Important Profit And Loss Questions For SSC CHSL 2018

February 7, 2018    



Dear students, you know that QUANT is a part of getting points and every chapter is important. Therefore, we are providing 15 questions of quant. Solve all these quizzes every day so that you can improve your accuracy and speed. We also provide lots of quant questions. So you can practice that chapter which takes more time to solve the questions.

प्रिय पाठकों, आप सभी जानते हैं कि संख्याताम्क अभियोग्यता का भाग बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसलिए हम आपको संख्यात्मक अभियोग्यता कि 15 प्रश्नों कि प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. इन सभी प्रश्नोत्तरी को दैनिक रूप से हल कीजिये ताकि आप अपनी गति और सटीकता में वृद्धि कर सकें. हम आपको अन्य कई संख्यात्मक अभियोग्यता के प्रश्न प्रदान करेंगे. ताकि आप पाठ्यक्रम अनुसार उन्हें हल कर पायें.




Q1. James and Vaibhav are gamblers. Last year, the ratio between money lost by James and Vaibhav was 4 : 5. The ratios of their individual losses of the last year and present year are 3 : 5 and 2 : 3 respectively. If total loss incurred to both of them this year is Rs. 3,57,000 the present loss of James is?
जेम्स और वैभव जुआरी हैं. पिछले वर्ष, जेम्स और वैभव द्वारा हारी हुई राशि के बीच का अनुपात 4 : 5 था. पूर्व वर्ष और वर्तमान वर्ष की उनकी व्यक्तिगत हानि का अनुपात क्रमशः 3 : 5 और 2 : 3 है. यदि इस वर्ष दोनों के द्वारा अर्जित की गयी कुल हानि 3,57,000 रु है तो जेम्स की  वर्तमान हानि है?
(a) 1,70,000
(b) 1,59,00
(c) 1,68,000
(d) 1,37,000

Q2. There would be a loss of 10% if an article is sold for 43.20. At what price should it be sold to gain 10%?
यदि एक वस्तु को 43.20 में बेचा जाए तो 10% की हानि होगी. 10% का लाभ प्राप्त करने के लिए कितनी कीमत पर बेचा जाना चाहिए? 
(a) Rs. 48.80
(b) Rs. 52.80
(c) Rs. 56.20
(d) Rs. 56.80

Q3. The selling price of 8 articles is same as the cost price of 10 articles. What is profit%?
8 वस्तुओं का क्रय मूल्य 10 वस्तुओं के क्रय मूल्य के समान है. लाभ % क्या है? 
(a) 25%
(b) 30%
(c) 22%
(d) 33%

Q4. A merchant marks an article 20% above cost price. Then he sells it at a discount of 20%. The sale gives him?
एक व्यापारी एक वस्तु का मूल्य क्रय मूल्य से 20% अधिक अंकित करता है. फिर वह उसे 20% की छूट पर बेच देता है. विक्री से उसे प्राप्त हुआ?
(a) No loss or gian
(b) 4% loss
(c) 2% gain
(d) 4% gain

Q5. The C.P. of 10 articles is equal to the S.P. of 15 articles. What is the profit or loss percentage?
10 वस्तुओं का क्रय मूल्य 15 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर है. लाभ या हानि प्रतिशत क्या है? 
(a) 25.5%
(b) 35%
(c) 10%
(d) 33.3%

Q6. Two mobile phones are sold at Rs. 6000 each. The first mobile is sold at 20% profit and the other one at 25% loss. What is the percentage of loss or profit incurred during the deal?
दो मोबाइल फोन प्रत्येक 6000 रु में बेचें जाते हैं. पहले मोबाइल को 20% लाभ और अन्य को 25% हानि पर बेचा जाता है. इस लेनदेन के दौरान अर्जित हुआ हानि या लाभ का प्रतिशत क्या है? 
(a) 7.7% loss
(b) 8.3 loss
(c) 9% loss
(d) 2% profit

Q7. A shopkeeper gains 21% after allowing a discount of 12% on the marked price of an article. Find his profit percent, if the article is sold at marked price allowing no discount.
एक दुकानदार एक वस्तु के अंकित मूल्य पर 12% की छूट देने के बाद 21% का लाभ अर्जित करता है. उसका लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए यदि वस्तु को बिना किसी छूट पर अंकित मूल्य पर बेचा जाता है.
(a) 30%
(b) 35%
(c) 37.5%
(d) 31.5%

Q8. A trader purchased a gift box for Rs. 150. What should be the marked price on the gift box so that after allowing a discount of 10%, he makes a profit of 10%?
एक व्यापारी 150 रु में एक गिफ्ट बॉक्स खरीदता है. उसे गिफ्ट बॉक्स की कीमत क्या अंकित करनी चाहिए जिससे 10% की छूट देने के बाद भी उसे 10% का लाभ प्राप्त हो?
(a) Rs. 180
(b) Rs. 183.3
(c) Rs. 186.6
(d) Rs. 190

