Reasoning Questions for SSC CHSL Exam 2018

January 9, 2018    

Dear Readers,

Staff Selection Commission will hold the examination from 3rd March to 26th March 2018  in a computer based pattern. In this exam, 25 questions will be asked from Reasoning section. We are providing important questions for this, it will help you to score good in Reasoning section.

कर्मचारी चयन आयोग 3 मार्च से 26 मार्च 2018 तक कंप्यूटर आधारित पैटर्न में परीक्षा आयोजित करेगा. इस परीक्षा में, रीजनिंग खण्ड से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे. हम इसके लिए महत्वपूर्ण प्रश्न प्रदान कर रहे हैं, यह आपकी रीजिंग खंड में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद करेगी.

Q1. Select the related word/letters/number from the given alternatives.
दिए गए विकल्पों से सम्बंधित शब्द/अक्षर/संख्या का चयन करें. 
Horse : Foal ∷ Swan : ?
(a) Cub
(b) Lamb
(c) Cygnet
(d) Nymph

Q2. Select the related word/letters/number from the given alternatives.
दिए गए विकल्पों से सम्बंधित शब्द/अक्षर/संख्या का चयन करें. 
ABCD : MOQS ∷ FGHI : ?
(a) RTXV
(b) STTV
(c) RTVX
(d) RVTW

Q3. Select the related word/letters/number from the given alternatives.
दिए गए विकल्पों से सम्बंधित शब्द/अक्षर/संख्या का चयन करें. 
BY : GT ∷ DW : ?
(a) CF
(b) FC
(c) PI
(d) IR

Q4. Select the related word/letters/number from the given alternatives.
दिए गए विकल्पों से सम्बंधित शब्द/अक्षर/संख्या का चयन करें. 
12 : 18 ∷ 80 : ?
(a) 125
(b) 100
(c) 120
(d) 122

Q5. Select the odd word/letters/number pair from the given alternatives.
दिए गए विकल्पों से विषम शब्द/अक्षर/संख्या का चयन करें.
(a) Baht (भात)
(b) Dinar (दिनार)
(c) Pound (पौंड)
(d) Iraq (इराक)


Q6. Select the odd word/letters/number pair from the given alternatives.
दिए गए विकल्पों से विषम शब्द/अक्षर/संख्या का चयन करें.
(a) A
(b) U
(c) E
(d) G

Q7. Select the odd word/letters/number pair from the given alternatives.
दिए गए विकल्पों से विषम शब्द/अक्षर/संख्या का चयन करें.
(a) 746
(b) 692
(c) 581
(d) 737

Q8. A series is given with one term missing. Select the correct alternative from the given that will complete the series.
दी गयी श्रृंखला में एक पद लुप्त है. सही विकल्प का चयन कीजिए जो श्रृंखला को पूरा कर दे. 
B, C, F, E, J, G, N, I, ?, ?
(a) R, M
(b) R, L
(c) R, K
(d) R, S

Q9. A series is given with one term missing. Select the correct alternative from the given that will complete the series.
दी गयी श्रृंखला में एक पद लुप्त है. सही विकल्प का चयन कीजिए जो श्रृंखला को पूरा कर दे. 
ELP, HNS, KPV, ?
(a) NRY
(b) UXZ
(c) OXY
(d) SVW

Q10. A series is given with one term missing. Select the correct alternative from the given that will complete the series.
दी गयी श्रृंखला में एक पद लुप्त है. सही विकल्प का चयन कीजिए जो श्रृंखला को पूरा कर दे. 
2, 3, 5, 9, 17, ?
(a) 31
(b) 32
(c) 33
(d) 34

Q11. A word is represented by only one set of numbers as given in any one of the alternatives. The sets of numbers given in the alternatives are represented by two classes of alphabets as shown in the given two matrices. The columns and rows of Matrix-I are numbered from 0 to 4 and that of Matrix-II are numbered from 5 to 9. A letter from these matrices can be represented first by its row and next by its column, for example, ‘K’ can be represented by 10, 34 etc. and ‘I’ can be represented by 76, 88 etc. Similarly, you have to identify the set for the word ‘LIGHT’.
एक शब्द को केवल एक संख्या सेट से दर्शाया जा सकता है जैसा कि नीचे दिया है. विकल्पों में दिए गए संख्याओं के सेट दो वर्णों के द्वारा प्रस्तुत किए जाते हैं जैसा कि नीचे दिए गए मैट्रिकस में दिखाया गया है. मैट्रिक्स-I को 0 से 4 तक संख्या दी गई हैं और उसी प्रकार मैट्रिक्स II को 5 से 9 तक संख्याएं दी गई हैं. एक वर्ण को पहले उसकी पंक्ति द्वारा फिर उसके स्तम्भ द्वारा दर्शया जा सकता है,  उदाहरण ‘K’ को 10, 34 आदि. और ‘I’ को 76, 88 आदि द्वारा दर्शाया जा सकता है उसी प्रकार आपको शब्द ‘LIGHT’ के लिए संख्या सेट ज्ञात करना है.


(a) 02, 65, 31, 58, 21
(b) 20, 77, 12, 68, 13
(c) 44, 87, 40, 95, 32
(d) 33, 99, 04, 59, 43

Q12. Pointing a man, Suraj says, "He is the son of the sister of my father's wife". How is that man related to Suraj?
एक आदमी की ओर ईशारा करते हुए सूरज कहता है कि "वह मेरे पिता की पत्नी की बहन का पुत्र है” वह आदमी सूरज से कैसे सम्बंधित है?
(a) Father
(b) Brother
(c) Cousin
(d) Nephew

Q13. If a mirror is placed on the line XY, then which of the answer figures is the right image of the given figure?
यदि एक दर्पण को रेखा XY पर रखा जाए तो दिए गये उत्तर आकृतियों में से कौन सी दी गयी आकृति की सही छवि होगी?
 

Q14. Which of the following part is a part of both circle and triangle?
निम्नलिखित में से कौन सा हिस्सा वृत्त और त्रिभुज दोनों का एक हिस्सा है? 
 
(a) e
(b) v
(c) o
(d) c

Q15. A piece of paper is folded and punched as shown below in the question figures. From the given answer figures, indicate how it will appear when opened.
एक कागज़ के टुकड़े को मोड़ कर पंच किया गया जैसा कि नीचे दर्शाया गया है. नीचे दिए गये चित्रों से ज्ञात कीजिये कि खोले जाने पर यह किस प्रकार का दिखेगा.

 





You may also like to read:



CRACK SSC CGL 2017


- http://www.sscadda.com/2018/01/reasoning-questions-for-ssc-chsl-exam99.html
Reasoning Questions for SSC CHSL Exam 2018 4.5 5 Yateendra sahu January 9, 2018 Dear Readers, Staff Selection Commission will hold the examination from  3rd March to 26th March 2018   i...


Related Post:

Load comments

No comments:

Post a Comment