Important Mathematics Questions For RRB Group D/ ALP : 24th July 2018

July 24, 2018    



Dear students, you know that QUANT is a part of getting points and every chapter is important. Therefore, we are providing 15 questions of quant. Solve all these quizzes every day so that you can improve your accuracy and speed. We also provide lots of quant questions. So you can practice that chapter which takes more time to solve the questions.

प्रिय पाठकों, आप सभी जानते हैं कि संख्याताम्क अभियोग्यता का भाग बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसलिए हम आपको संख्यात्मक अभियोग्यता कि 15 प्रश्नों कि प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. इन सभी प्रश्नोत्तरी को दैनिक रूप से हल कीजिये ताकि आप अपनी गति और सटीकता में वृद्धि कर सकें. हम आपको अन्य कई संख्यात्मक अभियोग्यता के प्रश्न प्रदान करेंगे. ताकि आप पाठ्यक्रम अनुसार उन्हें हल कर पायें.

Q1. The whole surface area of a pyramid whose base is a regular polygon is 340 cm² and area of its base is 100 cm². Area of each lateral face is 30 cm². Then the number of lateral faces is
एक पिरामिड का पूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल जिसका आधार एक नियमित बहुभुज है वह 340 सेमी2 और इसके आधार की क्षेत्रफल 100सेमी2 है. प्रत्येक पार्श्व पक्ष का क्षेत्रफल 30 सेमी2 है. पार्श्व पक्षों की संख्या है:
(a) 8
(b) 9
(c) 7
(d) 10

Q2. A solid brass sphere of radius 2.1 dm is converted into a right circular cylindrical rod of length 7 cm. The ratio of total surface areas of the rod to the sphere is
2.1 डीएम त्रिज्या वाले पीतल के एक ठोस गोले को 7 सेमी लम्बाई की लम्ब वृत्तीय बेलनाकार रोड में परिवर्तित किया जाता है. रोड का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल का गोले से अनुपात है: 
(a) 3 : 1
(b) 1 : 3
(c) 7 : 3
(d) 3 : 7

Q3. The sum of the length and breadth of a rectangle is 6 cm. A square is constructed such that one of its sides is equal to a diagonal of the rectangle. If the ratio of areas of the square and rectangle is 5 : 2, the area of the square in cm² is
एक आयात की लम्बाई और चौड़ाई का योग 6 सेमी है. एक वर्ग को कुछ इस प्रकार बनाया जाता है कि उसकी भुजाओं में एक आयत के एक विकर्ण के बराबर है.यदि वर्ष और आयत के क्षेत्रफल का अनुपात 5 : 2 है तो वर्ग का क्षेत्रफल सेमी2 में है:
(a) 20
(b) 10
(c) 4√5
(d) 10√2

Q4. The length of a side of an equilateral triangle is 8 cm. The area of the region lying between the circum circle and the incircle of the triangle is (use: π = 22/7)
एक समबाहु त्रिभुज की एक भुजा की लम्बाई 8 सेमी है. त्रिभुज के परिवृत्त और अन्तः वृत्त के बीच बनने वाले क्षेत्रफल का क्षेत्रफल है (मान लीजिए π = 22/7):  
(a) 501/7 cm²
(b) 502/7 cm²
(c) 751/7 cm²
(d) 752/7 cm²

Q5. A solid sphere of radius 3 cm is melted to form a hollow right circular cylindrical tube of length 4 cm and external radius 5 cm. The thickness of the tube is 
3 सेंटीमीटर त्रिज्या वाले एक ठोस गोले को, 4 सेमी लम्बाई और 5 सेमी की बाह्य त्रिज्या के एक खोखले लम्ब वृत्तीय बेलनाकार ट्यूब बनाने के लिए पिघला जाता है. ट्यूब की मोटाई है: 
(a) 1 cm
(b) 9 cm
(c) 0.6 cm
(d) 1.5 cm

Q6. If the sum of radius and height of a solid cylinder is 20 cm and its total surface area is 880 cm² then its volume is
एक ठोस बेलन की त्रिज्या और ऊंचाई का योग 20 सेमी और उसका कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल 880 सेमी² है तो उसका आयतन है: 
(a) 1760 cm³
(b) 8800 cm³
(c) 2002 cm³
(d) 4804 cm³

Q7. The sides of a triangle are in the ratio 1/2 ∶1/3 ∶1/4 and its perimeter is 104 cm, then find largest side of triangle
एक त्रिभुज की भुजाओं का अनुपात 1/2 ∶1/3 ∶1/4 और उसकी परिमिति 104 सेमी है तो त्रिभुज की सबसे लम्बाई भुजा ज्ञात कीजिए? 
(a) 52
(b) 48
(c) 32
(d) 26

Q8. The four walls and celling of a room of length 25 m, breadth 12 m and height 10 m are to be painted. Painter A can paint 200 m² in 5 days, Painter B can paint 250 m² in 2 days. If A and B work together, they will finish the job in.
25 मी लम्बाई, 12 मी चौड़ाई और 10मी ऊंचाई वाले एक कमरे की चार दीवार और छत को रंगा जाना है. पेंटर A, 5 दिनों में 200मी² पेंट करता है,पेंटर B, 2 दिनों में 250 मी² पेंट कर सकता है. यदि A और B एक साथ काम करते हैं तो वे काम को कितने दिनों में पूरा कर लेंगे?  
(a) 6 days
(b) 610/33 days
(c) 710/33 days
(d) 8 days

Q9. The base of a right prism is a trapezium whose length of parallel sides are 25 cm and 11 cm and the perpendicular distance between the parallel sides in 16 cm. If the height of the prism is 10 cm, then the volume of the prism is
एक लम्ब प्रिज्म का आधार एक समलंब है जिसकी समान्तर भुजाओं की लम्बाई 25 सेमी और 11 सेमी और समान्तर भुजाओं के बीच अधोलंब की दूरी 16 सेमी है. यदि प्रिज्म की ऊंचाई 10 सेमी है तो प्रिज्म का आयतन है:
(a) 1440 cu.cm
(b) 1540 cu.cm
(c) 2880 cu.cm
(d) 960 cu.cm

Q10. The external and the internal radii of a hollow right circular cylinder of height 15 cm are 6.75 cm and 5.25 cm respectively. If it is melted to form a solid cylinder of height half of the original cylinder, then the radius of the solid cylinder is
15 सेमी ऊंचाई वाले एक खोखले लम्ब वृत्तीय बेलन की बाह्य और आंतरिक त्रिज्या क्रमशः 6.75 सेमी और 5.25 सेमी है. यदि उसे मूल बेलन की आधी ऊंचाई वाले एक ठोस बेलन के रूप में बनाने के लिए पिघलाया जाता है तो ठोस बेलन की त्रिज्या होगी:
(a) 6 cm
(b) 6.5 cm
(c) 7 cm
(d) 7.25 cm

- https://www.sscadda.com/2018/07/important-maths-for-rrb.html
Important Mathematics Questions For RRB Group D/ ALP : 24th July 2018 4.5 5 Yateendra sahu July 24, 2018 Dear students, you know that QUANT is a part of getting points and every chapter is important.  Therefore, we are prov...


Related Post:

Load comments

No comments:

Post a Comment