As you all know, the upcoming months are lined up with various important exams like SSC Stenographer, RRB JE , SSC CGL , SSC JE and many more, so we are here to help you with the subject that is common to all of the given exams. We are providing daily quantitative aptitude quizzes, practice which will help you to score good marks in this section. We aim to provide the best study material to our readers with exam level questions to help them get used to the recent pattern. Attempt this quiz and check your preparation.
Q1. A shopkeeper sold 12 cameras at a profit of 20% and 8 cameras at a profit of 10%. If he had sold all the 20 cameras at a profit of 15%, then his profit would have been reduced by Rs. 36. What is the cost price of each camera?
एक दुकानदार ने 12 कैमरों को 20% के लाभ पर और 8 कैमरों को 10% के लाभ पर बेचे. यदि उसने सभी 20 कैमरों को 15% के लाभ पर बेछे होते, तो उसका लाभ 36 रूपये कम होता. प्रत्येक कैमरे का क्रय मूल्य कितना है?
(a) 100
(b) 150
(c) 180
(d) 220
Q2. The marked price of an article is increased by 25% and the selling price is increased by 16.66%, then the amount of profit doubles. If the original marked price be Rs. 400 which is greater than the corresponding cost price by 33.33%, what is the increased selling price?
एक वस्तु के अंकित मूल्य में 25% की वृद्धि होती है और विक्रय मूल्य में 16.66% की वृद्धि होती है, तो लाभ की राशि दोगुनी हो जाती है. यदि मूल अंकित मूल्य 400 रूपये है जो इसके क्रय मूल्य से 33.33% अधिक है, तो विक्रय मूल्य में कितनी वृद्धि है?
(a) 240
(b) 360
(c) 420
(d) 600
Q3. The cost price of an article ‘A’ is Rs. 160 and selling price of another article ‘B’ is Rs. 240. If the selling price of A will be equal to the cost price of B, then the profit after selling A is 20%. What is the profit on ‘B’?
एक वस्तु 'A' का क्रय मूल्य 160 रुपये है और दूसरी वस्तु 'B' का विक्रय मूल्य 240रुपये है. यदि A का विक्रय मूल्य B के क्रय मूल्य के बराबर है, तो A को बेचने के बाद 20% लाभ प्राप्त होता है. 'B' का लाभ कितना है?
(a) 16.66%
(b) 50%
(c) 25%
(d) None of these/ इनमें से कोई नहीं
Q4. Pepsi and Coke, there are two companies, selling the packs of cold-drinks. For the same selling price Pepsi gives two successive discounts of 10% and 25%. While Coke sells it by giving two successive discounts of 15% and 20%. What is the ratio of their marked price?
पेप्सी और कोक, दो कंपनियां हैं, जो कोल्ड ड्रिंक्स के पैक बेचती हैं. समान विक्रय मूल्य पर पेप्सी 10% और 25% की दो क्रमागत छूट देती है. जबकि कोक 15% और 20% की दो क्रमागत छूट के साथ इसे बेचती है. उनके अंकित मूल्य का अनुपात कितना है?
(a) 143 : 144
(b) 19 : 11
(c) 136 : 135
(d) 73 : 77
Q5. A company instead of raising the mark-up by 20% discounted the cost price by 20% while stiching the price tag on its product. Further the company offers a discount of 6.25% to its customer. In this process company incurs a loss of Rs. 37.5 on a single article. What is the selling price of that article?
एक कंपनी अंकित मूल्य को 20% बढाने के बजाए अपने उत्पाद पर मूल्य टैग लगाते हुए लागत मूल्य को 20% कम कर देती है. इसके अलावा कंपनी अपने ग्राहक को 6.25% की छूट प्रदान करती है. इस प्रक्रिया में कंपनी को एक वस्तु पर 37.5 रुपये की हानि होती है. वस्तु का विक्रय मूल्य क्या है?
(a) 417.5
(b) 112.5
(c) 365.5
(d) None of these/ इनमें से कोई नहीं
Q6. A trader sold an article at a loss of 5% but when he increased the selling price by Rs. 65 he gained 3.33% on the cost price. If he sells the same article at Rs. 936, what is the profit percentage?
एक व्यापारी ने 5% की हानि पर एक वस्तु बेची लेकिन जब उसने विक्रय मूल्य में 65 रूपये की वृद्धि की तो उसे लागत मूल्य पर 3.33% का लाभ प्राप्त हुआ. यदि वह समान वस्तु को 936 रुपये में बेचता, तो लाभ प्रतिशत क्या होगा?
(a) 15%
(b) 16.66%
(c) 20%
(d) data insufficient/ डाटा अपर्याप्त
Q7. A person sold an electronic watch at Rs. 96 in such a way that his percentage profit is same as the cost price of the watch. If he sells it at twice the percentage profit of its previous percentage profit then the new selling price will be:
एक व्यक्ति एक इलेक्ट्रॉनिक घड़ी को 96 रूपये में इस तरह से बेचाता है कि उसका लाभ प्रतिशत घड़ी के क्रय मूल्य के समान है. यदि वह अपने पिछले लाभ प्रतिशत के दोगुने लाभ प्रतिशत पर बेचता है तो नया विक्रय मूल्य क्या होगा:
(a) Rs. 132
(b) Rs. 150
(c) Rs. 192
(d) Rs. 180
Q8. A retailer cheats both to his whole-seller and his customer by 10% by his faulty balance i.e., he actually weighs 10% more while purchasing from wholesaler and weighs 10% less while selling to his customer. What is his net profit percentage, when he sells at CP?
