Important Previous Year Reasoning Questions for SSC CHSL Exam 2018

February 1, 2018    

Dear Readers,

Staff Selection Commission will hold the examination from 3rd March to 26th March 2018  in a computer based pattern. In this exam, 25 questions will be asked from Reasoning section. We are providing important questions for this, it will help you to score good in Reasoning section.

कर्मचारी चयन आयोग 3 मार्च से 26 मार्च 2018 तक कंप्यूटर आधारित पैटर्न में परीक्षा आयोजित करेगा. इस परीक्षा में, रीजनिंग खण्ड से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे. हम इसके लिए महत्वपूर्ण प्रश्न प्रदान कर रहे हैं, यह आपकी रीजिंग खंड में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद करेगी.

Q1. Select the odd word/letters/number/number pair from the given alternatives.
दिए गए विकल्पों से विषम शब्दों/अक्षरों/संख्याओं के युग्म का चयन करें.  
(a) CUD
(b) SIP
(c) SET
(d) NTR

Q2. Select the odd word/letters/number/number pair from the given alternatives.
दिए गए विकल्पों से विषम शब्दों/अक्षरों/संख्याओं के युग्म का चयन करें.  
(a) 132
(b) 145
(c) 187
(d) 144

Q3. Select the odd word/letters/number/number pair from the given alternatives.
दिए गए विकल्पों से विषम शब्दों/अक्षरों/संख्याओं के युग्म का चयन करें.  
(a) 361
(b) 289
(c) 225
(d) 216

Q4. A series is given with one term missing. Select the correct alternative from the given ones that will complete the series.
दी गयी श्रृंखला में एक पद लुप्त है. सही विकल्प का चयन कीजिए जो श्रृंखला को पूरा कर दें.  

Ace, King, Queen, ?
(a) Jack
(b) Club
(c) Heart
(d) Diamond

Q5. A series is given with one term missing. Select the correct alternative from the given ones that will complete the series. 
दी गयी श्रृंखला में एक पद लुप्त है. सही विकल्प का चयन कीजिए जो श्रृंखला को पूरा कर दें.  

BB, DZ, GW, KS, ?
(a) IK
(b) IG
(c) PN
(d) PS

Q6. A series is given with one term missing. Select the correct alternative from the given ones that will complete the series. 
दी गयी श्रृंखला में एक पद लुप्त है. सही विकल्प का चयन कीजिए जो श्रृंखला को पूरा कर दें.  

HI, MN, RS, ?
(a) XY
(b) WX
(c) WY
(d) WE

Q7. A series is given with one term missing. Select the correct alternative from the given ones that will complete the series. 
दी गयी श्रृंखला में एक पद लुप्त है. सही विकल्प का चयन कीजिए जो श्रृंखला को पूरा कर दें.  

80, 130, 190, 260, ?
(a) 350
(b) 340
(c) 300
(d) 320

Q8. In the following question, two statements are given each followed by two conclusions I and II. You have to consider the statements to be true even if they seem to be at variance from commonly known facts. You have to decide which of the given conclusions, if any, follows from the given statements.
निम्नलिखित प्रश्नों में, दो निष्कर्षों I और II के बाद दो कथन दिए गए हैं. आपको सभी कथनों को सत्य मानना भले ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न हों. आपको निर्णय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में कौन यदि कोई है तो कथनों का अनुसरण करता है.

Statement:
(I) Kids rejoice with toys and toys give them new opportunities to think in various ways.
(II) Toys are non-living things that create a virtual world around kids to think and perceive in various ways.
(I) बच्चों को खिलौने से आनंद मिलता है और खिलौने उन्हें विभिन्न तरीकों से सोचने के लिए नए अवसर देते हैं. 

(II) खिलौने गैर-जीवित चीजें हैं जो बच्चों को चारों ओर आभासी दुनिया बनाती हैं और विभिन्न तरीकों से सोचने और समझने में मदद करती हैं. 

