SSC CGL Tier-2 Quant Questions

December 26, 2017    



Dear students, you know that QUANT is a part of getting points and every chapter is important. Therefore, we are providing 15 questions of quant. Solve all these quizzes every day so that you can improve your accuracy and speed. We also provide lots of quant questions. So you can practice that chapter which takes more time to solve the questions.

प्रिय पाठकों, आप सभी जानते हैं कि संख्याताम्क अभियोग्यता का भाग बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसलिए हम आपको संख्यात्मक अभियोग्यता कि 15 प्रश्नों कि प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. इन सभी प्रश्नोत्तरी को दैनिक रूप से हल कीजिये ताकि आप अपनी गति और सटीकता में वृद्धि कर सकें. हम आपको अन्य कई संख्यात्मक अभियोग्यता के प्रश्न प्रदान करेंगे. ताकि आप पाठ्यक्रम अनुसार उन्हें हल कर पायें.



Q3. Two circles with centre A and B and radius 2 units touch each other externally at ‘C’. A third circle with centre ‘C’ and radius ‘2’ units meets other two at D and E. Then the area of the quadrilateral ABDE is 
 केंद्र A और B और 2 इकाई कि त्रिज्या के साथ दो वृत एक दूसरे को बाहरी बिंदु C पर छूते हैं. एक तीसरा वृत केंद्र C और त्रिज्या 2 इकाई के साथ अन्य दो से O और E पर मिलता है. तो चतुर्भुज ABDE का क्षेत्रफल कितना है?
(a) 2√2 sq. units
(b) 3√3 sq. units
(c) 3√2 sq. units
(d) 2√3 sq. units

Q4. A shopkeeper earns a profit of 12% on selling a book at 10% discount on printed price. The ratio of the cost price to printed price of the book is
एक दुकानदार एक किताब को अंकित मूल्य पर 10% कि छूट पर बेचने पर 12% का एक लाभ अर्जित करता है. किताब के लागत मूल्य का अंकित मूल्य से कितना अनुपात है?
(a) 45 : 56
(b) 50 : 61
(c) 90 : 974
(d) 99 : 125

Q5. A dealer purchased a washing machine for Rs. 7,660. After allowing a discount of 12% on its marked price, he still gains 10%. Find the marked price of the washing machine.
एक व्यापारी ने एक कपड़े धोने की मशीन को 7660रूपये पर खरीदा. इसकी अंकित कीमत पर 12% की छूट देने के बाद भी उसे 10% का लाभ होता है. मशीन का अंकित मूल्य ज्ञात कीजिये.
(a) Rs. 9,575
(b) Rs. 8,426
(c) Rs. 8,246
(d) Rs. 9,755

Q6. A saleable article passes successively in the hands of three traders. Each trader sold it further at a gain of 25% of the cost price. If the last trader sold it for Rs. 250 then what was the cost price for the first trader?
एक बिक्री योग्य वस्तु तीन व्यापारियों के हाथों से क्रमिक रूप से गुजरता है. प्रत्येक व्यपारी ने लागत मूल्य से 25% के लाभ पर बेचा. यदि अंतिम व्यपारी इसे 250रूपये पर बेचता है तो पहले व्यपारी के लिए इसका लागत मूल्य क्या था?
(a) Rs. 128
(b) Rs. 150
(c) Rs. 192
(d) Rs. 200

Q7. Rs. 6,000 becomes Rs. 7,200 in 4 years. If the rate becomes 1.5 times of itself, the amount of the same principal in 5 years will be
4 वर्ष में 6,000रु कि राशि 7,200रु हो जाती है. यदि इसकी दर इसके 1.5 गुना हो जाती है, तो 5 वर्ष बाद समान मूलधन कितना होगा?
(a) Rs. 8,000
(b) Rs. 8,250
(c) Rs. 9,250
(d) Rs. 9,000

Q8. Two alloys contain tin and iron in the ratio of 1 : 2 and 2 : 3. If the two alloys are mixed in the proportion of 3 : 4 respectively (by weight), the ratio of tin and iron in the newly formed alloy is:-
दो मिश्रित धांतु में टिन और लोह 1:2 और 2:3 के अनुपात में है, यदि दोनों मिश्रित धांतुओं को क्रमश: 3:4 (भार के अनुसार) मिलाया जाता है तो नयी निर्मित मिश्रित धांतु में टिन और लोह का अनुपात कितना होगा?
(a) 14 : 25
(b) 10 : 21
(c) 12 : 23
(d) 13 : 22

