Reasoning Questions for Railway Exam 2018: 1st March

March 1, 2018    

Dear Readers,

Staff Selection Commission will hold the examination from 3rd March to 26th March 2018  in a computer based pattern. In this exam, 25 questions will be asked from Reasoning section and it is equally important for Railway exam which is going to be held in the month of April and May.We are providing important questions for this, it will help you to score good in Reasoning section.

कर्मचारी चयन आयोग 3 मार्च से 26 मार्च 2018 तक कंप्यूटर आधारित पैटर्न में परीक्षा आयोजित करेगा. इस परीक्षा में, रीजनिंग खण्ड से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे. हम इसके लिए महत्वपूर्ण प्रश्न प्रदान कर रहे हैं जो रेलवे परीक्षाओं में भी आपके लिए सहायक होगी जो अप्रैल और मई में आयोजित होगी.

Q1. If in the code language, PAINT is written as 74128 and TARGET is written as 843658, then how will PRINT be written in that language?  
यदि एक कूट भषा में, PAINT को 74128 और TARGET को 843658 लिखा जाता है, तो उस कूट भाषा में PRINT को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) 72153
(b) 71653
(c) 61853
(d) 73128

Q2. If GOLD is coded as HOME, COME is coded as DONE and CORD is coded as DOSE, how would you code SONS?  
यदि GOLD को HOME, COME को DONE और CORD को DOSE के रूप में कूटित किया जाता है, तो आप SONS को किस प्रकार कूटित करेंगे?
(a) TPOT
(b) TONT
(c) TOOS
(d) TOOT

Q3. Select the missing numbers from the given alternatives 
नीचे दिए गये प्रश्नों में, एक श्रंखला दी गई है जिसमें एक पद अज्ञात हैं आपको दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करना है जो इस श्रंखला को पूरा करेगा?
155 , 31 , 36 , 9 , ? 
(a) 13
(b) 12
(c) 15
(d) 16

Q4. In this question, various terms of an alphabet series are given with one or more term missing as shown by (?). Choose the missing terms out of the given alternatives.
नीचे दिए गये प्रश्नों में, एक श्रंखला दी गई है जिसमें एक पद अज्ञात हैं आपको दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करना है जो इस श्रंखला को पूरा करेगा?
A, G, L, P, S, ? 
(a) T
(b) U
(c) W
(d) X


Q5. In this question, one term in the number series is wrong. Find out the wrong term. 
नीचे दिए गये प्रश्नों में, एक श्रंखला दी गई है जिसमें एक पद अज्ञात हैं आपको दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करना है जो इस श्रंखला को पूरा करेगा?
5, 27, 61, 122, 213, 340, 509 
(a) 61
(b) 122
(c) 27
(d) 340 


Q6. In this question, one term in the number series is wrong. Find out the wrong term. 
नीचे दिए गये प्रश्नों में, एक श्रंखला दी गई है जिसमें एक पद अज्ञात हैं आपको दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करना है जो इस श्रंखला को पूरा करेगा?
12, 36, 17, 54, 27, 81
(a) 36
(b) 17
(c) 54
(d) 27

Q7. Find the missing term in each of the following series:
नीचे दिए गये प्रश्नों में, एक श्रंखला दी गई है जिसमें एक पद अज्ञात हैं आपको दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करना है जो इस श्रंखला को पूरा करेगा?
1, 6, 15, ?, 45, 66, 91
(a) 25
(b) 26
(c) 27
(d) 28

Q8.  Arrange the given words in the alphabetical order and tick the one that comes last.
दिए गए शब्दों को शब्दावली के अनुसार व्यवस्थित कीजिये और अंत में आने वाले शब्द को चिन्हित कीजिये.
(a) External
(b) Extraordinary
(c) Extraction
(d) Extra

Q9. If in a certain code, 15789 is written as EGKPT and 2436 is written as ALUR, how is 24539 written in that code? 
यदि एक निश्चित कूट भाषा में, 15789 को EGKPT और 2436 को ALUR लिखा जाता है, तो उस कूट भाषा में 24539 को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) ALGTU
(b) ALEUT
(c) ALGUT
(d) ALGRT

Q10. In this question, five words are given. Which of them will come last if all of them are arranged alphabetically as in a dictionary?
इस प्रश्न में पांच शब्द दिए गए हैं, इन्हें शब्दावली के अनुसार व्यवस्थित कीजिये और उसे चिन्हित कीजिये जो अंत में आएगा?
(a) Heaven
(b) Hillock
(c) Hawker
(d) Hilt




You may also like to read:




- http://www.sscadda.com/2018/03/reasoning-questions-for-railway-exam.html
Reasoning Questions for Railway Exam 2018: 1st March 4.5 5 Yateendra sahu March 1, 2018 Dear Readers, Staff Selection Commission will hold the examination from  3rd March to 26th March 2018   i...


Related Post:

Load comments

No comments:

Post a Comment