Current Affairs : 31st Aug 2016

September 1, 2016    

I.भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने वाले यात्रियों को क्या नई सुविधा 31 अगस्त 2016 से प्रदान करनी शुरू कर दी? – यात्रा के दौरान 10 लाख रुपए तक का यात्रा बीमा (travel insurance) कराने की सुविधा

विस्तार: आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट से रेल टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को भारतीय रेल ने 31 अगस्त 2016 से मात्र 92 पैसे के प्रीमियम पर 10 लाख रुपए तक का यात्रा बीमा (travel insurance) प्रदान करने की सुविधा उपलब्ध करा दी। यह नई सुविधा सभी दर्जे के यात्रियों (उप-नगरीय ट्रेनों को छोड़कर) उपलब्ध कराई गई है तथा इसे ट्रायल-आधार (trial basis) पर उपलब्ध कराया गया है।

– यह सुविधा 5 साल तक के बच्चों तथा विदेशी नागरिकों को हासिल नहीं होगी। यह कन्फर्म, RAC तथा वेटिंग-लिस्ट वाले यात्रियों तीनों को उपलब्ध रहेगी। हालांकि टिकट निरस्त कराने पर प्रीमियम वापस नहीं मिलेगा।

– इस दुर्घटना बीमा सुविधा के तहत यात्रा के दौरान मृत्यु होने अथवा संपूर्ण विकलांगता पर 10 लाख, आंशिक विकलांगता पर 7.5 लाख रुपए, अस्पताल खर्च के लिए 2 लाख तक रुपए तथा ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने, आतंकी हमला होने, डकैती पड़ने अथवा ऐसी किसी अप्रिय घटना में मृत्यु होने पर पार्थिव शरीर को घर तक पहुँचाने के लिए 10,000 रुपए का भुगतान यात्रियों/नामांकित व्यक्तियों/वैध आश्रितों को मिलेगा।

– इस वैकल्पिक बीमा सुविधा को IRCTC ने तीन साधारण बीमा कम्पनियों – ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस, (ICICI Lombard General Insurance) रॉयल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस (Royal Sundaram General Insurance) और श्रीराम जनरल इंश्योरेंस (Shriram General Insurance) के सहयोग से प्रदान किया है।

– उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016-17 के रेल बजट में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने घोषणा की थी रेल टिकट को ऑनलाइन बुक करते समय यात्रियों को यात्री बीमा लेने का विकल्प प्रदान किया जायेगा।

II.भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने बैंक ग्राहकों के मोबाइल नंबर पंजीकरण (mobile number registration) के बारे में क्या महत्वपूर्ण दिशानिर्देश 30 अगस्त 2016 को बैंकों को जारी किया? –उसने किसी भी ATM से ग्राहकों के मोबाइल नंबर को खाते के साथ पंजीकृत करने की सुविधा प्रदान करने को कहा

विस्तार: एक महत्वपूर्ण दिशानिर्देश में RBI ने कहा कि बैंकों के लिए ऐसी व्यवस्था प्रदान करना आवश्यक होगा जिसमें ग्राहक किसी भी ATM से अपने मोबाइल नंबर को पंजीकृत कर सके। इसके अलावा RBI ने बैंकों को यह निर्देश भी दिया कि वे अपने ग्राहकों को अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत करने के लिए सिर्फ गृह शाखा (जिसमें उसका खाता है) में जाने की हिदायत देने से बचे तथा ऐसी व्यवस्था कायम करे कि ग्राहकों को उक्त सुविधा सभी शाखाओं में उपलब्ध हो जाए।

– उल्लेखनीय है कि ग्राहकों के मोबाइल नंबरों को बैंक खातों से लिंक करना (यानि पंजीकृत करना) बेहद जरूरी है क्योंकि इससे बैंक खाते में होने वाले समस्त लेन-देन के SMS (संदेश) ग्राहक को प्राप्त होते हैं तथा फर्जी लेन-देन पर नज़र रखने में मदद मिलती है। इसके अलावा मोबाइल का इस्तेमाल इंटरनेट पर लेन-देन के लिए वन टाइम पासवर्ड (OTP) के लिए भी होता है जहाँ क्रेडिट कार्ड का उपयोग नहीं होता है।

– वहीं एक पंजीकृत मोबाइल नंबर का अनुप्रयोग मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन्स (mobile banking apps) में भी किया जाता है।