Q9. A vegetable seller sells his vegetables at 20% profit. At the same time he uses false weights, which is 10% less than the actual weight. What will be his total gain percentage?
एक सब्जी विक्रेता अपनी सब्जियों को 20% के लाभ पर बेचता है. उसी समय वह गलत वजन का प्रयोग करता है जो वास्तविक वजन से 10% कम है. उसका कुल लाभ प्रतिशत क्या होगा? 
(a) 25%
(b) 30%
(c) 33.33%
(d) 18(7/9)%

Q10. A shopkeeper purchases two items for Rs. 520. One of them is sold gaining 16% and the other at a loss of 10%, thus making no profit or loss. What is the selling price of the item sold at loss? 
एक दुकानदार दो वस्तुओं को 520 रु में खरीदता है. उनमें से एक को 16% के लाभ और अन्य को 10% की हानि पर बेचता है. इससे उसे ना तो लाभ होता है और ना हानि. हानि पर बेची गयी वस्तु का विक्रय मूल्य क्या है? 
(a) Rs. 288
(b) Rs. 232
(c) Rs. 320
(d) Rs. 200

Q11. Arun buys one kilogram of apples for Rs. 120 and sells it to Swati gaining 25%. Swati sells it to Divya and Divya again sells it for Rs. 198, making a profit of 10%. What is the profit percentage made by Swati?
अरुण एक किलोग्राम सेब 120 रु में खरीदता है और स्वाति को 25% का लाभ अर्जित करते हुए बेच देता है. स्वाति उसे दिव्या को बेच देती है और दिव्या फिर से उसे 198 रु में बेच देती है और 10% का लाभ कमाती है. स्वाति द्वारा अर्जित किया गया लाभ प्रतिशत क्या है? 
(a) 25%
(b) 20%
(c) 16.67%
(d) 15%

Q12. A dealer marks his goods 20% above cost price. He then allows some discount on it and makes a profit of 8%. The rate of discount is
एक डीलर अपनी वस्तुओं पर क्रय मूल्य से 20% अधिक कीमत अंकित करता है. वह फिर उस पर कुछ छूट देता है और 8% का लाभ कमाता है. छूट की दर क्या है?
(a) 4%
(b) 6%
(c) 10%
(d) 12%

Q13. A dishonest dealer professes to sell his goods at cost price but uses a weight of 875 gms for kilogram weight. His gain in the percentage is
एक बेईमान डीलर अपनी वस्तुओं को क्रय मूल्य पर बेचने का दावा करता है लेकिन वह किलोग्राम वजन के लिए 875 ग्राम के वजन का उपयोग करता है. प्रतिशत में उसका लाभ है:
(a) 17%
(b) 14(5/7)%
(c) 14(2/7)%
(d) 14%

Q14. At what percentage above the cost price must an article be marked so as to gain 33% after allowing a customer a discount of 5%?
क्रय मूल्य से अधिक एक वस्तु का मूल्य कितने प्रतिशत अंकित किया जाना चाहिए ताकि 33% लाभ, एक ग्राहक को 5% की छूट देने के बाद प्राप्त किया जा सके?
(a) 40%
(b) 45%
(c) 35%
(d) 47%

Q15. A man buys a table and a chair for 500. He sells the table at a loss of 10% and the chair at a gain of 10%. He still gain Rs. 10 on the whole. The cost price of the chair in rupees is
एक आदमी एक मेज और कुर्सी 500 रु में खरीदता है. वह मेज को 10% की हानि पर बेच देता है और कुर्सी को 10% के लाभ पर बेचता है. वह फिर भी पूरे पर 10 रु का लाभ प्राप्त करता है. रुपये में कुर्सी का क्रय मूल्य है?
(a) Rs. 200
(b) Rs. 250
(c) Rs. 300
(d) Rs. 350

You May also like to read:





CRACK SSC CGL 2017


More than 2400+ Candidates were selected in SSC CGL 2016 from Career Power Classroom Programs.

9 out of every 10 candidates selected in SSC CGL last year opted for Adda247 Online Test Series.

- http://www.sscadda.com/2018/02/important-profit-and-loss-questions-for-chsl.html
Important Profit And Loss Questions For SSC CHSL 2018 4.5 5 Yateendra sahu February 7, 2018 Dear students, you know that QUANT is a part of getting points and every chapter is important. Therefore, we are providing 15 questions...


Related Post:

Load comments

No comments:

Post a Comment