Important Alligation And Mixture For SSC CGL Tier-2 2018

February 2, 2018    



Dear students, you know that QUANT is a part of getting points and every chapter is important. Therefore, we are providing 15 questions of quant. Solve all these quizzes every day so that you can improve your accuracy and speed. We also provide lots of quant questions. So you can practice that chapter which takes more time to solve the questions.

प्रिय पाठकों, आप सभी जानते हैं कि संख्याताम्क अभियोग्यता का भाग बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसलिए हम आपको संख्यात्मक अभियोग्यता कि 15 प्रश्नों कि प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. इन सभी प्रश्नोत्तरी को दैनिक रूप से हल कीजिये ताकि आप अपनी गति और सटीकता में वृद्धि कर सकें. हम आपको अन्य कई संख्यात्मक अभियोग्यता के प्रश्न प्रदान करेंगे. ताकि आप पाठ्यक्रम अनुसार उन्हें हल कर पायें.


Q1. The students in three classes are in the ratio 2 : 3 : 5. If 20 students are increased in each class, the ratio changes to 4 : 5 : 7. Originally the total number of students was:
तीन कक्षा के छात्रों का अनुपात 2 : 3 : 5 हैं. यदि प्रत्येक कक्षा में 20 छात्रों की वृद्धि होती है, तो अनुपात बदलकर 4 : 5 : 7 हो जाता है. छात्रों की कुल वास्तविक संख्या कितनी थी:
(a) 50
(b) 90
(c) 100
(d) 150

Q2. There is 81 litres pure milk in a container. One-third of milk is replaced by water in the container. Again one-third of mixture is extracted and equal amount of water id added. What is the ratio of milk to water in the new mixture?
एक कंटेनर में 81 लीटर शुद्ध दूध है. कंटेनर में एक-तिहाई दूध को पानी से प्रतिस्थापित किया जाता है. दोबारा मिश्रण का एक तिहाई निकाला जाता है और पानी की समान मात्रा डाल दी जाती है. नए मिश्रण में पानी और दूध का अनुपात कितना है?
(a) 1 : 2
(b) 1 : 1
(c) 2 : 1
(d) 4 : 5

Q3. In 80 litres mixture of milk and water the ratio of amount of milk to that of amount of water is 7 : 3. In order to make this ratio 2 : 1, how many litres of water should be added?
दूध और पानी के एक 80लीटर के मिश्रण में दूध का पानी से 7:3 का अनुपात है. अनुपात को 2:1 बनाने के लिए, कितने लीटर पानी जोड़ा जाना चाहिए?
(a) 5
(b) 6
(c) 8
(d) 4

Q4. A is 30% more efficient than B and can alone do a piece of work in 23 days. In how many days A and B working together, can finish the job is
A, B की तुलना में 30% अधिक कुशल है और एक कार्य को अकेले २३ दिनों में पूरा कर सकता है. एक साथ कार्य करते हुए A और B कार्य को कितने दिनों में पूरा करेंगे?
(a) 11 days
(b) 13 days
(c) 20 days
(d) 21 days

Q5. A can do a certain job in 12 days. B is 60% more efficient than A. To do the same job B alone would take:
A एक निश्चित कार्य को 12 दिनों में पूरा कर सकता है. B, A से 60% अधिक कुशल है. समान कार्य को B अकेले कितने दिनों में पूरा करेगा:
(a) 7(1/2) days
(b) 8 days
(c) 10 days
(d) 7 days

Q6. ‘x’ number of men can finish a piece of work in 30 days. If there were 6 men more, the work could be finished in 10 days less. The original number of men is
पुरुषों की ‘x’ संख्या एक कार्य को 30 दिनों मे पुरा कर सकते है. यदि इसमें 6 और पुरुष जोड़ दिए जाए, तो कार्य को पुरा करने में 10दिन कम लगेंगे. पुरुषों की वास्तविक संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 6
(b) 10
(c) 12
(d) 15

Q7. If the work done by (x – 1) men in (x + 1) days and the work done by (x + 2) men in (x – 1) days are in the ratio 9 : 10, then the value of x is equal to:
यदि (x – 1) आदमिओं द्वारा  (x + 1) दिनों में किये गये कार्य का (x + 2) आदमिओं द्वारा (x – 1) दिनों में किये गये कार्य से अनुपात 9 : 10 है तो , x का मन ज्ञात कीजिये:
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8

