
Dear students, you know that QUANT is a part of getting points and every chapter is important. Therefore, we are providing 15 questions of quant. Solve all these quizzes every day so that you can improve your accuracy and speed. We also provide lots of quant questions. So you can practice that chapter which takes more time to solve the questions.
प्रिय पाठकों, आप सभी जानते हैं कि संख्याताम्क अभियोग्यता का भाग बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसलिए हम आपको संख्यात्मक अभियोग्यता कि 15 प्रश्नों कि प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. इन सभी प्रश्नोत्तरी को दैनिक रूप से हल कीजिये ताकि आप अपनी गति और सटीकता में वृद्धि कर सकें. हम आपको अन्य कई संख्यात्मक अभियोग्यता के प्रश्न प्रदान करेंगे. ताकि आप पाठ्यक्रम अनुसार उन्हें हल कर पायें.
Q1. A bucket contains 2 litres more water when it is filled 80% in comparison when it is filled 200/3%. What is the capacity of the bucket?
जब एक बाल्टी को 80% भरा जाता है तो इसमें इसे 200/3% भरे जाने की तुलना में 2 लीटर पानी अधिक है. बाल्टी की क्षमता क्या है?
(a) 10 litres /10 लीटर
(b) 15 litres /15 लीटर
(c) 200/3 litres /200/3 लीटर
(d) 20 litres /20 लीटर
Q2. A dishonest dealer claims to sell his goods at the cost price but uses a false weight of 900 gm for 1 kg. What is his gain percent?
एक बेईमान व्यपारी अपनी वस्तुओं को लागत मूल्य पर बेचने का दावा करता है लेकिन 1कि.ग्रा के स्थान पर 900ग्रा.म के भार का प्रयोग करता है. उसका लाभ प्रतिशत क्या है?
(a) 13%
(b) 100/9%
(c) 11.25%
(d) 109/9%
Q3. Out of 100 students, 50 failed in English and 30 in Mathematics. If 12 students fail in both English and Mathematics, then the number of students who passed in both the subjects is.
100 विद्यार्थियों में से, 50 अंग्रेजी में अनुतीर्ण हुए और 30 गणित में अनुतीर्ण हुए। यदि 12 विद्यार्थी दोनों अंग्रेजी और गणित दोनों में अनुतीर्ण हुए हैं तो दोनों विषयों में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों की संख्या क्या है?
(a) 26
(b) 28
(c) 30
(d) 32
Q4. The price of petrol is increased by 25%. By how much percent a car owner should reduce his consumption of petrol so that the expenditure on petrol would not be increased?
पेट्रोल की कीमत में 25% वृद्धि की जाती है, गाडी के मालिक को अपनी खपत को कितने से कम करना चाहिए जिससे पेट्रोल पर उसके व्यय में कोई वृद्धि ना हो?
(a) 25%
(b) 30%
(c) 50%
(d) 20%
Q5. A reduction of 20% in the price of rice enables a person to buy 3.5 kg more rice for Rs. 385. The original price of rice is:
चावल की कीमत में 20% कमी होने से एक व्यक्ति 385रूपये पर 3.5कि.ग्रा चावल अधिक खरीद सकता है. चावल का वास्तविक मूल्य कितना है?
(a) Rs. 20 per kg /20 रूपये प्रति कि.ग्रा
(b) Rs. 22.50 per kg /22.50 रूपये प्रति कि.ग्रा
(c) Rs. 25 per kg /25 रूपये प्रति कि.ग्रा
(d) Rs. 27.50 per kg / 27.50 रूपये प्रति कि.ग्रा
Q6. 8% of the voters in an election did not cast their votes. In the election, there were only two candidates. The winner by obtaining 48% of the total votes defeated his contestant by 1100 votes. The total number of voters in the election were
एक चुनाव में 8% मदाताओं ने अपना मत नहीं दिया. चुनाव में, केवल दो उम्मीदवार हैं. विजेता ने कुल मतों का 48% प्राप्त करके दूसरे उम्मीदवार को 1100 मतों से पराजित करता है. चुनाव में मतों की कुल संख्या कितनी थी
(a) 21000
(b) 22000
(c) 23500
(d) 27500
Q7. The value of a plant depreciates by 10% annually. If the present value of the plant is Rs. 100000, then what will be its value after 2 years?
एक संयंत्र का मूल्य सालाना 10% से घट जाता है. यदि संयंत्र का वर्तमान मूल्य 100000रु है, तो 2 वर्ष बाद इसका मूल्य क्या होगा?
(a) Rs. 8000
(b) Rs. 10000
(c) Rs. 18000
(d) Rs. 81000
Q8. Because of the scarcity of rainfall, the price of a land decreases by 12% and its production also decreases by 4%. What is the total effect on revenue?
बारिश की कमी के कारण भूमि की कीमत में 12% की कमी आती है और इसके उत्पादन में भी 4% की कमी आती है. राजस्व पर कुल प्रभाव क्या है?
(a) Loss of 16%/16% की हानि
(b) Gain of 15%/15% का लाभ
(c) Loss of 15.48%/15.48% की हानि
(d) loss of 15.52%/15.52% का लाभ
Q9. A’s income is 20% more than that of B. By how much percent is B’s income is less than that of A?
A की आय B से 20% अधिक है. B की आय A की आय से कितने प्रतिशत से कम है?
(a) 164/5
(b) 161/3
(c) 162/3
(d) 162/7
Q10. The price of sugar is increased by 30%. If a family wants to keep its expenses on sugar unaltered, then the family will have to reduce the consumption of sugar by
चीनी की कीमत में 30% वृद्धि होती है. यदि एक परिवार परिवार चीनी पर अपना व्यय स्थाई रखना चाहता है, तो परिवार को चीनी की खपत को कितने से कम करना होगा?
(a) 20%
(b) 21%
(c) 22%
(d) 300/13%
No comments:
Post a Comment