III.सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने 31 अगस्त 2016 को अपने आदेश में पश्चिम बंगाल (West Bengal) की पूर्ववर्ती सीपीआई-एम (CPI(M) सरकार द्वारा टाटा मोटर्स (Tata Motors) को 1,000 एकड़ जमीन उसके नैनो संयंत्र (Nano Plant) के लिए अधिग्रहित करने की प्रक्रिया को अवैध बताते हुए इस भूमि आवंटन को रद्द कर दिया। राज्य सरकार ने किस वर्ष यह आवंटन टाटा समूह को किया था? – 2006 में

विस्तार: उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल की पूर्ववर्ती सीपीआई (एम) सरकार ने राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में एक मजबूत कदम उठाते हुए वर्ष 2006 में टाटा समूह की महात्वाकांक्षी नैनो कार परियोजना के लिए सिंगूर में 1,000 एकड़ भूमि अधिग्रहित की थी। इस अधिग्रहण के खिलाफ यहाँ के भूमि-मालिक तथा किसान न्यायालय गए थे तथा यह मामला सर्वोच्च न्यायालय पहुँचा था।

– सर्वोच्च न्यायालय ने अपने आदेश में स्वीकार किया कि इस अधिग्रहण में राज्य सरकार ने भूमि अधिग्रहण कानून (Land Acquisition Act) की धारा 4 व 5 का अनुपालन नहीं किया था जिसमें अधिग्रहण की आपत्तियों को सार्वजनिक नोटिस से आम जनता के सामने रखने की व्यवस्था है।

– उल्लेखनीय है कि इस अधिग्रहण नीति का भारी विरोध पूरे पश्चिम बंगाल में हुआ था तथा इसी विरोध को अपनी मुहिम का अहम हिस्सा बनाकर ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) को सत्ता तक पहुँचा दिया।

IV. देश का वह पहला राज्य कौन सा है जिसने केन्द्र सरकार की सबको LED बल्ब प्रदान करने की महात्वाकांक्षी उजाला (UJALA) योजना के तहत 2 करोड़ LED बल्बों का वितरण किया है? – गुजरात (Gujarat)

विस्तार: केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा 30 अगस्त 2016 को जारी आंकड़ों के अनुसार गुजरात देश का पहला राज्य बन गया है जिसने केन्द्र सरकार की उन्नत ज्योति बाई एफोर्डेबल एलईडीज़ फॉर ऑल – Unnat Jyoti by Affordable LEDs for All (UJALA) योजना के तहत 2 करोड़ LED बल्बों के वितरण का आंकड़ा छुआ है।

– खास बात यह है कि गुजरात ने यह आंकड़ा योजना के शुरू किए जाने के मात्र 96 दिन में पूरा कर लिया है तथा इसके द्वारा 42 लाख से अधिक परिवारों को LED बल्ब प्रदान किए गए हैं।

– 2 करोड़ LED बल्बों के वितरण से 249 करोड़ किलोवॉट घण्टा (249 KwH) ऊर्जा की वार्षिक बचत होगी जोकि देश के लगभग 5 लाख परिवारों को एक साल तक विद्युत आपूर्ति किए जाने के बराबर है। इस बचत के अलावा LED बल्बों के इस्तेमाल से राज्य में कार्बन डाइ-ऑक्साइड (CO2) उत्सर्जन में भी 5,000 टन प्रतिदिन की कमी आने का अनुमान है।

V.31 अगस्त 2016 को की गई घोषणा के अनुसार किस कम्पनी ने स्पोर्ट्स क्षेत्र के प्रसिद्ध टीवी नेटवर्क टेन स्पोर्ट्स नेटवर्क (TEN Sports Network) को ज़ी इंटरटेनमेण्ट समूह (Zee Entertainment) से 385 मिलियन डॉलर में खरीदने का करार कर लिया है? – सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इण्डिया (Sony Pictures Networks India)

विस्तार: सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इण्डिया (Sony Pictures Networks India) तथा उसकी सहयोगी कम्पनियों ने ज़ी इंटरटेनमेण्ट इंटरप्राइजेज़ लिमिटेड (Zee Entertainment Enterprises Ltd – ZEE) तथा उसकी कुछ सहयोगी कम्पनियों से टेन स्पोर्ट्स नेटवर्क (TEN Sports Network) को 385 मिलियन डॉलर (लगभग 2,600 करोड़ रुपए) में खरीदने के लिए एक निश्चित करार कर लिया है।

