राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने राष्ट्रपति को तीन रिपोर्ट सौंपी

August 18, 2016    

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री पी.एल.पुनिया, उपाध्‍यक्ष श्री राजकुमार वेरका और सदस्य श्री राजू परमार, श्री ईश्वर सिंह, श्रीमती पी एम कमलाम्‍मा ने माननीय राष्ट्रपति को 16 अगस्त 2016 को निम्नलिखित रिपोर्ट सौंपी।

1. एनसीएससी की वार्षिक रिपोर्ट 2015-16,

2. अनुसूचित जाति उप योजना (एससीएसपी)-2016 के तहत धन के प्रभावी उपयोग पर रिपोर्ट और

3. तमिलनाडू में कुरावन समुदाय के खिलाफ अत्‍याचारों पर रिपोर्ट-2016।

इस रिपोर्ट में अनुसूचित जाति के संरक्षण के संबंध में संवैधानिक सुरक्षा उपायों के अनुरूप अनुसूचित जाति उपयोजना (एससीएसपी) के अंतर्गत योजनाओं के प्रभावी उपयोग पर और तमिलनाडु में कुरावन समुदाय पर अत्याचार समाप्त करने के लिये कई सिफारिशें की गई है।

Source :- PIB

Let's block ads! (Why?)

cgpsc news chhattisgarh.
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने राष्ट्रपति को तीन रिपोर्ट सौंपी 4.5 5 Yateendra sahu August 18, 2016 राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री पी.एल.पुनिया, उपाध्‍यक्ष श्री राजकुमार वेरका और सदस्य श्री राजू परमार, श्री ईश्वर सिंह, श्रीमत...


Load comments

No comments:

Post a Comment