Important Reasoning Questions for SSC CHSL and CPO Exam 2018: 23rd March

March 23, 2018    

Dear Readers,

Staff Selection Commission will hold the examination from 4th March to 26th March 2018  in a computer based pattern. In this exam, 25 questions will be asked from Reasoning section and it is equally important for CPO exam which is going to be held in the month of June.We are providing important questions for this, it will help you to score good in Reasoning section.

कर्मचारी चयन आयोग 4 मार्च से 26 मार्च 2018 तक कंप्यूटर आधारित पैटर्न में परीक्षा आयोजित करेगा. इस परीक्षा में, रीजनिंग खण्ड से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे. हम इसके लिए महत्वपूर्ण प्रश्न प्रदान कर रहे हैं जो CPO परीक्षा में भी आपके लिए सहायक होगी जो जून में आयोजित होगी.

Q1. Find out the odd word/letters/number/number pair from the given alternatives.
दिए गये विकल्पों में से विषम शब्द/वर्ण/संख्या का चयन कीजिये.
(a) 5306
(b) 2147
(c) 4205
(d) 4308

Q2. A series is given with one term missing. Choose the correct alternative from the given ones that will complete the series.
नीचे दिए गये प्रश्नों में, एक श्रंखला दी गई है जिसमें एक पद अज्ञात हैं आपको दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करना है जो इस श्रंखला को पूरा करेगा?
Inch, Decameter, Foot, ?
(a) Decimeter
(b) Millimeter
(c) Centimeter
(d) Meter

Q3. A series is given with one term missing. Choose the correct alternative from the given ones that will complete the series.
नीचे दिए गये प्रश्नों में, एक श्रंखला दी गई है जिसमें एक पद अज्ञात हैं आपको दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करना है जो इस श्रंखला को पूरा करेगा?
5, 8, 12, 17, 23, ?
(a) 30
(b) 72
(c) 65
(d) 48

Q4. In the following question, two statements are given each followed by two conclusions I and II. You have to consider the statements to be true even if they seem to be at variance from commonly known facts. You have to decide which of the given conclusions, if any, follows from the given statements.
नीचे दिए गये प्रश्न में, दो कथन दिए गए हैं जिनके नीचे दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. फिर आपको निर्धारित करना है कि यदि दिए गये निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है.
Statement:(कथन:)
(I) Some authors are teachers.(कुछ ऑथर टीचर है.)
(II) No teacher is a lady.(कोई टीचर लेडी नहीं है.)
Conclusions:(निष्कर्ष:)
(I) Some teachers are not ladies.(कुछ टीचर लेडीज नहीं है.)
(II) Some ladies are teachers.(कुछ लेडीज टीचर हैं.)
(a) Conclusion I follows(केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है)
(b) Conclusion II follows(केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है)
(c) Neither I nor II follows(न तो I न ही II अनुसरण करता है)
(d) Both I and II follows(निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं)

Q5. A series is given with one term missing. Choose the correct alternative from the given ones that will complete the series.
नीचे दिए गये प्रश्नों में, एक श्रंखला दी गई है जिसमें एक पद अज्ञात हैं आपको दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करना है जो इस श्रंखला को पूरा करेगा?
AN, EQ, IT, MW, ?
(a) QZ
(b) KX
(c) IV
(d) ZM

Q6. A series is given with one term missing. Choose the correct alternative from the given ones that will complete the series.
नीचे दिए गये प्रश्नों में, एक श्रंखला दी गई है जिसमें एक पद अज्ञात हैं आपको दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करना है जो इस श्रंखला को पूरा करेगा?
PRQ, UWV, ZBA, ? , JLK
(a) FHG
(b) EGF
(c) DFE
(d) FGE

Q7. Chandan is 2 years older than Ankit but 1 year younger than Sumit. Ankit is twice as old as Khushboo. If Khushboo's age is 25 years, what is the age (in years) of Sumit?
चंदन अंकित से 2 वर्ष बड़ा है लेकिन सुमित से 1 वर्ष छोटा है. अंकित, खुशबू के दोगुना है. यदि खुशबू की आयु 25 वर्ष है, तो सुमित की आयु कितनी है(वर्ष में)?
(a) 51
(b) 53
(c) 52
(d) 55

Q8. Arrange the given words in the sequence in which they occur in the dictionary.
दिये गए शब्दों को शब्दावली के अनुसार व्यवस्थित कीजिये.
i.  Yielded
ii. Yelp
iii. Yeast
iv. Yogurt
(a) ii, iii, iv, i
(b) iii, ii, i, iv
(c) iv, i, ii, iii
(d) i, ii, iii, iv

Q9. In a certain code language, "MATERIAL" is written as "RIALMATE". How is "REMEMBER" written in that code language?
एक निश्चित कूट भाषा में, "MATERIAL" को "RIALMATE" लिखा जाता है. तो उसी कूट भाषा में "REMEMBER" को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) REMEREBM
(b) MBEREMER
(c) MBERREME
(d) MBERREEM

Q10. In the following question, select the missing number from the given series.
दिए गए आव्यूह में अज्ञात पद ज्ञात कीजिये.

