
Dear students, you know that QUANT is a part of getting points and every chapter is important. Therefore, we are providing 15 questions of quant. Solve all these quizzes every day so that you can improve your accuracy and speed. We also provide lots of quant questions. So you can practice that chapter which takes more time to solve the questions.
प्रिय पाठकों, आप सभी जानते हैं कि संख्याताम्क अभियोग्यता का भाग बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसलिए हम आपको संख्यात्मक अभियोग्यता कि 15 प्रश्नों कि प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. इन सभी प्रश्नोत्तरी को दैनिक रूप से हल कीजिये ताकि आप अपनी गति और सटीकता में वृद्धि कर सकें. हम आपको अन्य कई संख्यात्मक अभियोग्यता के प्रश्न प्रदान करेंगे. ताकि आप पाठ्यक्रम अनुसार उन्हें हल कर पायें.
Q1. A number is increased by 20% and then decreased by 20%. Finally the number is
एक संख्या में 20% की वृद्धि हुई है और फिर 20% की कमी हुई है। अंत में संख्या है
(a) decreased by 4%/ 4% की कमी
(b) increased by 4%/ 4% वृद्धि
(c) does not change/ बदली नही
(d) decreased by 0.4%/ 0.4% कमी
Q2. If the radius of a circle is increased by 10% then percentage of increase in its area is:
यदि किसी वृत्त का त्रिज्या 10% बढ़ गयी है तो उसके क्षेत्रफल में वृद्धि का प्रतिशत है:
(a) 17
(b) 21
(c) 12
(d) 15
Q3. Ratan’s expenditure and savings are in the ratio 5 : 1. If his salary is increased by 25% and savings by 15, the percentage increase in his expenditure is:
रतन का व्यय और बचत का अनुपात 5: 1 है। यदि उसका वेतन में 25% और बचत में 15% वृद्धि हुई है, तो उसके व्यय में प्रतिशत वृद्धि है:
(a) 28%
(b) 32%
(c) 18%
(d) 27%
Q4. In an election, a candidate got 55% of the total valid votes. 2% of the total votes were declared invalid. If the total number of votes is 104000, then the number of valid votes polled in favour of the candidate is:
एक चुनाव में, एक उम्मीदवार को कुल वैध वोटों में से 55% वोट मिले। कुल वोटों में से 2% वोट अवैध घोषित कर दिए गए। यदि वोटों की कुल संख्या 104000 है, तो उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किए गए वैध वोटों की संख्या है:
(a) 56506
(b) 56650
(c) 56560
(d) 56056
Q5. A mixture of glycerin and water contains 45% of glycerin. 35 gm of water by weight is added to 100 gm of such a mixture. What percentage of glycerin by weight will be there in the new mixture?
ग्लिसरीन और पानी के मिश्रण में 45% ग्लिसरीन होता है। 100 ग्राम के मिश्रण में 35 ग्राम पानी मिलाया जाता है। नए मिश्रण में वजन से ग्लिसरीन का प्रतिशत क्या होगा?
(a) 33%
(b) 331/3%
(c) 4020/27%
(d) 45%
Q6. The ratio of the quantities of an acid and water in a mixture is 1 : 3. If 5 liters of acid is further added to the mixture, the new ratio becomes 1 : 2, the quantity of new mixture in litre is:
एक मिश्रण में एसिड और पानी की मात्रा का अनुपात 1: 3 है. यदि मिश्रण में 5 लीटर एसिड जोड़ा जाता है, तो नया अनुपात 1: 2 हो जाता है, लीटर में नए मिश्रण की मात्रा है:
(a) 32
(b) 40
(c) 42
(d) 45
Q7. Out of the total population of 5000 people in a village, men increased by 10% and women by 15%. Now the total population becomes 5600 in a year. The women population in the village was originally.
एक गांव में 5000 लोगों की कुल जनसंख्या में से, पुरुषों में 10% की वृद्धि हुई और महिलाओं में 15% की वृद्धि हुई। अब एक वर्ष में कुल जनसंख्या 5600 हो जाती है। गांव में महिला आबादी मूल रूप से थी:
(a) 4000
(b) 3500
(c) 2000
(d) 3000
Q8. The number of boys and girls in a college are in the ratio of 3 : 2. If 20% of the boys and 25% of the girls are adults, the percentage of students, who are not adults, is:
एक कॉलेज में लड़के और लड़कियों की संख्या 3: 2 के अनुपात में है। यदि लड़कों में से 20% और 25% लड़कियां वयस्क हैं, तो विद्यार्थियों का प्रतिशत है, जो वयस्क नहीं हैं:
(a) 58%
(b) 662/3%
(c) 78%
(d) 831/3%
Q9. 65% of a number is 21 less than four-fifth of that number. What is the number?
किसी संख्या का 65% उस संख्या के 4/5 भाग से 21 कम है। संख्या क्या है?
(a) 65
(b) 21
(c) 140
(d) 70
Q10. 13% of a number exceeds 5% of the same by 16. The number is:
किसी संख्या का 13% उसी संख्या के 5% से 16 अधिक है। संख्या है:
(a) 500
(b) 450
(c) 300
(d) 200
No comments:
Post a Comment