Important Average Questions For SSC CHSL 2018

February 14, 2018    



Dear students, you know that QUANT is a part of getting points and every chapter is important. Therefore, we are providing 15 questions of quant. Solve all these quizzes every day so that you can improve your accuracy and speed. We also provide lots of quant questions. So you can practice that chapter which takes more time to solve the questions.

प्रिय पाठकों, आप सभी जानते हैं कि संख्याताम्क अभियोग्यता का भाग बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसलिए हम आपको संख्यात्मक अभियोग्यता कि 15 प्रश्नों कि प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. इन सभी प्रश्नोत्तरी को दैनिक रूप से हल कीजिये ताकि आप अपनी गति और सटीकता में वृद्धि कर सकें. हम आपको अन्य कई संख्यात्मक अभियोग्यता के प्रश्न प्रदान करेंगे. ताकि आप पाठ्यक्रम अनुसार उन्हें हल कर पायें.

Q1. The mean of 11 numbers is 35. If the mean of first 6 numbers is 32 and that of the last six numbers is 37, find the sixth number.
11 संख्याओं का माध्य 35 है. यदि पहली 6 संख्याओं का माध्य 32 है और अंतिम 6 संख्याओं का माध्य 37 है,
तो छठी संख्या ज्ञात कीजिये.
(b) 29
(c) 30
(d) 27

Q2. The average of 5 consecutive integers starting with ‘m’ is n. What is the average of 6 consecutive integers starting with (m + 2)?
‘m’ से शुरू होने वाली 5 क्रमागत संख्याओं कि औसत n है. (m+2) से शुरू होने वाले 6 क्रमागत पूर्णांकों
का औसत क्या है?
(a) (2n+5)/2
(b) (n + 2)
(c) (n + 3)
(d) (2n+9)/2

Q3. Eight consecutive numbers are given. If the average of the two numbers that appear in the middle is 6, then the sum of the eight given numbers is:
आठ क्रमागत संख्याएं दी गई हैं. यदि मध्य में आने वाली दो संख्याओं की औसत 6 है, तो दी गई आठ संख्याओं का योग है
(a) 54
(b) 64
(c) 36
(d) 48

Q4. The average of four consecutive even numbers is 15. The 2nd highest number is:
चार क्रमागत सम संख्याओं की औसत 15 है. दूसरी सबसे बड़ी संख्या है:
(a) 12
(b) 14
(c) 18
(d) 16

Q5. Average of first five odd multiples of 3 is
3 के पहले पांच विषम गुणकों की औसत है:
(a) 12
(b) 16
(c) 15
(d) 21

Q6. In a 20 over the match, the required run rate to win is 7.2. If the run rate is 6 at the end of the 15th over, the required run rate to win the match is:
 एक 20 ओवर के मैच में जीतने के लिए आवश्यक रन रेट 7.2 है. यदि 15 ओवर के अंत में रन रेट 6 है,
तो जीतने के लिए आवश्यक रन रेट कितनी है?
(a) 1.2
(b) 13.2
(c) 10.8
(d) 12

Q7. If the mean of 4 observations is 20, when a constant ‘C’ is added to each observation, the mean becomes 22. The value of C is:
यदि 4 आलोकनों का मध्य 20 है, जब प्रत्येक अवलोकन में कंस्टन्ट ‘C’ जोड़ा जाता है, तो माध्य 22 हो जाता
है. C का मान है:
(a) 6
(b) –2
(c) 2
(d) 4

Q8. The average weight of 40 children of a class is 36.2 kg. when three more children with weight 42.3 kg, 39.7 kg and 39.5 kg join the class, the average weight of the 43 children in the class is :
एक कक्षा में 40 विद्यार्थियों का औसत भार 36.2कि.ग्रा है. जब 42.3 कि.ग्रा, 39.7 कि.ग्रा और 39.5 कि.ग्रा वाले तीन विद्यार्थी कक्षा में शामिल होते हैं, तो कक्षा में 43 विद्यार्थियों का औसत भार क्या है?
(a) 39.2 kg
(b) 36.5 kg
(c) 38.35 kg
(d) 37.3 kg

