प्रतियोगी परीक्षाओं के अंकों को आनलाइन किया जाएगा

June 21, 2016    



रोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के अंकों को आनलाइन किया जाएगा: सरकार

रोजगार को बढावा देने के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले सभी अ5यर्थियों के अंकों को सार्वजनिक एवं निजी दोनों क्षेत्रों के लिए आनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग :डीओपीटी: ने जारी एक आदेश में कहा कि केन्द्र सरकार ने एक पोर्टल के जरिये प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों के अंकों और रैंकिंग को सार्वजनिक करने के नीति आयोग के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसका उद्देश्य बेरोजगारांे को नौकरी अवसर मुहैया कराना है।

यह कदम ऐसे समय उठाया गया जब करीब तीन महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संबंध में घोषणा की थी।

इसमें कहा गया, ‘‘जैसा कि सरकार ने मंजूरी दी है, अभ्यर्थियों के पास अंक सार्वजनिक करने की योजना से हटने का भी विकल्प होगा। आवेदन भरते वक्त हटने के विकल्प को प्रयोग किया जाएगा।’’ इसमें कहा गया कि वास्तविक क्रियान्वयन केवल उन परीक्षाओं के लिए ही हो सकता है जिसके लिए भविष्य में आवेदन फार्म भरे जाएंगे। परीक्षा कराने की प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों  से विकल्प मांगना न तो व्यावहारिक होगा ना ही सुसंगत।

भारतीय प्रशासकि सेवा, भारतीय विदेश सेवा और भारतीय पुलिस सेवा सहित अन्य में विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए अभ्यर्थियों के चयन के लिए संघ लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन आयोग जैसी कई एजेंसियां हैं।

इंजीनियरिंग और मेडिकल कालेजों के लिए सरकारी प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम प्रवेश के लिए निजी कालेजों द्वारा पहले से ही उपयोग किये जाते हैं।


















प्रतियोगी परीक्षाओं के अंकों को आनलाइन किया जाएगा 4.5 5 Yateendra sahu June 21, 2016 रोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के अंकों को आनलाइन किया जाएगा: सरकार रोजगार को बढावा देने के लिए विभिन्न प्रतियोगी प...


Related Post:

  • Top Headlines - 03.10.2015
    1. Global rating agency Fitch Ratings has lowered India's GDP growth estimate for the current fiscal 2015-16 to 7.5 per cent from 7.8 per cent. वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने देश की जीडीपी विकास दर का अनुमान चालू वित्त वर्ष 2015-16 के लिए 7.… Read More
  • Kerala Gramin Bank Interview Schedule Announced
    Kerala Gramin Bank has announced the tentative schedule of the interviews proposed for direct recruitment (CWE-III) to the Officer Scale I, Officer Scale II- General Banking,Officer Scale II-CA, Officer Scale II-LAW, Officer Scale II-Agricultural O… Read More
  • Chhattisgarh Rajya Gramin Bank Interview Result Declared
    Chhattisgarh Rajya Gramin Bank has released the list of selected candidates for the post of OFFICER SCALE -III, OFFICER SCALE -II, OFFICER SCALE -I and OFFICE ASSISTANT. Result of interview held from the month of June-2015 to August-2015. OFFI… Read More
  • Vocabulary Words - 03.10.2015
    1. EFFRONTERY (NOUN): nerve, boldness  Synonyms: audacity, arrogance  Antonyms: timidity, meekness  Example Sentence: When the defendant put his feet up on the table, the judge scolded him for his  effrontery… Read More
  • How Was Your IBPS-CWE-PO/MT-V Prelims Exam (First Shift ; 03-10-2015)
    Dear Students, IBPS-CWE-PO/MT-V Prelims Exams 2015 commenced today and the first shift is over. Many of our students have appeared for the same and many more are get to appear. so do share your  IBPS-CWE-PO/MT-V Prelims Exam experience and k… Read More
Load comments

No comments:

Post a Comment