Reasoning Questions for Railway Exam 2018: 14th March

March 14, 2018    

Dear Readers,

Staff Selection Commission will hold the examination from 4th March to 26th March 2018  in a computer based pattern. In this exam, 25 questions will be asked from Reasoning section and it is equally important for Railway exam which is going to be held in the month of April and May.We are providing important questions for this, it will help you to score good in Reasoning section.

कर्मचारी चयन आयोग  4 मार्च से 26 मार्च 2018 तक कंप्यूटर आधारित पैटर्न में परीक्षा आयोजित करेगा. इस परीक्षा में, रीजनिंग खण्ड से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे. हम इसके लिए महत्वपूर्ण प्रश्न प्रदान कर रहे हैं जो रेलवे परीक्षाओं में भी आपके लिए सहायक होगी जो अप्रैल और मई में आयोजित होगी.

Q1. Find out the odd word/letters/number/number pair from the given alternatives.
दिए गये विकल्पों में से विषम शब्द/वर्ण/संख्या का चयन कीजिये.
(a) 78, 26
(b) 19, 20
(c) 20, 40
(d) 36, 12

Q2. A series is given with one term missing. Choose the correct alternative from the given ones that will complete the series.
नीचे दिए गये प्रश्नों में, एक श्रंखला दी गई है जिसमें एक पद अज्ञात हैं आपको दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करना है जो इस श्रंखला को पूरा करेगा?
3, 6, 9, 36, 41, ?
(a) 244
(b) 225
(c) 246
(d) 410

Q3. A series is given with one term missing. Choose the correct alternative from the given ones that will complete the series.
नीचे दिए गये प्रश्नों में, एक श्रंखला दी गई है जिसमें एक पद अज्ञात हैं आपको दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करना है जो इस श्रंखला को पूरा करेगा?
JLN, RTV, ZBD, ?
(a) SUW
(b) HJL
(c) GHI
(d) TVX

Q4. If yesterday was Tuesday, then what day of the week will the tenth day from today be?
यदि कल मंगलवार था, तो आज से दस दिन बाद कौन सा दिन होगा?
(a) Friday(शुक्रवार)
(b) Sunday(रविवार)
(c) Monday(सोमवार)
(d) Saturday(शनिवार)

Q5. In a certain code language, 'TAPERECORDER' is written as '!#&@^@?%^+@^'. How is 'REPORT' written in that code language?
एक निश्चित कूट भाषा में, 'TAPERECORDER' को '!#&@^@?%^+@^' लिखा जाता है. उसी कूट भाषा में 'REPORT' को किस प्रकार लिखा जायेगा?
(a) ^@&^%!
(b) ^@&%!
(c) ^@&%^!
(d) ^@%&^!

Q6. Select the related word/letters/number from the given alternatives.
दिए गये विकल्पों में से संबंधित शब्द/वर्ण/संख्या का चयन कीजिये.
 ACEG : ZXVT : : IKMO : ?
(a) MNOP
(b) PQRS
(c) RPNL
(d) LNPR

Q7. If 17 + 17 = 2895
18 + 18 = 3245
19 + 19 = 3615
then 23 + 23 = ?
 यदि 17 + 17 = 2895
18 + 18 = 3245
19 + 19 = 3615

तो 23 + 23 = ?
(a) 5765
(b) 2565
(c) 4005
(d) 5295

Q8. Select the missing number from the given responses.
दिए गये आव्यूह में अज्ञात पद ज्ञात कीजिये.

(a) 432
(b) 334
(c) 512
(d) 501

Q9. Consider the given statement/s to be true and decide which of the given conclusions/assumptions can definitely be drawn from the given statement.
आपको नीचे दिए गये कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों और फिर निर्धारित करना है की दिए गए कथनों में से कौन सा निष्कर्ष निकला जा सकता है.
Statement(कथन): Poverty is a symptom as well as a consequence of social disorder.(गरीबी एक लक्षण है और साथ ही सामाजिक विकार का नतीजा है.)
Assumptions(मान्यताएँ): 
I. Poverty is a type of social order( गरीबी सामाजिक व्यवस्था का एक प्रकार है)
II. Poverty is related to social order(गरीबी सामाजिक व्यवस्था से संबंधित है)
(a) only I assumption is correct(केवल मान्यता I सही है)
(b) only assumption II is correct(केवल मान्यता II सही है)
(c) Both assumptions I and II are correct(दो मान्यता I और II सही है)
(d) Neither assumption I nor II is correct(न तो मान्यता I न ही II सत्य है)

Q10. Find the part which represents those actors who are also singers?
वह भाग ज्ञात कीजिये जो उनको प्रदर्शित करता है जो एक्टर और सिंगर दोनों हैं?
(a) a
(b) b
(c) c
(d) f

You may also like to read:



 

- http://www.sscadda.com/2018/03/reasoning-questions-for-rrb-exams-2018.html
Reasoning Questions for Railway Exam 2018: 14th March 4.5 5 Yateendra sahu March 14, 2018 Dear Readers, Staff Selection Commission will hold the examination from 4th  March to 26th March 2018   i...


Related Post:

Load comments

No comments:

Post a Comment