एक विक्रेता अपने थोक विक्रेता और ग्राहक को अपने दोषपूर्ण तराजू से 10% तक का धोखा देता है, इस प्रकार, वह वास्तव में थोक व्यापारी से खरीदते समय 10% अधिक का वजन करता है और अपने ग्राहक को बेचते समय 10% कम का वजन करता है. जब वह उसे क्रय मूल्य पर बेचता है तो उसका शुद्ध लाभ प्रतिशत क्या होता है?
(a) 22(2/11)%
(b) 22(2/9)%
(c) 20%
(d) 21%
Q9. A person wants to reduce the trade tax so he calculates his profit on the sale price instead of on the cost price. In this way by selling a article for Rs. 280 he calculates his profit as 142/7%. What is his actual profit percentage?
एक व्यक्ति व्यापार कर को कम करना चाहता है, तो वह क्रय मूल्य के बजाये विक्रय मूल्य पर अपने लाभ की गणना करता है. इस प्रकार वह एक वस्तु को 280 में बेचकर 142/7%. लाभ की गणना करता है. उसका वास्तविक लाभ प्रतिशत कितना है?
(a) 20%
(b) 16.66%
(c) 25%
(d) Data insufficient / डाटा अपर्याप्त
Q10. A trader marks his goods such that he can make 32% profit after giving 12% discount. However a customer availed 20% discount instead of 12%. What is the new profit percentage of trader?
एक व्यापारी अपने सामान को इस प्रकार अंकित करता है कि वह 12% छूट देने के बाद 32% का लाभ अर्जित कर सकता है. हालांकि एक ग्राहक ने 12% के बजाय 20% छूट का लाभ प्राप्त किया. व्यापारी का नया लाभ प्रतिशत कितना है?
(a) 20%
(b) 44%
(c) 305
(d) 28.8%
Q11. A man purchased 150 pens at the rate of Rs. 12 per pen. He sold 50 pens at a gain of 10%. The percentage gain at which he must sell the remaining pens so as to gain 15% on the whole outlay is
एक व्यक्ति 12रु प्रति पेन की दर पर 150 पेन खरीदता है. वह 10% के लाभ पर 50 पेन बेचता है. उसे शेष पेनों को कितने प्रतिशत लाभ पर बेचना चाहिए जिस से उसे पूरे पर 15% का लाभ प्राप्त हो:
(a) 21(1/2)%
(b) 20%
(c) 17%
(d) 17(1/2)%
Q12. A vendor purchased 40 dozen bananas for Rs. 250. Out of these 30 bananas were rotten and could not be sold. At what rate per dozen should he sell the remaining bananas to make a profit a of 20%?
एक विक्रेता 250रु में 40 दर्जन केले खरीदता है. इनमें से 30 केले सड़े हुए थे और वे बेचे नहीं जा सके. शेष केलों को कितने रूपये दर्ज़न पर बेचना चाहिए ताकि उनसे 20% का लाभ प्राप्त हो?
(a) Rs. 12
(b) Rs. 10
(c) Rs. 8
(d) Rs. 6
Q13. Pawan kaul earns 15 percent on an investment but loses 10 percent on another investment. If the ratio of two investments is 3 : 5, then the combined loss percent is
पवन कॉल एक निवेश पर 15 प्रतिशत अर्जित करता है और दूसरे निवेश पर 10 प्रतिशत हानि होती है. यदि दोनों निवेशों का अनुपात 3 : 5 है, तो संयुक्त हानि प्रतिशत है:
(a) 5/4
(b) 4/5
(c) 8/5
(d) -5/8
Q14. A merchant has 1000 kg sugar, part of which he sells at 8% profit and the rest at 18% profit. He gains 14% on the whole. The quantity sold at 8% profit is:
एक दुकानदार के पास 1000कि.ग्रा चीनी है, जिसमे से वह कुछ 8% लाभ पर और शेष 18% के लाभ पर बेचता है. वह पूर्ण पर 14% लाभ प्राप्त करता है. 8% पर बेची गई मात्रा ज्ञात कीजिये:
(a) 600 kg
(b) 640 kg
(c) 400 kg
(d) 560 kg
Q15. A trader sells two bullocks for Rs. 8,400 each, neither losing nor gaining in total. If he sold one of the bullocks at a gain of 20%, the other is sold at a loss of
एक व्यापारी कुल में बिना किसी हानि और बिना किसी लाभ के 8,400रु प्रत्येक पर दो बैल बेचता है. यदि वह एक बैल को 20% के लाभ पर बेचता है तो उसने दुसरे बैल को कितनी हानि पर बेचा होगा?
(a) 20%
(b) 18(2/9)%
(c) 14(2/7)%
(d) 21%
No comments:
Post a Comment