Reasoning Questions for SSC CHSL and UP Police Exam 2018

February 23, 2018    

Dear Readers,

Staff Selection Commission will hold the examination from 3rd March to 26th March 2018  in a computer based pattern. In this exam, 25 questions will be asked from Reasoning section and it is equally important for Railway exam which is going to be held in the month of April and May.We are providing important questions for this, it will help you to score good in Reasoning section.

कर्मचारी चयन आयोग 3 मार्च से 26 मार्च 2018 तक कंप्यूटर आधारित पैटर्न में परीक्षा आयोजित करेगा. इस परीक्षा में, रीजनिंग खण्ड से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे. हम इसके लिए महत्वपूर्ण प्रश्न प्रदान कर रहे हैं जो रेलवे परीक्षाओं में भी आपके लिए सहायक होगी जो अप्रैल और मई में आयोजित होगी.

Q1. If '–' stands for division, '+' for multiplication, '÷' for subtraction and 'x' for addition, which one of the following equations is correct?
यदि '–' का अर्थ भाग, '+' का अर्थ गुणा, '÷' का अर्थ घटा और 'x' का अर्थ जमा, तो निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण सही है?
(a) 18 ÷ 3 × 2 + 8 – 6 = 10
(b) 18 – 3 + 2 × 8 ÷ 6 = 14
(c) 18 – 3 ÷ 2 × 8 + 6 = 17
(d) 18 × 3 + 2 ÷ 8 – 6 = 15

Q2.Find missing pair of letters from given responses to replace?
दिए गए आव्यूह में अज्ञात पद ज्ञात कीजिये?

(a) HR
(b) HS
(c) HV
(d) HU

Q3. X walked 20 feet from A to B in the East direction. Then X turned to the right and walked 6 feet. Again X turned to the right and walked 28 feet. How far is X from A?
X उत्तर दिशा में A से B तक 20 फीट चलता है. फिर X दायें मुड़ता है और 6 फीट चलता है. दोबारा X दायें मुड़ता है और 28 फीट चलता है. X, A से कितनी दूरी पर है?
(a) 28
(b) 9
(c) 10
(d) 27

Q4. Consider the given statement/s to be true and decide which of the given conclusions/assumptions can definitely be drawn from the given statement.
आपको नीचे दिए गये कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों और फिर निर्धारित करना है की कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों से प्राप्त किया जा सकता है.
Statement:(कथन:) The situation calls for an immediate action( इस परिस्थिति में तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है)
Assumptions:(मान्यता:) I. The situation is serious.(परिस्थिति गंभीर है.)
II. Immediate action is possible.(तत्काल कार्रवाई संभव है.)
(a) only I is an assumption(केवल निष्कर्ष I मान्यता करती है)
(b) only II is an assumption(केवल II अनुसरण करती है)
(c) Both I and II are assumptions(मान्यता I और II दोनों अनुसरण करती हैं)
(d) Neither I or II is an assumption(न तो I न ही II अनुसरण करती है)

Q5.If FRIEND is coded as HTKGPF then REVEAL will be coded as:
यदि एक कूट भाषा में FRIEND को HTKGPF लिखा जाता है तो REVEAL को किस प्रकार लिखा जाएगा:
(a) TGXFCN
(b) TGXNGC
(c) TXGNCG
(d) TGXGCN

Q6. Select the related word/letters/number from the given alternatives.
दिए गये विकल्पों में से संबंधित शब्द/वर्ण/संख्या का चयन कीजिये.
 Flow : River : : Stagnant : ?
(a) Pond
(b) Rain
(c) Stream
(d) Canal

Q7. Which of the following interchange of signs would make the equation correct?
निम्नलिखित में से कौन सा बदलाव समीकरण को सही करेगा?
5 + 3 × 8 –12 ÷ 4 = 3
(a) – and ÷
(b)  + and ×
(c) + and ÷
(d) + and –

Q8. Find the odd word/letters/number pair from the given alternatives.
दिए गये विकल्पों में से विषम शब्द/वर्ण/संख्या का चयन कीजिये.
(a) Shimla(शिमला)
(b) Ooty(ऊटी)
(c) Darjeeling(दार्जीलिंग)
(d) Agra(आगरा)

Q9. Select the correct combination of mathematical signs to replace * signs and to balance the equation.
दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजियेजो नीचे दिए गए समीकरण को सही बनाएगा?
48 * 4 * 6 * 3 * 30
(a) –, +, =, ×
(b) ÷, =, ×, +
(c) ÷, +, ×, =
(d) –, =, ×, +

Q10. Find the missing number from the alternatives
दिए गए चित्र में अज्ञात पद ज्ञात कीजिये.

(a) 125
(b) 175
(c) 225
(d) 250

Q11.Starting from a point, a person travels 3 km towards east and turns left and travels 4 km. Then again he turns to left by 45° and moves straight. Which direction is he facing now?
एक बिंदु से शुरू करते हुए, एक व्यक्ति 3कि.मी पूर्व कि ओर चलता है और बाएं मुड़ता है और 4 कि.मी चलत है. फिर दोबारा वह 45° बाएं मुड़ता है और सीधा चलता है. उसका मुख किस दिशा की ओर है?
(a) North-East(उत्तर-पूर्व)
(b) North-West(उत्तर-पश्चिम)
(c) South-East(दक्षिण-पूर्व)
(d) South-West(दक्षिण-पश्चिम)

Q12. Arrange the following words as per the order in the dictionary:
दिए गये शब्दों को शब्दावली के अनुसार व्यवस्थिति कीजिये:
1. RESIGN   
2. REPAIR   
3. RESIDUE
4. RESEARCH   
5. RESCUE
(a) 4 5 3 1 2
(b) 2 5 4 3 1
(c) 2 5 4 1 3
(d) 5 4 3 1 2

Q13. A series is given with one term missing, Choose the correct alternative from the given ones that will complete the series.
नीचे दिए गये प्रश्नों में, एक श्रंखला दी गई है जिसमें एक पद अज्ञात हैं आपको दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करना है जो इस श्रंखला को पूरा करेगा?
JAZ, LEX, NIV, PMT, ?
(a) QUR
(b) RQR
(c) SUR
(d) RUS

Q14. A series is given with one term missing, Choose the correct alternative from the given ones that will complete the series.
नीचे दिए गये प्रश्नों में, एक श्रंखला दी गई है जिसमें एक पद अज्ञात हैं आपको दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करना है जो इस श्रंखला को पूरा करेगा?
19, 28, 39, 52, ?, 84
(a) 39
(b) 52
(c) 67
(d) 84

Q15. X and Y are brothers. R is the father of Y. T is the sister of S who is maternal uncle of X. How is T related to R?
X और Y भाई हैं. R, Y का पिता है. T, S कि बहन है जो की X का मैत्रिक अंकल है. T, R से किस प्रकार संबंधित है?
(a) Mother(माँ)
(b) Wife(पत्नी)
(c) Sister(बहन)
(d) Brother(भाई)






You may also like to read:



- http://www.sscadda.com/2018/02/reasoning-questions-for-ssc-chsl-and-up.html
Reasoning Questions for SSC CHSL and UP Police Exam 2018 4.5 5 Yateendra sahu February 23, 2018 Dear Readers, Staff Selection Commission will hold the examination from  3rd March to 26th March 2018   i...


Related Post:

Load comments

No comments:

Post a Comment