Important Quant Questions For SSC CGL Tier-2 2018

February 14, 2018    



Dear students, you know that QUANT is a part of getting points and every chapter is important. Therefore, we are providing 15 questions of quant. Solve all these quizzes every day so that you can improve your accuracy and speed. We also provide lots of quant questions. So you can practice that chapter which takes more time to solve the questions.

प्रिय पाठकों, आप सभी जानते हैं कि संख्याताम्क अभियोग्यता का भाग बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसलिए हम आपको संख्यात्मक अभियोग्यता कि 15 प्रश्नों कि प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. इन सभी प्रश्नोत्तरी को दैनिक रूप से हल कीजिये ताकि आप अपनी गति और सटीकता में वृद्धि कर सकें. हम आपको अन्य कई संख्यात्मक अभियोग्यता के प्रश्न प्रदान करेंगे. ताकि आप पाठ्यक्रम अनुसार उन्हें हल कर पायें.

Q1. A and B have their monthly incomes in the ratio 8 : 5. While their monthly expenditures are in the ratio 5 : 3. If they have saved Rs 12,000 and Rs 10,000 monthly respectively, then the difference in their monthly income is
A और B की मासिक आय का अनुपात 8:5 है जबकि उनके मासिक व्यय का अनुपात 5 : 3 है. यदि वे मासिक रूप से क्रमशः 12,000 रु और 10,000 रु की बचत करते हैं तो उनकी मासिक आय में अंतर है: 
(a) Rs 42,000
(b) Rs 44,000
(c) Rs 46,000
(d) Rs 52,000

Q2. ABCD is a cyclic quadrilateral. AB and DC when produced meet at P, If PA = 8 cm, PB = 6 cm, PC = 4 cm, then the length (in cm) of PD is
ABCD एक चक्रीय चतुर्भुज है. AB और DC को बिंदु P पर मिलने तक बढ़ाया जाता है, यदि PA = 8 सेमी, PB = 6 सेमी, PC = 4 सेमी है तो PD की लम्बाई है (सेमी में)
(a) 6
(b) 12
(c) 8
(d) 10

Q3. In a school there were 1554 students and the ratio of the number of the boys and girls was 4 : 3. After few days, 30 girls joined the school but few boys left; as a result the ratio of the boys and girls became 7 : 6. The number of boys who left the school is
एक विद्यालय में 1554 विद्यार्थी थे और लड़कों और लड़कियों की संख्या का अनुपात 4 : 3 था. कुछ दिनों के बाद, 30 लड़कियां विद्यालय में शामिल होती हैं लेकिन कुछ लड़के चले जाते हैं, जिसका परिणाम यह होता है कि लड़कों और लड़कियों का अनुपात 7:6 हो जाता है. विद्यालय को छोड़ने वाले लड़कों की संख्या है:
(a) 84
(b) 76
(c) 86
(d) 74

Q4. In an office, 40% of the staff is female. 70% of the female staff and 50% of the male staff are married. The percentage of the unmarried staff in the office is
एक कार्यालय में, 40% महिला कर्मचारी हैं. 70% महिला कर्मचारी और 50% पुरुष कर्मचारी विवाहित हैं. कार्यालय में अविवाहित कर्मचारियों का प्रतिशत है:  
(a) 42
(b) 60
(c) 54
(d) 64

Q5. In an examination average mark obtained by the girls of a class is 85 and the average mark obtained by the boys of the same class is 87. If the girls and boys are in the ratio 4 :5, average marks of the whole class (approx) is closest to
एक कक्षा में लड़कियों द्वारा एक परीक्षा में प्राप्त किये गए औसत अंक 85 है और समान कक्षा में लड़कों द्वारा प्राप्त किये गए औसत अंक 87 हैं. यदि लड़कियों और लड़कों का अनुपात 4:5 है तो पूरी कक्षा के औसत अंक निकटतम (लगभग) हैं: 
(a) 86.4
(b) 86.1
(c) 85.9
(d) 86.5

Q6. A man sells an article at 5% above its cost price. If he had bought it at 5% less than what he had paid for it and sold it at Rs 2 less, he would have gained 10%. The cost price of the article is
एक आदमी वस्तु को उसके क्रय मूल्य से 5% अधिक पर विक्रय करता है.यदि वह उस वस्तु को जो भी उसने भुगतान किया था उससे 5% कम पर खरीदता है और 2 रु कम में बेच देता है तो उसे 10% का लाभ होगा. वस्तु का क्रय मूल्य है:
(a) Rs 100
(b) Rs 300
(c) Rs 200
(d) Rs 400

Q7. AB and CD are two parallel chords of a circle of lengths 10 cm and 4 cm respectively. If the chords are on the same side of the centre and the distance between them is 3 cm, then the diameter of the circle is 
AB और CD एक वृत्त की दो समान्तर जीवाएं हैं जिनकी लम्बाई क्रमशः 10 सेमी  और 4 सेमी हैं. यदि जीवाएं केंद्र की समान भुजा पर हैं और उनके बीच की दूरी 3 सेमी है तो वृत्त का व्यास है: 
(a) 2√29  cm
(b) √21  cm
(c) 2√21  cm
(d) √29  cm