– इस करार के अंतर्गत सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इण्डिया TEN स्पोर्ट्स समूह के सभी चैनल – TEN 1, TEN 1 HD, TEN 2, TEN 3, TEN Golf HD, TEN Cricket और TEN Sports को खरीद लेगा। इन स्पोर्ट्स चैनल का प्रसारण भारतीय उपमहाद्वीप, मालदीव, सिंगापुर, हांग कांग, पश्चिम एशिया तथा कैरीबियन क्षेत्र में किया जाता है।

VI.उस आचार्य का क्या नाम है जो अमेरिका (USA) के किसी विश्वविद्यालय में पुरोहित (Chaplain) पद पर आसीन किए जाने वाले पहले हिन्दू धर्म के आचार्य अगस्त 2016 के दौरान बने? – ब्रह्मचारी वृजविहारी शरण

विस्तार: ब्रह्मचारी वृजविहारी शरण (Brahmachari Vrajvihari Sharan) उस समय चर्चा में आए जब उन्हें अमेरिका की जॉर्जटाउस यूनीवर्सिटी (Georgetown University) के पुरोहित पद पर आसीन किया गया। इसके साथ ही वे किसी अमेरिकी विश्वविद्यालय में इस सर्वोच्च धार्मिक पद पर नियुक्त किए जाने वाले पहले हिन्दू आचार्य बन गए हैं।

– उन्होंने अपना पहला धार्मिक उपदेश 28 अगस्त 2016 को इस विश्वविद्यालय में दिया तथा उनके उपदेशों को सुनने के लिए लगभग 40 छात्र मौजूद थे।

– शरण वृंदावन व दिल्ली में श्री गोलोक धाम आश्रम में वरिष्ठ साधु हैं जहां उन्हें 2003 में पंथ में शामिल किया गया था। इसके बाद उन्होंने अपनी पुरोहिती शिक्षा वाराणसी और दिल्ली स्थित विश्वनाथ सन्यास आश्रम में पूरी की। वे दक्ष आचार्य हैं तथा पुजारियों को धार्मिक शिक्षण प्रदान करते हैं तथा दुनिया-भर में फैले 20 से अधिक मंदिरों को सलाह प्रदान करते हैं।

…………………………………………….

Author – Anand Upadhyay

Let's block ads! (Why?)

cgpsc news chhattisgarh.
Current Affairs : 31st Aug 2016 4.5 5 Yateendra sahu September 1, 2016 I.भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने वाले यात्रियों को क्या नई सुविधा 31 अगस्त 2016 से प्रदान करनी शुरू कर दी? – या...


Related Post:

  • Exam Materials (Essay) : Bio Fuels
    दुनिया की श्रेष्ठतम टेक्नोलॉजी विकसित करने के साथ पेट्रोल पर निर्भरता खत्म करने की तैयारी उत्तराखंड के काशीपुर में बायोइथेनॉल उत्पादन संयंत्र शुरू हो गया है। यह भारत का पहला ऐसा संयंत्र है, जिसकी गिनती दूसरी पीढ़ी के संयंत्रों में होती है। सबसे बड़… Read More
  • Exam Materials – किसान आन्दोलन
    सन 1857 के बाद सम्पुर्ण भारत में आंदोलन की शुरुआत हो गई तब किसान और मजदुर भी अपनी  आवाज बुलंद करने आगे आए। किसानो और मजदुरो पर हो रहे अत्याचार और शोषण का गांधी जी ने भी  विरोध किया। फलस्वरुप कई आंदोलन हुए जैसे – नील विद्रोह, पाबना विद्रो… Read More

  • [unable to retrieve full-text content] cgpsc news chhattisgarh. … Read More
  • छत्तीसगढ़ की सिटी बस परियोजना को राष्ट्रीय पुरस्कार
    शुरूआत -केंद्रीय शहरी विकास मंत्री श्री वैंकेया नायडू द्वारा  28 मई 2015 को दुर्ग-भिलाई से इसके पहले छ ग को सर्वश्रेष्ठ सिटी बस सेवाओं की श्रेणी में विगत 27 नवंबर 2015 को सम्मानित किया गया है। छत्तीसगढ़ देश मे एकमात्र राज्य है जहां समूह आधारित… Read More
  • CGPSC / VYAPAM – Practice Set – 8
    अटाला मस्जिद कहाँ स्थित है? – जौनपुर में किस सुल्तान ने एक नया मंत्रालय ‘दीवान-ए-रियासत’ (वाणिज्य मंत्रालय) की स्थापना की?  – अलाउद्दीन ख़िलजी किस महापुरुष से ‘बीजक’ का सम्बन्ध है?  – कबीर वह प्राचीन नाम क्या है, जिससे पटना नगर को जाना ज… Read More
Load comments

No comments:

Post a Comment