(a) 45
(b) 48
(c) 54
(d) 64

Q11. If "S" denotes "multiplied by", "P" denotes "subtracted from", "R" denotes "added to" and "Q" denotes "divided by", then 14641 Q 121 P 100 S 2 R 100 = ?
यदि "S" का अर्थ "गुणा", "P" का अर्थ "घटा ", "R" का अर्थ "जमा " और "Q" का अर्थ "भाग ", तो 14641 Q 121 P 100 S 2 R 100 = ?
(a) 48
(b) 21
(c) 61
(d) 31

Q12. Which set of letters when sequentially placed at the gaps in the given letter series shall complete it? 
 दिए गए विकल्पों में से कौन सा विकल्प दी गई श्रंखला को पूरा करेगा?
_BC_Q_AB_P_R 
(a) PARCQ
(b) APQRC
(c) APRCQ
(d) ACRPR

Q13. A man is facing towards the east. He turns towards north and walks for 5 km, and then turns 270 degrees anticlockwise and walks for 12 km more. What is the minimum distance between his initial and final position?
एक पुरुष का मुख पूर्व की ओर है. वह उत्तर की ओर मुड़ता है और 5कि.मी चलता है, और फिर 270डिग्री घडी की सुई की विपरीत दिशा में मुड़ता है और 12कि.मी अधिक चलता है. उसकी आरंभिक स्थिति और अंतिम स्थिति में कितना अंतर है?
(a) 17 km
(b) 13 km
(c) 11 km
(d) 9 km

Q14. A word is represented by only one set of numbers as given in any one of the alternatives. The sets of numbers given in the alternatives are represented by two classes of alphabets as shown in the given two matrices. The columns and rows of Matrix-I are numbered from 0 to 4 and that of Matrix-II are numbered from 5 to 9. A letter from these matrices can be represented first by its row and next by its column, for example, ‘N’ can be represented by 21, 67 etc. and ‘R’ can be represented by 66, 57 etc. Similarly, you have to identify the set for the word ‘GOLF’.
एक शब्द को केवल एक संख्या सेट से दर्शाया जा सकता है जैसा कि नीचे दिया है. विकल्पों में दिए गए संख्याओं के सेट दो वर्णों के द्वारा प्रस्तुत किए जाते हैं जैसा कि नीचे दिए गए मैट्रिकस में दिखाया गया है. मैट्रिक्स-I को 0 से 4 तक संख्या दी गई हैं और उसी प्रकार मैट्रिक्स II को 5 से 9 तक संख्याएं दी गई हैं. एक वर्ण को पहले उसकी पंक्ति द्वारा फिर उसके स्तम्भ द्वारा दर्शया जा सकता है,  उदाहरण ‘N’ को 21, 67 आदि. और ‘R’ को 66, 57 आदि द्वारा दर्शाया जा सकता है उसी प्रकार आपको शब्द ‘GOLF’ के लिए संख्या सेट ज्ञात करना है.
 

(a) 95, 24, 59, 43
(b) 32, 65, 14, 79
(c) 88, 33, 40, 14
(d) 69, 43, 59, 20

Q15. Introducing a woman, a boy says, "She is the wife of my grandfather's son". How is the woman related to the boy? 
एक महिला का परिचय करवाते हुए, एक लड़के ने कहा, "वह मेरे दादा के पुत्र की पत्नी है ". वह महिला उस लड़के से किस प्रकार संबंधित है?
(a) Aunt(आंटी)
(b) Wife(पत्नी)
(c) Mother(माँ)
(d) Cannot be determined(निर्धारित नहीं किया जा सकता)




You may also like to read:



 

- http://www.sscadda.com/2018/03/important-reasoning-questions.html
Important Reasoning Questions for SSC CHSL and CPO Exam 2018: 23rd March 4.5 5 Yateendra sahu March 23, 2018 Dear Readers, Staff Selection Commission will hold the examination from 4th  March to 26th March 2018   i...


Load comments

No comments:

Post a Comment