Q9. Tom is chasing Jerry. In the same interval of time Tom jumps 8 times while Jerry jumps 6 times. But the distance covered by Tom in 7 jumps is equal to the distance covered by Jerry in 5 jumps. The ratio of speed of Tom and Jerry is
टॉम जैरी का पीछा कर रहा है. समय के एक ही अंतराल में टॉम 8 बार कूदता है जबकि जैरी 6 बार कूदता है. लेकिन 7 छलांग में टॉम द्वारा कवर की दूरी 5 छलांग में जैरी द्वारा कवर की दूरी के बराबर है. टॉम और जैरी कि गति का अनुपात क्या है?
(a) 48 : 35
(b) 28 : 15
(c) 24 : 20
(d) 20 : 21

Q10. A labourer was appointed by a contractor on the condition he would be paid Rs. 75 for each day of his work but would be, fined at the rate of Rs. 15 per day for his absent. After 20 days, the contractor paid the labourer Rs. 1140. The number of days the labourer absented from work was
एक ठेकेदार द्वारा एक कर्मचारी को इस शर्त पर कार्य पर रखा गया कि उसे उसके कार्य के लिए प्रत्येक दिन 75रु दिए जायेंगे और प्रत्येक छुट्टी के 15रु प्रति दिन कि दर से पैसे काटे जायेंगे. 20 दिन बाद, ठेकेदार ने कर्मचारी को 1140रु दिए. कर्मचारी कितने दिन छुट्टी पर था?
(a) 3 days
(b) 5 days
(c) 4 days
(d) 2 days

Q11. A, B and C can do a piece of work in 20, 30 and 60 days respectively. In how many days can A do the work if he is assisted by B and C on every third day?
A, B और C एक कार्य को क्रमश: 20, 30 और 60 दिन में कर सकते हैं. उस कार्य को A अकेले कितने दिन में कर सकता है यदि प्रत्येक तीसरे दिन B और C उसकी सहायता करते हैं?
(a) 10 days
(b) 12 days
(c) 15 days
(d) 20 days

Q12. A boy and girl together fill a cistern with water. The boy pours 4 litres of water every 3 minutes and the girl pours 3 litres of water every 4 minutes. How much time will it take to fill 100 litres of water in the cistern?
एक लड़का और लड़की एकसाथ एक टंकी को पानी से भरते हैं. लड़का प्रत्येक 3 मिनट में 4 लीटर पानी भरता है और लड़की प्रत्येक 4 मिनट में 3 लीटर पानी भरती है. टंकी में 100लीटर पानी भरने में कितना समय लगेगा?
(a) 36 minutes
(b) 42 minutes
(c) 48 minutes
(d) 44 minutes

Q13. A train 100m long is running at the speed of 30 km/hr. The time (in second) in which it passes a man standing near the railway line is:
एक 100मी लंबी ट्रेन 30कि.मी/घंटा कि गति से चलती है. रेलवे लाइन के पास खड़े एक आदमी को यह ट्रेन कितने समय में पार करेगी?
(a) 10
(b) 11
(c) 12
(d) 15

Q14. A train crosses a pole in 15 seconds and a platform 100 metres long in 25 seconds. Length  of train (in metres) is 
एक ट्रेन एक पोल को 15 सेकंड में पार करती है और एक 100 मीटर लंबे पोल को 25 सेकंड में पार करती है. इसकी लंबाई है:(मीटर में) 
(a) 50
(b) 100
(c) 150
(d) 200

Q15. Two trains travel in the same direction at the speed of 56 km/hr and 29 km/hr. respectively. The faster train passes a man in the slower train in 10 seconds. The length of the faster train (in metres) is
दो ट्रेन क्रमश: 56कि.मी/घंटा और 29कि.मी/घंटा कि गीत से समान दिशा कि ओर चल रही हैं. तेज गति वाली ट्रेन धीमी गति वाली ट्रेन में बैठे एक व्यक्ति को 10 सेकंड में पार करती है. तेज गति वाली ट्रेन कि लंबाई कितनी है?(मीटर में)
(a) 100
(b) 80
(c) 75
(d) 120



You May also like to read:






CRACK SSC CGL 2017


- http://www.sscadda.com/2017/12/ssc-cgl-tier-2-quant-questions.html
SSC CGL Tier-2 Quant Questions 4.5 5 Yateendra sahu December 26, 2017 Dear students, you know that QUANT is a part of getting points and every chapter is important. Therefore, we are providing 15 questions ...


Load comments

No comments:

Post a Comment