प्रिय विद्यार्थियों, हमें आपको सूचित करते हुए यह बहुत ही प्रसन्नता हो रही है कि Adda247 आपकी सफलता की एक और कुंजी अपने साथ लाया है अर्थात अब आप UP Police 2018, RRB PO, RRB CLERK, परीक्षा की तैयारी बिना किसी विलंभ के शुरू कर सकते हैं.
Adda 247 आपके लिए लाया है UP CONSTABLE 2018 जनरल हिंदी अभ्यास ई-पुस्तिका, जिसमें आपको वह तमाम सामग्री प्राप्त होगी जिसकी प्रतीक्षा में आप अभी तक थे. जैसे-जैसे समय बीत रहा है वैसे-वैसे आज की पीढ़ी भी सबल होती जा रही है, आज की युवा पीढ़ी अपने उत्तरदायित्वों से परिचित है इसलिए वे अपने और अपने परिवार के लिए एक मजबूत प्लेटफ़ॉर्म की तलाश है और सरकारी नौकरी आपको वही आश्वासन प्रदान करती है. सरकारी नौकरी पाना समाज में अपने आप में एक गर्व की बात है और इसका सपना साकार करने में Adda 247 हर कदम पर आपके साथ है.
आइए अब हम इस ई-पुस्तक पर विस्तृत चर्चा करते हैं:
सभी विद्यार्थी कोई भी अधिसूचना आने के पश्चात् उसकी तैयारी हेतु सही उपकरण की तलाश में निकल जाता है जिसके लिए वह ना जाने कितना समय और कितना धन व्यय कर देता है. लेकिन उसको वह तृप्ति प्राप्त नहीं होती है जो वास्तव में परीक्षा के लिए वांछनीय होती है. इस पुस्तक को UP Constable 2018 के पाठ्यक्रम के अनुसार ही तैयार किया गया है जो आपके अध्ययन को पूरा करता है. इस पुस्तक में दी गयी सामग्री नवीनतम पैटर्न के आधार पर तैयार की गयी है.
पुस्तक की विशेषताएं:
- इसमें व्याकरण का सार-गर्भित ज्ञान व हिंदी व भारतीय भाषओं की अध्ययन सामग्री शामिल है.
- इसमें नवीनतम पैटर्न के आधार पर व्याकरण सम्बंधित प्रश्न शामिल हैं जो स्वतः ही आपको परीक्षा में देखने को मिल सकते हैं.
- इस पुस्तक को यह ध्यान में रखकर तैयार किया गया है कि इसमें हिंदी व्याकरण से सम्बंधित सभी चीजों को शामिल किया जाए इसलिए अब आप केवल एक पुस्तक के साथ हिंदी का सम्पूर्ण ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं.
'ई-पुस्तक' का महत्व:तकनीकी युग यह विद्यार्थियों के लिए एक सफल उपकरण साबित हो रहा है क्योंकि आज इस भागते युग में किसी के पास घंटों एक जगह बैठकर अध्ययन करने का समय नहीं है और यदि आपका हाल भी यही है तो यह उपकरण आपके लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा क्योंकि यह आपको आपके मोबाइल पर किसी भी समय उपलब्ध होगा सिर्फ एक क्लिक की दूरी पर, इसके लिए आपको Adda 247 एप या कोई भी डिजिटल उपकरण पर केवल अध्ययन करना है.ई पुस्तक से अध्ययन एक बहुत ही आरामदायक एवं सुलभ उपाय है.
नीचे दिए गए लिंक से आप ई-पुस्तक प्राप्त कर सकते हैं:
No comments:
Post a Comment