Important Quantitative Aptitude Questions For SSC CGL 2018 : 27th July

July 27, 2018    

Important Quantitative Aptitude Questions For SSC CGL : 6th May 2018

Dear students, you know that QUANT is a part of getting points and every chapter is important. Therefore, we are providing 10 questions of quant. Solve all these quizzes every day so that you can improve your accuracy and speed. We also provide lots of quant questions. So you can practice that chapter which takes more time to solve the questions.

प्रिय पाठकों, आप सभी जानते हैं कि संख्याताम्क अभियोग्यता का भाग बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसलिए हम आपको संख्यात्मक अभियोग्यता कि 15 प्रश्नों कि प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. इन सभी प्रश्नोत्तरी को दैनिक रूप से हल कीजिये ताकि आप अपनी गति और सटीकता में वृद्धि कर सकें. हम आपको अन्य कई संख्यात्मक अभियोग्यता के प्रश्न प्रदान करेंगे. ताकि आप पाठ्यक्रम अनुसार उन्हें हल कर पायें.

Q1. A number consists of two digits such that the digit in the ten’s place is less by 2 than the digit in the unit’s place. Three times the number added to 6/7 times the number obtained by reversing the digits equals 108. The sum of digits in the number is?
एक दो अंकों वाली संख्या इस प्रकार है कि दहाई स्थान वाला अंक इकाई स्थान वाले अंक से 2 कम है. संख्या के तीन गुने को, अंकों को आपस में बदलने पर प्राप्त होने वाली संख्या के  6/7     गुने में जोड़ने पर वह 108 होता है संख्या में अंकों का योग है: 
(a) 8
(b) 9
(c) 6
(d) 7

Q2. Of the three numbers, the second is twice the first and it is also thrice the third. If the average of three numbers is 44, the difference of the first number and the third number is?
तीन संख्याओं में, दूसरा पहले का दोगुना है और वह तीसरे का तिगुना भी है. यदि तीनों संख्याओं का औसत 44 है तो पहली संख्या और तीसरी संख्या का अंतर है:
(a) 24
(b) 18
(c) 12
(d) 6

Q3. A General of an Army wants to create a formation of square from 36562 army men. After arrangement, he found some army men remained unused. Find the number of remaining men?
एक सेना का जनरल 36562 सेना के पुरुषों से एक वर्ग का गठन करना चाहता है. व्यवस्था के बाद, उन्होंने पाया कि कुछ सेना के लोग अप्रयुक्त रह गए हैं, शेष आदमियों की संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 36
(b) 65
(c) 81
(d) 97

Q4. The LCM of two numbers is 12 times their HCF. The sum of the HCF and LCM is 403. If one of the number is 93, then the other is?
दो संख्याओं का लघुत्तम समापवर्त्य उनके महत्तम समापवर्त्य का 12 गुना है. लघुत्तम समापवर्त्य और महत्तम समापवर्त्य का योग 403 है. यदि संख्या में से एक 93 है तो अन्य संख्या होगी:
(a) 116
(b) 124
(c) 112
(d) 120

Q5. The monthly income of a person was Rs. 13,500 and his monthly expenditure was Rs. 9,000. Next year his income increased by 14% and his expenditure increased by 7%. The percentage increase in his savings was?
एक व्यक्ति की मासिक आय 13,500 थी और उसका मासिक व्यय 9,000 था. अगले वर्ष उसकी आय में 14% की वृद्धि होती है और उसके व्यय में 7% की वृद्धि होती है. उसकी बचत में वृद्धि प्रतिशत ज्ञात कीजिए?
(a) 7%
(b) 21%
(c) 28%
(d) 35%

Q6. 72% of the students of a certain class took Biology and 44% took Mathematics. If each student took at least one subject from Biology or Mathematics and 40 took both then the total number of students in the class is?
एक निश्चित कक्षा के 72% विद्यार्थी जैविकी लेते हैं और 44% गणित लेते हैं. यदि प्रत्येक विद्यार्थी कम से कम एक विषय जैविकी से और गणित से लेता है और 40 दोनों लेते हैं तो कक्षा में विद्यार्थियों की कुल संख्या होगी:
(a) 200
(b) 240
(c) 250
(d) 320

Q7. In an examination, 60% of the candidates passed in English and 70% of the candidates passed in Mathematics, but 20% failed in both the these subjects. If 2500 candidates passed in both the subjects, the number of candidates who appeared at the examination was?
एक परीक्षा में, 60% उम्मीदवार अंग्रेजी में उत्तीर्ण होते हैं और 70% उम्मीदवार गणित में उत्तीर्ण होते हैं लेकिन इन दोनों विषयों में 20% असफल हो जाते हैं. यदि 2500 उम्मीदवार दोनों विषयों में उत्तीर्ण होते हैं तो परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या थी: 
(a) 3000
(b) 3500
(c) 4000
(d) 5000