Q9. The average pocket money of 3 friends A, B, C is Rs. 80 in a particular month. If B spends double and C spends triple of what A spends during that month and if the average of their unspent pocket money is Rs. 60, then A spends (in Rs.)
तीन मित्र A, B और C कि पॉकेट मनी एक विशेष महीने में 80रु है. यदि B, A के दोगुना और C, A के तिगुना व्यय करता है. यदि उनकी द्वारा व्यय न की गई पॉकेट मनी का औसत 60रु है तो A व्यय करता है:
(a) Rs. 10
(b) Rs. 20
(c) Rs. 30
(d) Rs. 40

Q10. A man purchases milk for three consecutive years. In the first year, he purchases milk at the rate of Rs. 7.50 per litre, in the second year, at the rate of Rs. 8.00 per litre and in the third year, at Rs. 8.50 per litre. If he purchases milk worth Rs. 4080 each year, the average price of milk per litre for the three years is :
एक पुरुष तीन क्रमागत वर्षों तक दूध खरीदता है. पहले वर्ष में वह 7.50रु की दर से दूध खरीदता है, दूसरे वर्ष वह 8.00रु प्रति लीटर कि दर पर और तीसरे वर्ष में 8.50रु प्रति लीटर की दर पर दूध खरीदता है. यदि वह प्रत्येक वर्ष 4080रूपये का दूध खरीदता है, तो तीन वर्षों के लिए दूध का औसत मूल्य कितना है?
(a) Rs. 7.68
(b) Rs. 7.98
(c) Rs. 7.54
(d) Rs. 7.83

Q11. Six tables and twelve chairs were bought for Rs. 7,800. If the average price of a table is Rs. 750, then the average price of a chair would be :
छ: टेबल और बारह कुर्सी को 7,800रूपये पर खरीदा गया. यदि टेबल की औसत कीमत 750रु है, तो कुर्सी की औसत कीमत कितनी होगी:
(a) Rs. 250
(b) Rs. 275
(c) Rs. 150
(d) Rs. 175

Q12. The average age of four boys A, B, C and D is 5 years and the average age of A, B, D, E is 6 years. C is 8 years old. The age of E is (in years)
चार लड़कों A, B, C और D की औसत आयु 5 वर्ष है और A, B, D, E  की औसत आयु 6 वर्ष है. C, 8 वर्ष का है. E कि आयु क्या है (वर्ष में)?
(a) 12
(b) 13
(c) 14
(d) 15

Q13. The average of some natural numbers is 15. If 30 is added to the first number and 5 is subtracted from the last number the average becomes 17.5 then the number of natural number is
कुछ प्राकर्तिक स्नाख्याओं की औसत 15 है. यदि पहली संख्या में 30 जोड़ा जाए और अंतिम संख्या में से 5 घटाया जाए तो औसत 17.5 हो जाती है, तो प्राकर्तिक संख्याओं कि संख्या है:
(a) 20
(b) 30
(c) 15
(d) 10

Q14. There is a number consisting of two digits, the digit in the units place is twice than digit in the tens’ place and if 2 subtracted from the sum of the digits, the difference is equal to 1/6th of the number. The number is
यहाँ पर दो अंकों वाली एक संख्या है,  इकाई स्थान वाला अंक धाई स्थान वाले अंक के दोगुना है और यदि संख्याओं के योग में से 2 घटाया जाए, तो अंतर संख्या के 1/6 के बराबर है. संख्या है: (a) 23
(b) 25 
(c) 26
(d) 24

Q15. A shop of electronic goods remains closed on Monday. The average sales per day for remaining six days of a week is Rs. 15640 and the average sale of Tuesday to Saturday is Rs. 14124. The sales on Sunday is: 
इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान सोमवार को बंद रहती है. एक सप्ताह के शेष छह दिनों के लिए प्रति दिन औसत बिक्री 15640रु है और मंगलवार से शनिवार औसत बिक्री 14124 है. रविवार को बिक्री है: 
(a) Rs. 23220
(b) Rs. 201888
(c) Data inadequate
(d) 21704

You May also like to read:





CRACK SSC CGL 2017


More than 2400+ Candidates were selected in SSC CGL 2016 from Career Power Classroom Programs.

9 out of every 10 candidates selected in SSC CGL last year opted for Adda247 Online Test Series.

- http://www.sscadda.com/2018/02/important-average-questions-for-ssc.html
Important Average Questions For SSC CHSL 2018 4.5 5 Yateendra sahu February 14, 2018 Dear students, you know that QUANT is a part of getting points and every chapter is important. Therefore, we are providing 15 questions...


Load comments

No comments:

Post a Comment