Important Quantitative Aptitude Questions For SSC CGL 2018 :20th August

August 20, 2018    

Important Quantitative Aptitude Questions For SSC CGL : 6th May 2018

Dear students, you know that QUANT is a part of getting points and every chapter is important. Therefore, we are providing 10 questions of quant. Solve all these quizzes every day so that you can improve your accuracy and speed. We also provide lots of quant questions. So you can practice that chapter which takes more time to solve the questions.

प्रिय पाठकों, आप सभी जानते हैं कि संख्याताम्क अभियोग्यता का भाग बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसलिए हम आपको संख्यात्मक अभियोग्यता कि 15 प्रश्नों कि प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. इन सभी प्रश्नोत्तरी को दैनिक रूप से हल कीजिये ताकि आप अपनी गति और सटीकता में वृद्धि कर सकें. हम आपको अन्य कई संख्यात्मक अभियोग्यता के प्रश्न प्रदान करेंगे. ताकि आप पाठ्यक्रम अनुसार उन्हें हल कर पायें.

Q1. On a certain sum of money lent out at 16% p.a. the difference between the compound interest for 1 year, payable half yearly, and the simple interest for 1 year is Rs. 56. The sum is
एक निश्चित राशि 16% वार्षिक पर उधार दी जाती है, अर्धवार्षिक रुप से देय 1 वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज  और 1 वर्ष के लिए साधारण ब्याज के बीच का अंतर 56 रु. है। राशि है:
(a) Rs. 1080
(b) Rs. 7805
(c) Rs. 8750
(d) Rs. 5780

Q2. Out of 2500 people, only 60% have the saving habit. If 30% save with bank, 32% with post office and the rest with shares, the number of share-holders are 
2500 व्यक्तियों में से, केवल 60%  व्यक्तियों की बचत की आदत है। यदि 30% बैंक के साथ बचाते हैं, पोस्ट ऑफिस के साथ 32% और शेष शेयरों के साथ, शेयर धारकों की संख्या है:
(a) 450
(b) 570
(c) 950
(d) 1250

Q3. A person bought 50 pens for Rs. 50 each. He sold 40 of them at a loss of 5%. He wants to gain 10% on the whole. Then his gain percent on the remaining pens should be
एक व्यक्ति 50 रुपये प्रत्येक में 50 पेन खरीदता है। वह 5% की हानि पर 40 पेन बेचता है। तो पूरे पर उसे 10% लाभ होता है। तो शेष पेन पर उसका लाभ प्रतिशत होना चाहिए:
(a) 15
(b) 40
(c) 50
(d) 70

Q4. There is 81 litres pure milk in a container. One-third of milk is replaced by water in the container. Again one-third of mixture is extracted and equal amount of water id added. What is the ratio of milk to water in the new mixture?
एक कंटेनर में 81 लीटर शुद्ध दूध है. कंटेनर में एक-तिहाई दूध को पानी से प्रतिस्थापित किया जाता है. दोबारा मिश्रण का एक तिहाई निकाला जाता है और पानी की समान मात्रा डाल दी जाती है. नए मिश्रण में पानी और दूध का अनुपात कितना है?
(a) 1 : 2
(b) 1 : 1
(c) 2 : 1
(d) 4 : 5

Q5. The incomes of A and B are in the ratio 2 : 3 and their expenditures are in the ratio 1 : 2. If each saves Rs. 24,000, find A’s income.
A और B की आय 2 : 3 के अनुपात में हैं और उनका व्यय 1: 2  के अनुपात में है। यदि प्रत्येक 24,000 रुपये बचाता है, तो A की आय ज्ञात कीजिए।
(a) Rs. 24,000
(b) Rs. 72,000
(c) Rs. 19,200
(d) Rs. 48,000

Q6. In a mixture of 25 litres, the ratio of acid to water is 4 : 1. Another 3 litres of water is added to the mixture. The ratio of acid to water in the new mixture is
25 लीटर के मिश्रण में, अम्ल का पानी से 4 : 1 का अनुपात है।  अन्य 3 लीटर पानी मिश्रण में मिलाया जाता है। नए मिश्रण में अम्ल का पानी से अनुपात है: 
(a) 5 : 2
(b) 2 : 5
(c) 3 : 5
(d) 5 : 3

