SPOTLIGHT : IBPS 2016 SPECIAL - 05:00 PM

August 1, 2016    



ग्लोरिया डेहैवन का 91 साल में निधन

1940 के दशक में एमजीएम म्यूजिकल की स्टार गायिका अभिनेत्री ग्लोरिया डेहैवन का निधन हो गया है। वह 91 साल की थीं।

चार्ली चैपलीन की ‘मॉर्डन टाइम्स’ :1936: से अपने कैरियर की शुरूआत करने वाली अभिनेत्री का लॉस एंजिलिस के एक अस्पताल में निधन हो गया। 



Gloria DeHaven dies 91

Singer-actress Gloria DeHaven, the star of MGM musicals in the 1940s and a stalwart of show business for more than six decades, has died. She was 91. 

DeHaven, who made her screen debut in Charlie Chaplin's "Modern Times" (1936), died while in hospice care in Las Vegas.



त्रिपुरा रेलवे के ब्रॉड गेज मानचित्र पर आया, बांग्लादेश से अगरतला को रेल संपर्क से जोड़ने की परियोजना की रखी गई आधारशिला

त्रिपुरा देश के ब्रॉड गेज रेल मानचित्र पर आ गया। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अगरतला-नयी दिल्ली ‘त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन किया। 

वहीं, अगरतला से लेकर बांग्लादेश में अखौरा को रेल संपर्क से जोड़ने की बहुप्रतीक्षित योजना की आधारशिला एक कार्यक्रम में प्रभु और उनके बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद मुजीबुल हक ने संयुक्त रूप से रखी।




Tripura enters broad gauge railway map; link to Bangladesh laid

Tripura entered the broad gauge railway map of the country with Union Railway Minister Suresh Prabhu flagging off the Agartala-New Delhi 'Tripura Sundari Express'. 

The foundation stone for the much awaited railway track to link Agartala to Akhoura in Bangladesh was jointly laid at the programme by Prabhu and his Bangladeshi counterpart Md Mujibul Haque. 

अक्तूबर में कबड्डी विश्व कप की मेजबानी करेगा भारत

भारत इस साल अक्तूबर में कबड्डी विश्व कप की मेजबानी करेगा जिसमें 12 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी। 

भारत के अलावा अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, ईरान, पोलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, कोरिया, जापान और कीनिया की टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी जिसकी तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी। 




India to host Kabaddi World Cup in October

India will host the Kabaddi World Cup this year, featuring 12 countries, in October.

USA, Canada, UK, Australia, Iran, Poland, Pakistan, Bangladesh, Korea, Japan and Kenya will be playing in the event the dates for which will be declared later.


रानी नायर बनेंगी सीबीडीटी की नई अध्यक्ष

सीबीडीटी के अध्यक्ष अतुलेश जिंदल के सेवानिवृत्त होने के बाद वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी रानी सिंह नायर उनका स्थान ग्रहण करेंगी।

भारतीय राजस्व सेवा की आयकर कैडर की 1979 बैच की अधिकारी नायर वर्तमान में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड :सीबीडीटी: में सदस्य :विधायी एवं कम्प्यूटरीकरण: हैं जो आयकर विभाग का नीति निर्माता निकाय है।





Rani Nair set to be new CBDT Chairperson

Senior IRS officer Rani Singh Nair is set to be appointed as the new CBDT Chairperson with incumbent Atulesh Jindal retiring.

Nair, a 1979-batch Indian Revenue Service officer of the Income-Tax cadre, is currently working as Member (Legislation and Computerisation) in the Central Board of Direct Taxes, the policy-making body of the I-T Department.






























SPOTLIGHT : IBPS 2016 SPECIAL - 05:00 PM 4.5 5 Yateendra sahu August 1, 2016 ग्लोरिया डेहैवन का 91 साल में निधन 1940 के दशक में एमजीएम म्यूजिकल की स्टार गायिका अभिनेत्री ग्लोरिया डेहैवन का निधन हो गया है। वह ...


Load comments

No comments:

Post a Comment