Important Mathematics Questions For RRB Group D/ ALP : 10th October 2018

October 10, 2018    



Dear students, you know that QUANT is a part of getting points and every chapter is important. Therefore, we are providing 10 questions of mathematics. Solve all these quizzes every day so that you can improve your accuracy and speed. We also provide lots of quant questions. So you can practice that chapter which takes more time to solve the questions.

प्रिय पाठकों, आप सभी जानते हैं कि संख्याताम्क अभियोग्यता का भाग बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसलिए हम आपको संख्यात्मक अभियोग्यता कि 10 प्रश्नों कि प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. इन सभी प्रश्नोत्तरी को दैनिक रूप से हल कीजिये ताकि आप अपनी गति और सटीकता में वृद्धि कर सकें. हम आपको अन्य कई संख्यात्मक अभियोग्यता के प्रश्न प्रदान करेंगे. ताकि आप पाठ्यक्रम अनुसार उन्हें हल कर पायें.

Q1. A man bought an old typewriter for Rs. 1200 and spent Rs. 200 on its repair. He sold it for Rs. 1680. His profit percent is:
एक आदमी ने 1200 रूपए में एक पुराना टाइपराइटर खरीदा और इसकी मरम्मत पर 200 रूपए खर्च कर दिए. उसने 1680 रूपए में उसे बेच दिया. उसका लाभ प्रतिशत क्या है?
(a) 20%
(b) 10%
(c) 8%
(d) 16%
Q2. The cost price of two dozen bananas is Rs. 32. After selling 18 bananas at the rate Rs. 12 per dozen, the shopkeeper reduced to rate as Rs. 4 per dozen. The percent loss is
दो दर्ज़न केलों का क्रय मूल्य 32 रूपए है. 18 केले 12 रूपए प्रति दर्ज़न बेचने के बाद, दूकानदार ने मूल्य घटा कर 4 रूपए प्रति दर्ज़न कर दिया. उसका हानि प्रतिशत बताएं.
(a) 25.2%
(b) 32.4%
(c) 36.5%
(d) 37.5%
Q3. The price of a jewellery, passing through three hands. Rises on the whole by 65%. If the first and the second sellers earned 20% and 25% profit respectively, the profit earned by the third seller is
एक आभूषण का मूल्य तीन लोगों से हो कर गुज़रता है उसका मूल्य 65% से बढ़ जाता है. यदि पहले और दूसरे विक्रेताओं ने क्रमश: 20% और 25% लाभ अर्जित किया, तीसरे विक्रेता द्वारा अर्जित लाभ क्या है?
(a) 20%
(b) 15%
(c) 10%
(d) 5%
Q4. A person buys 100 cups at Rs. 10 each. On the way 20 cups are broken. He sells the remaining cups at Rs. 11 each. His loss percent is
एक व्यक्ति 10 रूपए प्रति कप के हिसाब से 100 कप खरीदता है. रस्ते में 20 कप टूट जाते है. वह बाकि बचे हुए कप 11 रूपए प्रति कप की दर से बेचता है. उसका हानि प्रतिशत क्या होगा?
(a) 15
(b) 10
(c) 171/2
(d) 12
Q5. If the cost of pins reduces by Rs. 4 per dozen, 12 more pins can be purchased for Rs. 48. The cost of pins per dozen after reduction is:
यदि पिन का मूल्य 4 रूपए प्रति दर्ज़न के हिसाब से घाट जाता है तो 48 रूपए में अन्य 12 पिन खरीदी जा सकती है. कमी के बाद प्रति दर्ज़न पिन का मूल्य क्या होगा? 
(a) Rs. 8
(b) Rs. 12
(c) Rs. 16
(d) Rs. 20
Q6. A piece of land came to a person through three middleman each gaining 20%. If the person purchased the land for Rs. 3,45,600 the original cost of the land was:
एक ज़मीन का टुकड़ा तीन लोगों से हो कर गुज़रता है और प्रत्येक को 20% का लाभ होता है. यदि व्यक्ति ने ज़मीन 3,45,600 रूपए में खरीदी थी तो ज़मीन की असली कीमत क्या थी?
(a) Rs. 1,00,000
(b) Rs. 1,50,000
(c) Rs. 1,75,800
(d) Rs. 2,00,000
Q7. If a man estimates his loss as 20% of the selling price, then his loss percent is:
यदि कोई व्यक्ति विक्रय मूल्य के 20% तक अपने नुकसान का अनुमान लगाता है, तो उसका हानि प्रतिशत क्या है:
 (a) 20%
(b) 25%
(c) 40/3%
(d) 50/3%
Q8. A person bought two articles A and B for Rs. 5,000. He sold A at 20% profit and B at 10% loss. He thus gained 2% on his out lay. The cost price of A was 
एक व्यक्ति 5000 रूपए में 2 वस्तुएं A और B खरीदता है. वह A को 20% लाभ और B को 10% हानि पर बेचता है. इस प्रकार उसे 2% का लाभ होता है. A का क्रय मूल्य क्या था?
(a) Rs. 3,000 
(b) Rs. 2,500
(c) Rs. 2,000
(d) Rs. 3,500
Q9. A person sold a TV for Rs. 9,400 then he lost a particular amount. When he sold another TV of the same type at Rs. 10,600, his gain was double the former loss. What was the cost price of each TV?
कोई व्यक्ति एक टीवी 9,400 रूपए में बेचता है और उसे कुछ राशि की हानि होती है. जब वह उसी प्रकार का दूसरा टीवी 10,600 रूपए में बेचता है तो उसका लाभ पूर्व हानि से दोगुना है. प्रत्येक टीवी का क्रय मूल्य क्या था?
(a) Rs. 9,800
(b) Rs. 10,000
(c) Rs. 10,200
(d) Rs. 10,400
Q10. A man sold 20 apples for Rs. 100 and gained 20%. How many apples did he buy for Rs. 100?
एक व्यक्ति 100 रूपए में 20 सेब बेचता है और 20% का लाभ होता है. उसने 100 रूपए में कितने सेब खरीदे होंगे?
(a) 20
(b) 22
(c) 24
(d) 25

- https://www.sscadda.com/2018/10/important-mathematics-questions-for-rrb10.html
Important Mathematics Questions For RRB Group D/ ALP : 10th October 2018 4.5 5 Yateendra sahu October 10, 2018 Dear students, you know that QUANT is a part of getting points and every chapter is important.  Therefore, we are prov...


Load comments

No comments:

Post a Comment