ये टिप्स चुटकियों में दूर कर देंगे मैथ्स का डर

November 21, 2015    


मैथ्स से अधि‍कतर स्टूडेंट्स को डर लगता है और इसी घबराहट के चलते वे इस सब्जेक्ट को ठीक से पढ़ नहीं पाते. लिहाजा इस दिलचस्प विषय से उनकी दूरी बढ़ने लगती है.

स्टूडेंट्स हमेशा गणित विषय को लेकर यह शिकायत रहती है कि तमाम कोशिशों और मेहनत के बावजूद वे इस विषय के कठिन सवालों को हल नहीं कर पाते. अगर आप भी इस विषय की कठिनाइयों से परेशान हैं तो ये टिप्स आपके लिए हैं :

1. अगर आप किसी टॉपिक को नहीं समझ पा रहे हैं, तो उसे छोड़कर आगे बढ़ने के बजाए उसी पर फोकस करें. मान लीजिए आप एल्जेबरा पढ़ रहे हैं और आपको इसे समझने में काफी परेशानी आ रही है तो उसे छोड़ें नहीं. यह कभी नहीं सोचें कि इसे छोड़कर दूसरे चैप्टर को पढ़ना बेहतर रहेगा. गणित के सारे चैप्टर एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं. अगर आप पहले वाला कोई चैप्टर छोड़ेंगे तो आगे के चैप्टर में आपको और कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए थोड़ी और मेहनत करके पहले जो चैप्टर हाथ में है, उसे तैयार करें.

2. किताबों में दिए गए उदाहरण को जरूर बनाने का प्रयास करें. इसको हल करके देखेंगे तो आपको यह समझ मे आ जाएगा कि उस चैप्टर के सवाल कैसे होंगे. किताब के अलावा आप उदाहरणों को समझने के लिए डीवीडी, सीडीज, ऑडियो कैसेट्स का सहारा भी ले सकते हैं. चैप्टर की शुरुआत में आसान सवालों को बनाएं. स्टेप दर स्टेप आप कठिन सवालों को भी हल करने लगेंगे. गणित किताब को पढ़ने से ज्यादा बेहतर उसकी प्रैक्टिस करना होता है.

3. अगर आपको कोई गणित के सवाल समझाने या हल करने के लिए कहे तो तुरंत उसके लिए तैयार हो जाएं. आप जब किसी को बताने का प्रयास करेंगे तो आप खुद भी उसे बेहतर तरीके से समझने लगेंगे. ऐसा माना जाता है कि आप जब किसी को कुछ सिखाते हैं तो उस टॉपिक पर आपकी बेहतर पकड़ बन जाती है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा दूसरों के सवालों को भी हल करने का प्रयास करें.

4. हमेशा अपने सॉल्यूशन को साफ-सुथरा रखें. इससे आप सवाल बनाते समय कंफ्यूज नहीं होंगे.

5.फॉर्म्यूला याद रखना गणित में सबसे ज्यादा जरूरी है. अगर आपको वह याद नहीं है तो आपका समय भी बर्बाद होगा और आप सवाल हल भी नहीं कर पाएंगे.



ये टिप्स चुटकियों में दूर कर देंगे मैथ्स का डर 4.5 5 Yateendra sahu November 21, 2015 मैथ्स से अधि‍कतर स्टूडेंट्स को डर लगता है और इसी घबराहट के चलते वे इस सब्जेक्ट को ठीक से पढ़ नहीं पाते. लिहाजा इस दिलचस्प विषय से उनकी दूरी...


Related Post:

  • THE "NCERT" SSC CGL QUIZ - PHYSICS
    //![CDATA[ (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); //]] //![CDATA[ (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); //]] //![CDATA[ (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); //]] //![CDATA[ (adsbygoogl… Read More
  • Bank of India : CWE PO/MT-V Joining Schedule
    BANK OF INDIA HAS RELEASED THE LIST OF CANDIDATES PROVISIONALY SELECTED AND ALLOCATED BY IBPS FOR THE POST OF GENERAL BANKING OFFICER UNDER RECRUITMENT OF GENERAL BANKING OFFICER - IBPS PO/MT V PROCESS 2016-17.' Please CLICK here for t… Read More
  • SPOTLIGHT : IBPS 2016 SPECIAL - 05:00 PM
    ग्लोरिया डेहैवन का 91 साल में निधन 1940 के दशक में एमजीएम म्यूजिकल की स्टार गायिका अभिनेत्री ग्लोरिया डेहैवन का निधन हो गया है। वह 91 साल की थीं। चार्ली चैपलीन की ‘मॉर्डन टाइम्स’ :1936: से अपने कैरियर की शुरूआत करने वाली अभिनेत्री का लॉस एंज… Read More
  • SPOTLIGHT : IBPS 2016 SPECIAL - 03:00 PM
    त्रिपुरा रेलवे के ब्रॉड गेज मानचित्र पर आया, बांग्लादेश से अगरतला को रेल संपर्क से जोड़ने की परियोजना की रखी गई आधारशिला त्रिपुरा देश के ब्रॉड गेज रेल मानचित्र पर आ गया। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अगरतला-नयी दिल्ली ‘त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस’… Read More
  • THE NEWSPAPER QUIZ
    //![CDATA[ (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); //]] //![CDATA[ (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); //]] //![CDATA[ (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); //]] //![CDATA[ (adsbygoogl… Read More
Load comments

No comments:

Post a Comment