Conclusions:
(I) If children don't play with toys some part of the personality is underdeveloped.
(II) Toys are mandatory and undetachable part of their personality.
(I) अगर बच्चे खिलौनों के साथ नहीं खेलते हैं तो उनके व्यक्तित्व का कुछ हिस्सा अविकसित रहता है.

(II) खिलौने अनिवार्य हैं और उनके व्यक्तित्व का गैर वियोज्य हिस्सा है. 

(a) Only conclusion II follows (केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.)
(b) Conclusion I and II both follow (निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं.)
(c) Neither I nor II follow (ना तो I और ना II अनुसरण करते हैं.)
(d) Only conclusion I follows (केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है. )

Q9. Five students P, Q, R, S and T are sitting on a bench. Q is to the left of P and right of T. S is at the extreme right end and R is to the left of S. Who is sitting third from the left?
पांच विद्यार्थी P, Q, R, S और T एक बेंच पर बैठें हैं. Q,P के बाएं और T के दाएं है. S अंतिम दाएं सिरे पर है. और R,S के बाएं है. कौन बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) T

Q10. Arrange the given words in the sequence in which they occur in the dictionary.
दिए गए शब्दों को इस प्रकार व्यवस्थित करें जैसे कि वे शब्दकोष में होते हैं.
i. Temerity
ii. Temporary
iii. Tempered
iv. Temperature
(a) i, iv, iii, ii
(b) iii, ii, iv, i
(c) i, ii, iii, iv
(d) iv, iii, i, ii

Q11. In a certain code language, "DONKEY" is written as "YEKNOD". How is "RAINBOW" written in that code language?

 एक निश्चित कूट भाषा में, "DONKEY" को "YEKNOD" के रूप में लिखा जाता है. उस कूट भाषा में "RAINBOW" कैसे लिखा जाता है?  
(a) WOBNAIR
(b) WOBNIAR
(c) WONBAIR
(d) WOBNRAI

Q12. In the following questions, select the missing number from the given series.
निम्नलिखित प्रश्नों में, दी गयी श्रृंखला से लुप्त संख्या का चयन करें?


(a) 9
(b) 8
(c) 16
(d) 12

Q13. If "S" denotes "multiplied by", "V" denotes "subtracted from", "M"denotes "added to" and "L" denotes "divided by", then
यदि "S" का अर्थ "multiplied by" है, "V" का अर्थ "subtracted from" है, "M" का अर्थ "added to" और "L" का अर्थ "divided by" है तो:
96 L 12 S 7 V 49 M 10 =?
(a) 18
(b) 20
(c) 21
(d) 17

Q14. In the following question, which one set of letters when sequentially placed at the gaps in the given letter series shall complete it? 
निम्नलिखित प्रश्नों में, कौन से अक्षर समूह को दी गयी अक्षर श्रृंखला के अंतरालों में स्थापित करने से वह पूरी हो जाएगी?  
A_C_E_B_DE
(a) CADB
(b) DBAC
(c) BDAC
(d) BADC

Q15. Amar moved 20km towards east in car from his home to reach hospital. From there he turned left and moved 30km and again move 20km left to reach his school. How far is his school from home?
अमर अपने घर से अस्पताल पहुँचने के लिए पूर्व की ओर, कार से 20 किमी चलता है. वहां  से वह बायीं ओर मुड़ता है और 30 किमी मुड़ता है और फिर से अपने विद्यालय पहुँचने के लिए 20 किमी बायीं ओर चलता है. उसका विद्यालय, घर से कितनी दूरी पर है?    
(a) 25 km
(b) 30 km
(c) 27 km
(d) 35 km




You may also like to read:



CRACK SSC CGL 2017


- http://www.sscadda.com/2018/02/important-previous-year-reasoning.html
Important Previous Year Reasoning Questions for SSC CHSL Exam 2018 4.5 5 Yateendra sahu February 1, 2018 Dear Readers, Staff Selection Commission will hold the examination from  3rd March to 26th March 2018   i...


Load comments

No comments:

Post a Comment