 कम है. संख्या के तीन गुना को संख्या के अंकों को पलटने पर प्राप्त संख्या के 6/7 गुना में जोड़ने पर 108 के बराबर होता है. संख्या के अंकों का योग ज्ञात कीजिये.
(a) 8
(b) 9
(c) 6
(d) 7
Q9. Of the three numbers, the second is twice the first and it is also thrice the third. If the average of three numbers is 44, the difference of the first number and the third number is:
तीन संख्या में से, दूसरी संख्या पहली संख्या का दोगुना है और साथ ही यह तीसरी संख्या का तीनगुना है. यदि तीनों संख्या का औसत 44 है, तो पहली और तीसरी संख्या में अंतर है:
(a) 24
(b) 18
(c) 12
(d) 6
Q10. A and B have together three times what B and C have, while A, B, C together have thirty rupees more than that of A. If B has 5 times that of C, then A has
A और B के पास कुल मिलाकर, B और C के पास मौजूद राशि का तीन गुना है, जबकि A, B C के पास कुल मिलाकर, A से तीस रुपये अधिक है. यदि B के पास, C का 5 गुना है, तो A के पास:
(a) Rs. 60 / 60रु
(b) Rs. 65 / 65रु
(c) Rs. 75 / 75रु
(d) Rs. 45 / 45रु
Q11. In a class 3/5 of the students are girls and rest are boys. If 2/9 of the girls and 1/4 of the boys are absent. What part of the total number of students are present?
एक कक्षा में विद्यार्थियों का 3/5 लडकियां है ओर शेष लड़के हैं. यदि लड़कियों का 2/9 और लड़कों का 1/4 अनुपस्थित होते हैं. कुल विद्यार्थियों का कितना भाग उपस्थित होता है?
(a) 23/30
(b) 23/36
(c) 18/49
(d) 17/25
Q12. A, B, C and D purchase a gift worth Rs. 60. A pays 1/2 of what others are paying, B pays 1/3rd of what others are paying and C pays 1/4th of what others are paying. What is the amount paid by D?
A, B, C और D 60 रु. का एक गिफ्ट खरीदता है. A, अन्य द्वारा भुगतान की गई राशि के 1/2 का भुगतान करता है, B अन्य द्वारा भुगतान की गई राशि के 1/3 का भुगतान करता है तथा C अन्य द्वारा भुगतान की गई राशि के 1/4 का भुगतान करता है. D द्वारा भुगतान की गई राशि ज्ञात कीजिये.
(a) 16
(b) 13
(c) 14
(d) 15
Q13. In an examination, a student scores 4 marks for every correct answer and loses 1 mark for every wrong answer. A student attempted all the 200 questions and scored 200 marks. The number of questions, he answered correctly was
एक परीक्षा में, एक विद्यार्थी प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक प्राप्त करता है और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक खोता है. एक विद्यार्थी सभी 200 प्रश्न हल करता है और 200 अंक प्राप्त करता है. उसके द्वारा सही उत्तर दिए गए प्रश्नों की संख्या:
(a) 82
(b) 80
(c) 68
(d) 60
Q14. A number of friends decided to go on a picnic and planned to spend Rs. 108 on eatables. Three of them however did not turn up. As a consequence each one of the remaining had to contribute Rs. 3 extra. The number of them who attended the picnic was:
कुछ मित्र एक पिकनिक पर जाने का निर्णय लेते हैं और खाद्य पदार्थ पर 108 रु व्यय करने की योजना बनाते हैं. हालंकि उनमें से तीन नहीं जाते. परिणाम स्वरूप शेष में से प्रत्येक को अतिरिक्त 3 रु. का योगदान करना पड़ता है. पिकनिक पर जाने वाले मित्रों की संख्या:
(a) 15
(b) 12
(c) 9
(d) 6
Q15. A man has some hens and cows. If the number of heads: number of feet = 12 : 35, find out the number of hens, if the number of heads alone is 48.
एक व्यक्ति के पास कुछ मुर्गियां और गायें हैं. यदि सिरों की संख्या : पैरों की संख्या = 12 : 35 है, तो मुर्गियों की संख्या ज्ञात कीजिये, यदि केवल सिरों की संख्या 48 है.
(a) 28
(b) 26
(c) 24
(d) 22
No comments:
Post a Comment