Q8. A sells a watch to B and makes a loss of 12%. B makes a profit of 12(1/2)% by selling the watch to C. If A sells the watch to B at the cost of which C purchased it, then the percentage of loss or profit of A will be?
A,B को एक घड़ी बेचता है और 12% की हानि अर्जित करता है. B,C को घड़ी बेचने के बाद 12(1/2)% का लाभ प्राप्त करता है. यदि A वह घड़ी B को उस कीमत पर बेचता है जिसपर C उसे खरीदता है तो A के हानि या लाभ का प्रतिशत क्या होगा?
(a) 1% loss
(b) 1% profit
(c) 2% loss
(d) 2% profit

Q9. A toy train is marked at Rs. 400 and sold at a discount of 8% during Ganesh puja. A shopkeeper announces a discount of 8% more. The amount he will lose if he announces a single discount of 16% is?
एक टॉय ट्रेन की कीमत 400 रुपये अंकित की गयी है और उसे गणेश पूजा के दौरान 8% की छूट पर बेचा जाता है. एक दुकानदार 8% और अधिक छूट की घोषणा करता है. उसे कितनी हानि होगी यदि वह 16% की एकल छूट की घोषणा करता है?
(a) Rs. 2.56
(b) Rs. 3.84
(c) Rs. 4.16
(d) Rs. 5.78

Q10. A dealer buys a table listed at Rs. 1,500 and gets successive discounts of 20% and 10%. He spends Rs. 20 on transportation and sells at a profit of 20%. Find the selling price of the table (in rupee).
एक डीलर एक मेज को 1500 रुपये अंकित मूल्य पर खरीदता है और 20% और 10% की लगातार छूट प्राप्त करता है. वह परिवहन पर 20 रुपये व्यय करता है और 20% के लाभ पर बेचता है. मेज का विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए (रुपयों में).
(a) 1320
(b) 1080
(c) 1200
(d) 1230

Q11. An aeroplane flying horizontally at a height of 3 km. Above the ground is observed at a certain point on earth to subtend an angle of 60°. After 15 sec flight, its angle of elevation is changed to 30°. The speed of the aeroplane (taking √3 = 1.732)
एक हवाई जहाज़ 3 किमी की ऊंचाई पर क्षैतिज रूप से उड़ान भरता है. जमीन से ऊपर पृथ्वी के एक निश्चित बिंदु पर वह 60 डिग्री का कोण बनाता है. 15 सेकंड उड़ान भरने के बाद, उसका उन्नयन कोण बदल कर 30 डिग्री हो जाता है. हवाई जहाज की गति ज्ञात कीजिए (√3 = 1.732 का प्रयोग करें)
(a) 230.63 m/sec
(b) 230.93 m/sec
(c) 235.85 m/sec
(d) 236.25 m/sec

Q12. If the angle of elevation of the sun decreases from 45° to 30°, then the length of the shadow of a pillar increases by 60 m. The height of the pillar is
यदि सूरज का उन्नयन कोण घटकर 45° से 30° हो जाता है तो एक खम्भे की छाया की लम्बाई में 60 मी की वृद्धि हो जाती है. खम्भे की ऊंचाई है:
(a) 60(√3 + 1) m
(b) 30(√3 – 1) m
(c) 30(√3 + 1) m
(d) 60(√3 – 1) m

Q13. The angle of elevation of the top of an unfinished pillar at a point 150 meters from its base is 30°. The height (in meters) that the pillar must be raised so that its angle of elevation of the same point may be 45°, is (taking √3 = 1.732)
एक अधूरे स्तंभ के शीर्ष का उन्नयन कोण अपने आधार से 150 मीटर पर 30 डिग्री है. उस खम्भे की ऊंचाई को कितना बढ़ाया जाना चाहिए जिससे समान बिंदु पर उसका उन्नयन कोण 45° हो सके? (√3 = 1.732 का प्रयोग करें)
(a) 63.4
(b) 86.6
(c) 126.8
(d) 173.2

Q14. The average of marks scored by the students of a class is 68. The average of marks of the girls in the class is 80 and that of the boys is 60. What is the percentage of boys in the class?
एक कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त किये गए अंकों का औसत 68 है. कक्षा में लड़कियों का औसत 80 और लड़कों का 60 है. कक्षा में लड़कों का प्रतिशत क्या है?
(a) 40%
(b) 60%
(c) 65%
(d) 70%

Q15. There are 10 balls; some of them are red and the others white. The average cost of all the balls is Rs. 28, average cost of red balls Rs. 25 and that of white balls is Rs. 30, the number of white balls is:
10 गेंदें हैं; जिनमें कुछ लाल और अन्य सफ़ेद हैं. सभी गेंदों की औसत कीमत 28 रुपये है जिनमें लाल गेंदों की औसत कीमत 25 रुपये और सफ़ेद गेंदों की कीमत 30 रुपये है. सफ़ेद गेंदों की संख्या कितनी है?
(a) 3
(b) 5
(c) 6
(d) 7

- https://www.sscadda.com/2018/07/important-quantitative-aptitude-for-ssc-cgl-tier1.html
Important Quantitative Aptitude Questions For SSC CGL 2018 : 27th July 4.5 5 Yateendra sahu July 27, 2018 Dear students, you know that QUANT is a part of getting points and every chapter is important.  Therefore, we are p...


Load comments

No comments:

Post a Comment