Q8. Let x be the least number, which when divided by 5, 6, 7 and 8 leaves a remainder 3 in each case but when divided by 9 leaves no remainder. The sum of digits of x is
मान लीजिए x सबसे छोटी संख्या है जिसको 5, 6, 7 और 8 से विभाज्य करने पर प्रत्येक मामले में शेषफल 3 आता है. लेकिन जब उसे 9 से विभाजित किया जाता है तो कोई शेषफल नहीं आता है. x के अंकों का योग है: 
(a) 22
(b) 21
(c) 18
(d) 24

Q9. Three science classes A, B and C take a Life Science test. The average score of class A is 83. The average score of class B is 76. The average score of class C is 85. The average score of class A and B is 79 and average score of class B and C is 81. Then the average score of classes A, B and C is
विज्ञान की तीन कक्षाएं A, B और C एक जीवविज्ञान की परीक्षा लेती हैं. कक्षा A के औसत अंक 83 है. कक्षा B के औसत अंक 76 है. कक्षा C के औसत अंक 85 हैं. कक्षा A और B के औसत अंक 79 हैं और कक्षा B और C के औसत अंक 81 हैं तो कक्षा A, B और C के औसत अंक हैं: 
(a) 80.5
(b) 81.5
(c) 80
(d) 81

Q10. Two blends of a commodity costing Rs 35 and Rs 40 per kg respectively are mixed in the ratio 2 : 3 by weight. If one-fifth of the mixture is sold at Rs 46 per kg and the remaining at the rate of Rs 55 per kg, the profit percent is 
क्रमशः35 रु  और 40 रु प्रति किलोग्राम की कमोडिटी के दो मिश्रणों को वजन द्वारा 2: 3 के अनुपात में मिश्रित किया जाता है. यदि मिश्रण का 1/5 46 रु प्रति किग्रा पर बेचा जाता है और शेष को 55 रु प्रति किग्रा की दर से बेचा जाता है तो लाभ प्रतिशत है: 
(a) 50
(b) 20
(c) 30
(d) 40

Q11. A and B can do a given piece of work in 8 days, B and C can do the same work in 12 days and A, B, C complete it in 6 days. Number of days required to finish the work by A and C is
A और B एक काम को 8 दिन में कर सकते हैं, B और C समान काम को 12 दिनों में कर सकते हैं और A, B, C उसे 6 दिनों में पूरा कर सकते हैं. A और C द्वारा काम को आवश्यक कितने दिनों में ख़त्म कर दिया जायेगा. 
(a) 8
(b) 16
(c) 24
(d) 12

Q12. A man purchases some oranges at the rate of 3 for Rs 40 and the same quantity at 5 for Rs 60. If the sells all the oranges at the rate of 3 for Rs 50, find his gain or loss percent (to the nearest integer).
एक व्यक्ति ने कुछ संतरे को 3 की दर से 40 रुपये में खरीदा है और समान मात्रा में 5 की दर से 60 रुपये में खरीदता है. यदि वह सभी  संतरों को 3 की दर से 50 रुपये में बेच देता है तो उसका लाभ या हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिए (निकटतम पूर्णांक तक)? 
(a) 32% profit
(b) 34% loss
(c) 31% profit
(d) 30% profit

Q13. The perimeter of a rhombus is 60 cm and one of its diagonal is 24 cm. The area (in sq.cm) of the rhombus is
एक समचतुर्भुज की परिमिति 60 सेमी है और उसका एक विकर्ण 24 सेमी है. समचतुर्भुज का क्षेत्रफल है (वर्ग.सेमी में)? 
(a) 206
(b) 432
(c) 108
(d) 216

Q14. A sum of money is paid in two annual installments of Rs. 17,640 each, allowing 5% compound interest compound annually. The sum borrowed was 
एक धनराशि का भुगतान दो वार्षिक किश्तों में प्रत्येक 17,640 रुपये में किया जाना है,जिसमें वार्षिक रूप संयोजित 5% का चक्रवृद्धि ब्याज दिया गया हो. उधार ली गयी राशि थी: 
(a) Rs. 32,400
(b) Rs. 32,800
(c) Rs. 32,000
(d) Rs. 32,200

Q15. A man starts from a place P and reaches the place Q in 7 hours. He travels 1/4th of the distance at 10 km/hour and the remaining distance at 12km/hour. The distance, in kilometre, between P and Q is 
एक व्यक्ति एक स्थान P से चलता है और स्थान Q पर 7 घंटे में पहुचता है. वह दूरी का ¼ भाग 10कि.मी/घंटा पर और शेष दूरी 12कि.मी/घंटा की दर से तय करता है. P और Q के मध्य कि दूरी कितनी है, कि.मी में:   
(a) 72
(b) 80
(c) 90
(d) 70

You May also like to read:




                                                

CRACK SSC CGL 2017


More than 2400+ Candidates were selected in SSC CGL 2016 from Career Power Classroom Programs.

9 out of every 10 candidates selected in SSC CGL last year opted for Adda247 Online Test Series.

- http://www.sscadda.com/2018/02/important-quant-questions-for-ssc-cgl-2018.html
Important Quant Questions For SSC CGL Tier-2 2018 4.5 5 Yateendra sahu February 14, 2018 Dear students, you know that QUANT is a part of getting points and every chapter is important. Therefore, we are providing 15 questions...


Load comments

No comments:

Post a Comment