Q8. A train 100 metres long meets a man going in opposite direction at 5 km/hr and passes him in 7(1/5) seconds. What is the speed of the train (in km/hr)?
एक 100 मीटर लंबी ट्रेन विपरीत दिशा में 5 किमी/घंटा जी गति से चल रहे एक व्यक्ति को 71/5 सेकंड में पार करती है. ट्रेन की गति ज्ञात कीजिये (किमी/घंटा में)?
(a) 45 km/hr
(b) 60 km/hr
(c) 55 km/hr
(d) 50 km/hr

Q9. Two trains start from a certain place on two parallel tracks in the same direction. The speed of the trains are 45 km/hr and 40 km/hr respectively. The distance between the two trains after 45 minutes will be 
दो ट्रेनें एक निश्चित स्थान से समान दिशा में दो समानांतर पटरियों पर चलती हैं. ट्रेनों की गति 45 किमी/घंटा और 40 किमी/घंटा है. 45 मिनट के बाद दो ट्रेनों के बीच की दूरी कितनी होगी? 
(a) 2 km 500 m
(b) 2 km 750 m
(c) 3 km 750 m
(d) 3 km 250 m

Q10. P and Q are 27 km away. Two trains with speed of 24 km/hr and 18 km/hr respectively start simultaneously from P and Q and travel in the same direction. They meet at a point R beyond Q. Distance QR is
P और Q के बीच की दुरी 27 किमी है. दो ट्रेनें  P और Q से समान दिशा में क्रमश: 24 किमी/घंटा और 18 किमी/घंटा की गति से एक साथ चलना शुरू करती है. वह Q से दूर एक बिंदु R पर मिलती हैं. QR की दुरी ज्ञात कीजिये:
(a) 126 km
(b) 81 km
(c) 48 km
(d) 36 km

Q11. Sarita and Julie start walking from the same place in the opposite directions. If Julie walks at a speed of 21/2 km/hr and Sarita at a speed of 2 km/hr, in how much time will they be 18 km apart?
सरिता और जूली एक ही स्थान से विपरीत दिशा में चलना शुरू करते हैं. यदि जूली 2½ किमी/घंटा की गति और सरिता 2 किमी/घंटा की गति से चलती है, कितने समय में वह 18 किमी की दुरी पर होंगे?
(a) 4.0 hrs
(b) 4.5 hrs
(c) 5.0 hrs
(d) 4.8 hrs

Q12. A number x is divisible by 7 when this number is divided by 8, 12 and 16, if leaves a remainder 3 in each ease. The least value of x is:
एक संख्या x, 7 से` विभाज्य है जब इस संख्या को 8, 12 और 16 से विभाजित किया जाता है, यदि प्रत्येक में शेषफल 3 प्राप्त होती है. तो x का मान ज्ञात कीजिये:
(a) 149
(b) 150
(c) 147
(d) 148

Q13. If 1³+2³ . . . . . . .  + 10³ = 3025, then the value of 2³ + 4³ . . . . . . . + 20³ is:
यदि 1³+2³ . . . . . . .  + 10³ = 3025, तो 2³ + 4³ . . . . . . . + 20³ का मान ज्ञात कीजिये:
(a) 7590
(b) 5060
(c) 24200
(d) 12100

Q14. In an exam the sum of the scores of A and B is 120, that of B and C is 130 and that of C and A is 140. Then the score of C is:
एक परीक्षा में A और B के अंकों का योग 120 है, और B और C के अंकों का योग 130 और C और A के अंको का योग 140 है. तो C के अंक ज्ञात कीजिये:
(a) 70
(b) 75
(c) 60
(d) 65

Q15. The number which can be written in the form of n (n + 1) (n + 2), where n is a natural number, is
वह संख्या जिसे n (n + 1) (n + 2) के रूप में लिखा जा सकता है,जहाँ n एक प्राकृतिक संख्या है?
(a) 7
(b) 5
(c) 3

(d) 6


You May also like to read:






CRACK SSC CGL 2017


More than 2400+ Candidates were selected in SSC CGL 2016 from Career Power Classroom Programs.

9 out of every 10 candidates selected in SSC CGL last year opted for Adda247 Online Test Series.

- http://www.sscadda.com/2018/02/important-alligation-and-mixture-for.html
Important Alligation And Mixture For SSC CGL Tier-2 2018 4.5 5 Yateendra sahu February 2, 2018 Dear students, you know that QUANT is a part of getting points and every chapter is important. Therefore, we are providing 15 questions...


Load comments

No comments:

Post a Comment