सफ़लता पर महान लोगों के विचार

March 23, 2016    

o-SUCCESS-AND-MOTIVATION-facebook
“Put your positive thoughts honestly and untiringly into actions and you don’t have to strive for the success, you will be inundated by it.” – Anonymous
“अपने सकारात्मक विचारों को ईमानदारी और बिना थके हुए कार्यों में लगाए और आपको सफलता के लिए प्रयास नहीं करना पड़ेगा, अपितु अपरिमित सफलता आपके कदमों में होंगी।” – अज्ञात
“Never let success get to your head. Never let failure get to your heart.” – Anonymous
“सफलता को कभी अपने सिर पर न चढ़ने दें। और असफलता को कभी दिल में न उतरने दें।” – अज्ञात
“Some people dream of success; while others wake up and work hard at it.” – Author Unknown
“कुछ लोग सफलता के सपने देखते हैं… जबकि अन्य व्यक्ति जागते हैं और इसके लिए कड़ी मेहनत करते हैं।” – अज्ञात
“Some people dream of success, while others wake up and work hard at it.” – Anonymous
“कुछ लोग सफलता की राह देखते हैं, और बाकी उठ खड़े हो उसके लिए जी जान लगा देते हैं।” – अज्ञात
सफलता बहुत अच्छी होती है , लेकिन हमें ध्यान रखना चाहिए कि हम एक सफलता को बार-बार दोहराएं नहीं | ~ जैक निकलसन
विफल होता मंजूर किया जा सकता है, लेकिन सफल होने के लिए प्रयास न करना मंजूर नहीं किया जा सकता| ~ माइकल जॉर्डन
समस्त सफलताएं कर्म की नींव पर आधारित होती हैं | ~ एंथनी रॉबिन्स
जिसने अपने को वश में कर लिया है, उसकी जीत को देवता भी हार में नहीं बदल सकते | ~ गौत्तम बुद्ध
जो अकले चलते हैं, वे शीघ्रता से बढ़ते हैं | ~ नेपोलियन
सफलता का कोई रहस्य नहीं है, वह केवल अत्यधिक परिश्रम चाहती है | ~ हेनरी
जिस व्यक्ति में सफलता के लिए आशा और आत्मविश्वास है, वही व्यक्ति उच्च शिखर पर पहुंचते हैं |
लगातार प्रयत्न करने वाले लोगों की गोद में सफलता स्वयं आकर बैठ जाती हैं | ~ भारवि
कुछ लोग सफलता के सपने देखते हैं जबकि अन्य व्यक्ति जागते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं| ~ महात्मा गांधी
सच्चा प्रयास कभी निष्फल नहीं होता | ~ विल्सन
वही सफल होता है, जिसका काम उसे निरन्तर आनन्द देता है | ~ थोरो
ध्येय की सफलता के लिए पूर्ण एकाग्रता और समर्पण आवश्यक है | ~ ब्राउन
सफलता में दोषों को मिटाने की विलक्षण शक्ति है | ~ प्रेमचन्द
अपने ऊपर विजय प्राप्त करना, सबसे बड़ी विजय है | ~ अज्ञात
एक सफ़ल मनुष्य होने के लिये सुदृढ़ व्यक्तित्व की आवश्यकता है | ~ अज्ञात
असफलता का मतलब यह नहीं कि आप असफल हैं, इसका मतलब सिर्फ इतना है कि आप अब तक सफल नहीं हो पाए हैं| ~ रॉबर्ट शुलर
हमें अपनी असफलताओं पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए | सफलता के बारे में दूसरे बात करें तो ज्यादा अच्छा होता है| लोग आपसे आपकी असफलता के बारें में नहीं पूछते, यह सवाल तो आपको अपने आप से पूछना होता है| ~ बोमन ईरानी
ऊद्यम ही सफलता की कुंजी है।
महान संकल्प ही महान फल का जनक होता है | ~ हजारी प्रसाद द्विवेदी
एकाग्रता से ही विजय मिलती है।
सफलता अत्यधिक परिश्रम चाहती है।
जीवन में सफलता का रहस्य, हर आने वाले अवसर के लिए तैयार रहना है | ~ डिजरायली
आत्मविश्वास सफलता का प्रमुख रहस्य है | ~ इमर्सन
असफलता केवल यह सिद्ध करती है कि प्रयत्न पूरे मन से नहीं हुआ | ~ श्रीराम शर्मा आचार्य
जो पढ़ते हो, उसे अमल में लाना सीखो, यही उन्नति का मार्ग है | ~ स्वामी रामतीर्थ
सिर्फ सपनों से कुछ नहीं होता, सफलता प्रयासों से हासिल होती है | ~ अज्ञात
पारस्परिक व्यवहार प्रगति का सार है | ~ बक्टन
यदि आप सफल होना चाहते हैं, तो अपना ध्यान समस्या खोजने में नहीं समाधान खोजने में लगाइए |
सफलता कर्म करने से मिलती है |
अपनी असफलताओं को खुद पर हावी मत होने दो, बल्कि असफलताओं को ही अपनी सफलता की सीढी के रूप में इस्तेमाल करो |
दुनिया आपको मुफ्त में कुछ नहीं देती | सफलता जैसी बेशकीमती चीज तो बिलकुल नहीं | अतः सफलता का पकवान चखने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी |
सफल व्यक्ति वही है जो सुबह उठकर पहले यह तय करता है कि आज उसे क्या-क्या काम करने है और रात तक वह उन सारे कामों को कई परेशानियों के बाद भी पूरा कर लेता है |

Let's block ads! (Why?)

cgpsc news chhattisgarh.
सफ़लता पर महान लोगों के विचार 4.5 5 Yateendra sahu March 23, 2016 “Put your positive thoughts honestly and untiringly into actions and you don’t have to strive for the success, you will be inundated by it....


Load comments

No comments:

Post a Comment