Reasoning Questions for SSC CHSL Exam 2018

January 28, 2018    

Dear Readers,

Staff Selection Commission will hold the examination from 3rd March to 26th March 2018  in a computer based pattern. In this exam, 25 questions will be asked from Reasoning section. We are providing important questions for this, it will help you to score good in Reasoning section.

कर्मचारी चयन आयोग 3 मार्च से 26 मार्च 2018 तक कंप्यूटर आधारित पैटर्न में परीक्षा आयोजित करेगा. इस परीक्षा में, रीजनिंग खण्ड से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे. हम इसके लिए महत्वपूर्ण प्रश्न प्रदान कर रहे हैं, यह आपकी रीजिंग खंड में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद करेगी.

Q1. Select the related word/letters/number from the given alternatives.
दिए गए विकल्पों से सम्बंधित शब्दों/अक्षरों/संख्याओं का चयन करें.
 Foot : Man : : Hoof : ?
(a) Leg
(b) Dog
(c) Horse
(d) Shoe

Q2. Select the related word/letters/number from the given alternatives.
दिए गए विकल्पों से सम्बंधित शब्दों/अक्षरों/संख्याओं का चयन करें.
 ACEG : ZXVT : : IKMO : ?
(a) MNOP
(b) PQRS
(c) RPNL
(d) LNPR

Q3. If BLACKSMITH is coded as CNBELUNKUJ, then CHILDREN will be coded as ?
यदि BLACKSMITH को CNBELUNKUJ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है तो CHILDREN को किस रूप में कूटबद्ध किया जायेगा?
(a) DIJMESFO
(b) DJJNETFP
(c) DJINETEP
(d) DJJNETEP

Q4. If 17 + 17 = 2895
18 + 18 = 3245
19 + 19 = 3615
then 23 + 23 = ?
यदि 17 + 17 = 2895
18 + 18 = 3245
19 + 19 = 3615

तो  23 + 23 = ?
(a) 5765
(b) 2565
(c) 4005
(d) 5295

Q5. In the following problem, '=' stands for '÷', '+' stands for '–', 'x' stands for '=', '–' stands for '+' and '÷' stands for 'x'. Find the correct equation.
निम्नलिखित प्रश्नों में, '=' का अर्थ '÷' है, '+' का अर्थ '–' है, 'x' का अर्थ '=' है, '–' का अर्थ '+' है और '÷' का अर्थ 'x' है. सही व्यंजक ज्ञात कीजिए?
(a) 8 ÷ 4 + 1 5 = 6 x 4
(b) 4 x 6 ÷ 4 + 4 = 7
(c) 5 ÷ 3 – 25 + 20 = 20 x 39
(d) 96 ÷ 2 x 6 ÷ 105 + 1

Q6. Select the missing number from the given responses.
दिए गए विकल्पों से लुप्त संख्या का चयन करें.
(a) 432
(b) 334
(c) 512
(d) 501

Q7. A man walked 9 km towards East and then 12 km towards South. How far is he from the starting point?
एक आदमी पूर्व की ओर 9 किमी चलता है और फिर दक्षिण की ओर 12किमी चलता है. आरंभिक बिंदु से वह कितनी दूर है?
(a) 8 km
(b) 6 km
(c) 15 km
(d) 7.5 km

Q8. Consider the given statement/s to be true and decide which of the given conclusions/assumptions can definitely be drawn from the given statement.
दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए यह निर्णय करना है कि कौन सा निष्कर्ष या पूर्वधारणा दिए कथनों से निश्चित ही ली जा सकती है. 
Statement: Poverty is a symptom as well as a consequence of social disorder.
कथन: गरीबी एक लक्षण होने के साथ ही सामाजिक विकार का नतीजा भी है.
Assumptions: 
पूर्वधारणा
I. Poverty is a type of social order (गरीबी सामाजिक व्यवस्था का एक प्रकार है.)
II. Poverty is related to social order (गरीबी सामाजिक व्यवस्था से सम्बंधित है. )
(a) only I assumption is correct (केवल I पूर्वधारणा सही है.)
(b) only assumption II is correct (केवल पूर्वधारणा II सही है.)
(c) Both assumptions I and II are correct (I और II दोनों सही हैं.)
(d) Neither assumption I nor II is correct (ना तो पूर्वधारणा I और ना ही II सही है.)

Q9. How many squares are there in the square figure ABCD?
 वर्ग आकृति  ABCD  में कितने वर्ग हैं?

(a) 16
(b) 17
(c) 26
(d) 30

Q10. Find the part which represents those actors who are also singers? 
वह भाग ज्ञात जो अभिनेता को दर्शाता है जो गायक भी हैं?


(a) a
(b) b
(c) c
(d) f

Q11. Which answer figure will complete the pattern in the question figure?

कौन सी उत्तर आकृति  प्रश्न आकृति में पैटर्न को पूरा करेगी? 


       
Q12. From the given answer figures, select the one in which the question figure is hidden/embedded.
दी गयी उत्तर आकृति से,  उसका चयन कीजिए जिसमें प्रश्न आकृति छिपी/संकलित है? 


   
Q13. A piece of paper is folded and cut as shown below in the question figures. From the given answer figures, indicate how it will appear when opened.
एक कागज़ के टुकड़े को मोड़ कर पंच किया गया जैसा कि नीचे दर्शाया गया है. नीचे दिए गये चित्रों से ज्ञात कीजिये कि खोले जाने पर यह किस प्रकार का दिखेगा?


Q14. Which of the answer figure is exactly the water image of the given figure? 
निम्नलिखित में से कौन सी उत्तर आकृति दी गयी आकृति का ठीक प्रतिबिंब है? 
Q15. In the question, a word is represented by only one set of numbers as given in any one of the alternatives. The sets of numbers given in the alternatives are represented by two classes of alphabets as in two matrices given below. The columns and rows of Matrix I are numbered from 0 to 4 and that of Matrix II are numbered from 5 to 9. A letter from these matrices can be represented first by its row and next by its column, e.g., G can be represented by 04, 40, etc., and 'K' can be represented by 56, 75, etc.
 Similarly you have to identify the set for the word 'NILE'  
एक शब्द को केवल एक संख्या सेट से दर्शाया जा सकता है जैसा कि नीचे दिया है. विकल्पों में दिए गए संख्याओं के सेट दो वर्णों के द्वारा प्रस्तुत किए जाते हैं जैसा कि नीचे दिए गए मैट्रिकस में दिखाया गया है. मैट्रिक्स-I को 0 से 4 तक संख्या दी गई हैं और उसी प्रकार मैट्रिक्स II को 5 से 9 तक संख्याएं दी गई हैं. एक वर्ण को पहले उसकी पंक्ति द्वारा फिर उसके स्तम्भ द्वारा दर्शया जा सकता है,  उदाहरण ‘G’ को 04, 40 आदि. और ‘K’ को 56,75 आदि द्वारा दर्शाया जा सकता है उसी प्रकार आपको शब्द ‘NILE’ के लिए संख्या सेट ज्ञात करना है.  

(a) 56, 58, 03, 02
(b) 59, 77, 85, 43
(c) 56, 62, 03, 02
(d) 57, 60, 10, 02




You may also like to read:



CRACK SSC CGL 2017


- http://www.sscadda.com/2018/01/reasoning-questions-for-ssc-chsl-exam_28.html
Reasoning Questions for SSC CHSL Exam 2018 4.5 5 Yateendra sahu January 28, 2018 Dear Readers, Staff Selection Commission will hold the examination from  3rd March to 26th March 2018   i...


Load comments

No comments:

Post a Comment