
Dear students, you know that QUANT is a part of getting points and every chapter is important. Therefore, we are providing 15 questions of quant. Solve all these quizzes every day so that you can improve your accuracy and speed. We also provide lots of quant questions. So you can practice that chapter which takes more time to solve the questions.
प्रिय पाठकों, आप सभी जानते हैं कि संख्याताम्क अभियोग्यता का भाग बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसलिए हम आपको संख्यात्मक अभियोग्यता कि 15 प्रश्नों कि प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. इन सभी प्रश्नोत्तरी को दैनिक रूप से हल कीजिये ताकि आप अपनी गति और सटीकता में वृद्धि कर सकें. हम आपको अन्य कई संख्यात्मक अभियोग्यता के प्रश्न प्रदान करेंगे. ताकि आप पाठ्यक्रम अनुसार उन्हें हल कर पायें.
Q1. The average salary of all the staff in an office of a corporate house is Rs 5,000. The average salary of the officers is Rs 14,000 and that of the rest is Rs 4,000. If the total number of staff is 500, the number of officers is
एक कॉर्पोरेट हाउस के ऑफिस में कर्मचारियों का औसत वेतन 5,000 रु है। अधिकारियों का औसत वेतन 14,000 रु है और शेष का औसत वेतन 4,000 रु है। यदि कर्मचारियों की कुल संख्या 500 है, तो अधिकारियों की संख्या है:
(a) 10
(b) 15
(c) 25
(d) 50
Q2. The average marks of 40 students in an English exam is 72. Later it is found that three marks 64, 62 and 84 were wrongly entered as 68, 65 and 73. The average after mistakes was rectified is
एक अंग्रेजी की परीक्षा में 40 विद्यार्थियों के औसत अंक 72 हैं। बाद में यह पाया जाता है कि तीन अंकों अर्थात 64, 62 और 84 को त्रुटिवश 68, 65 और 73 लिख लिया गया। त्रुटि में सुधार के बाद औसत अंक हैं:
(a) 70
(b) 72
(c) 71.9
(d) 72.1
Q3. Of three numbers, the second is thrice the first and the third number is three-fourth of the first. If the average of the three numbers is 114, the largest number is
तीन संख्याओं में से, दूसरी संख्या पहली संख्या का तीन गुना है और तीसरी संख्या पहली संख्या का ¾ है। यदि तीन संख्याओं का औसत 114 है, तो सबसे बड़ी संख्या है:
(a) 72
(b) 216
(c) 354
(d) 726
Q4. A car covers 1/5th the distance from A to B at the speed of 8 km/hr, 1/10 of the distance at 25 km per hour and the remaining at the speed of 20 km per hour. Find the average speed of the whole journey.
एक कार A से B तक की दूरी का 1/5 भाग 8 किमी/घं की चाल से तय करती है, 1/10 भाग 25 किमी/घं की चाल से तय करती है और शेष दूरी 20 किमी/घं. की चाल से तय करती है। पूरी यात्रा की औसत चाल ज्ञात कीजिए।
(a) 12.625 km/hr
(b) 13.625 km/hr
(c) 14.625 km/hr
(d) 15.625 km/hr
Q5. A jar contains 10 red marbles and 30 green ones. How many red marbles must be added to the jar so that 60% of the marbles will be red?
एक जार में 10 लाल और 30 हरे मार्बल हैं। इसमें कितने लाल मार्बल डाले जाने चाहिए ताकि 60% मार्बल लाल हों?
(a) 25
(b) 30
(c) 35
(d) 40
Q6. If a number multiplied by 25% of itself gives a number which is 200% more than the number, then the number is
यदि एक संख्या को इसके 25% से गुणा किया जाता है तो प्राप्त गुणनफल इस संख्या से 200% अधिक होगा, तो वह संख्या है:
(a) 12
(b) 16
(c) 20
(d) 24
Q7. The value of an article depreciates every year at the rate of 10% of its value. If the present value of the article is Rs 729, then its worth 3 years ago was
एक वस्तु का मूल्य प्रतिवर्ष अपने मूल्य के 10% की दर से घटता है। यदि वस्तु का वर्तमान मूल्य 729 रु है, तो 3 वर्ष पहले उसका मूल्य कितना था?
(a) Rs 1250
(b) Rs 1000
(c) Rs 1125
(d) Rs 1200
Q8. The price of onions has been increased by 50%. In order to keep the expenditure on onions the same the percentage of reduction in consumption has to be
प्याज के मूल्य में 50% की वृद्धि होती है। प्याज पर अपना व्यय पहले जितना रखने के लिए उपभोग में कितने प्रतिशत की कमी करनी होगी?
(a) 50%
(b) 33(1/3)%
(c) 33%
(d) 30%
Q9. Walking at 3 km per hour, Pintu reaches his school 5 minutes late. If he walks at 4 km per hour he will be 5 minutes early. The distance of Pintu’s school from his house is?
प्रति घंटा 3 किमी की चाल से चलते हुए, पिंटू अपने विद्यालय 5 मिनट की देरी से पहुँचता है। यदि वह 4 किमी/घं. की चाल से चलता है तो 5 मिनट पहले पहुँच जाता है। पिंटू के घर से उसके विद्यालय की दूरी ज्ञात कीजिए।
(a) 1(1/2)km
(b) 2 km
(c) 2(1/2) km
(d) 5 km
Q10. Nitin bought some orange at Rs 40 a dozen and an equal number at Rs 30 a dozen. He sold them at Rs 45 a dozen and made a profit of RS 480. The number of oranges(in dozens), he bought, was
नितिन कुछ संतरे 40 रु प्रति दर्जन की दर से खरीदता है और इतने ही संतरे 30 रु प्रति दर्जन की दर से खरीदता है। वह उन्हें 45 रु प्रति दर्जन की दर से बेचता है तथा 480 रु का लाभ अर्जित करता है। उसके द्वारा खरीदे जाने वाले संतरों की संख्या ज्ञात कीजिए (दर्जन में)।
(a) 48
(b) 60
(c) 72
(d) 84
You May also like to read:
No comments:
Post a Comment