Q7. A and B working together; can do a piece of work in 4(1/2) hours. B and C working together can do it in 3 hours. C and A working together can do it in 2(1/4) hours. All of them begin the work at the same time. Find how much time they will take to finish the piece of work.
एक कार्य A और B मिलकर 4(1/2) घंटों में कर सकते हैं। B और C मिलकर यह 3 घंटों में कर  सकते हैं। C और A मिलकर 2(1/4) घंटों में कर सकते हैं। उनमें से सभी समान समय पर कार्य शुरू करते हैं। वे कार्य कितने समय में पूरा करेंगे?  
(a) 3 hours
(b) 2 hours
(c) 2.5 hours
(d) 3.25 hours

Q8. On a certain sum, the simple interest at the end of 6(1/4) years becomes 3/8 of the sum. The rate of interest is
एक निश्चित राशि पर, 6(1/4)  वर्षों के अंत में साधारण ब्याज, राशि का 3/8  हो जाती है। ब्याज की  दर है:
(a) 5%
(b) 6%
(c) 7%
(d) 8%

Q9. In 80 litres mixture of milk and water the ratio of amount of milk to that of amount of water is 7 : 3. In order to make this ratio 2 : 1, how many litres of water should be added?
दूध और पानी के एक 80लीटर के मिश्रण में दूध का पानी से 7:3 का अनुपात है. अनुपात को 2:1 बनाने के लिए, कितने लीटर पानी जोड़ा जाना चाहिए?
(a) 5
(b) 6
(c) 8
(d) 4

Q10. After allowing a discount of 16%, there was still a gain of 5%. Then the percentage of marked price over the cost price is
16% की छूट की अनुमति देने के बाद, अभी भी 5% का लाभ था। तो पूरे क्रय मूल्य अंकित मूल्य का प्रतिशत है:
(a) 15%
(b) 18%
(c) 21%
(d) 25%

Q11. Mean of 10 numbers is 30. Later on it was observed that numbers 15, 23 are wrongly taken as 51, 32. The correct mean is
10 संख्याओं का माध्य 30 है। बाद में यह संख्या 15, 23 को 51, 32 के रूप में गलत तरीके से ली गयी है। सही माध्य है:
(a) 25.5
(b) 32
(c) 30
(d) 34.5

Q12. Of the three numbers, the first number is twice of the second and the second is thrice of the third number. If the average of these 3 numbers is 20, then the sum of the largest and smallest numbers is
तीन संख्याओं में से पहला संख्या, दूसरी की दो गुना है और दूसरी, तीसरी संख्या का तीन गुना है। यदि इन 3 संख्याओं का औसत 20 है, तो सबसे बड़ी और छोटी संख्याओं का योग है:
(a) 24
(b) 42
(c) 54
(d) 60

Q13. A train 100 metres long meets a man going in opposite direction at 5 km/hr and passes him in 7(1/5) seconds. What is the speed of the train (in km/hr)?
एक 100 मीटर लंबी ट्रेन विपरीत दिशा में 5 किमी/घंटा जी गति से चल रहे एक व्यक्ति को 71/5 सेकंड में पार करती है. ट्रेन की गति ज्ञात कीजिये (किमी/घंटा में)?
(a) 45 km/hr
(b) 60 km/hr
(c) 55 km/hr
(d) 50 km/hr

Q14. Two trains start from a certain place on two parallel tracks in the same direction. The speed of the trains are 45 km/hr and 40 km/hr respectively. The distance between the two trains after 45 minutes will be 
दो ट्रेनें एक निश्चित स्थान से समान दिशा में दो समानांतर पटरियों पर चलती हैं. ट्रेनों की गति 45 किमी/घंटा और 40 किमी/घंटा है. 45 मिनट के बाद दो ट्रेनों के बीच की दूरी कितनी होगी? 
(a) 2 km 500 m
(b) 2 km 750 m
(c) 3 km 750 m
(d) 3 km 250 m

Q15. P and Q are 27 km away. Two trains with speed of 24 km/hr and 18 km/hr respectively start simultaneously from P and Q and travel in the same direction. They meet at a point R beyond Q. Distance QR is
P और Q के बीच की दुरी 27 किमी है. दो ट्रेनें  P और Q से समान दिशा में क्रमश: 24 किमी/घंटा और 18 किमी/घंटा की गति से एक साथ चलना शुरू करती है. वह Q से दूर एक बिंदु R पर मिलती हैं. QR की दुरी ज्ञात कीजिये:
(a) 126 km
(b) 81 km
(c) 48 km
(d) 36 km

- https://www.sscadda.com/2018/08/important-quantitative-aptitude20.html
Important Quantitative Aptitude Questions For SSC CGL 2018 :20th August 4.5 5 Yateendra sahu August 20, 2018 Dear students, you know that QUANT is a part of getting points and every chapter is important.  Therefore, we are ...


Load comments

No comments:

Post a Comment