Dear Readers,
कर्मचारी चयन आयोग 3 मार्च से 26 मार्च 2018 तक कंप्यूटर आधारित पैटर्न में परीक्षा आयोजित करेगा. इस परीक्षा में, रीजनिंग खण्ड से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे. हम इसके लिए महत्वपूर्ण प्रश्न प्रदान कर रहे हैं, यह आपकी रीजिंग खंड में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद करेगी.
Staff Selection Commission will hold the examination from 3rd March to 26th March 2018 in a computer based pattern. In this exam, 25 questions will be asked from Reasoning section. We are providing important questions for this, it will help you to score good in Reasoning section.
Q1. Rakesh wants to go to the university. He starts from his home which is in the East and comes to a crossing. The road to the left ends in a theatre, straight ahead is the hospital. In which direction is the university?
राकेश को यूनिवर्सिटी तक जाना है. वह अपने घर से शुरुआत करता है जो कि पूर्व में है और एक क्रासिंग पर आता है. बायें वाली रोड एक थिएटर पर ख़तम होती है, सामने वाली हॉस्पिटल पर ख़तम होती है. यूनिवर्सिटी किस दिशा की ओर है?
राकेश को यूनिवर्सिटी तक जाना है. वह अपने घर से शुरुआत करता है जो कि पूर्व में है और एक क्रासिंग पर आता है. बायें वाली रोड एक थिएटर पर ख़तम होती है, सामने वाली हॉस्पिटल पर ख़तम होती है. यूनिवर्सिटी किस दिशा की ओर है?
(a) North (उत्तर)
(b) South (दक्षिण)
(c) East (पूर्व)
(d) West (पश्चिम)
Q2. The town of Paranda is located on Green Lake. The town of Akram is west of Paranda. Tokhada is east of Akram but west of Paranda. Kakran is east of Bopri but west of Tokhada and Akram. If they are all in the same district, which town is the farthest west?
परांदा का शहर ग्रीन लेक पर स्थित है. अक्रम का शहर परांदा के पश्चिम की ओर है. तोखादा अक्रम के पूर्व है लेकिन परांदा के पश्चिम है. काकरण, बोप्री के पूर्व में है लेकिन तोखादा और अक्रम के पश्चिम में है. यदि वे सभी समान जिले में हैं, तो सबसे पश्चिम में कौन सा शहर है?
परांदा का शहर ग्रीन लेक पर स्थित है. अक्रम का शहर परांदा के पश्चिम की ओर है. तोखादा अक्रम के पूर्व है लेकिन परांदा के पश्चिम है. काकरण, बोप्री के पूर्व में है लेकिन तोखादा और अक्रम के पश्चिम में है. यदि वे सभी समान जिले में हैं, तो सबसे पश्चिम में कौन सा शहर है?
(a) Paranda (परांदा)
(b) Kakran (काकरण)
(c) Akram (अकरम)
(d) Bopri (बोप्री)
Q3. In a March Past, seven persons are standing in a row. Q is standing left to R but right to P. O is standing right to N and left to P. Similarly, S is standing right to R and left of T. Find out who is standing in the middle.
एक मार्च पास्ट में, सात व्यक्ति एक पंक्ति में खड़े हैं. Q, R के बायें खड़ा है लेकिन P के दायें खड़ा है. O, N के दायें और P के बायें खड़ा है. इसी प्रकार, S, R के दायें और T के बायें खड़ा है. ज्ञात कीजिये की मध्य में कौन खड़ा है?
एक मार्च पास्ट में, सात व्यक्ति एक पंक्ति में खड़े हैं. Q, R के बायें खड़ा है लेकिन P के दायें खड़ा है. O, N के दायें और P के बायें खड़ा है. इसी प्रकार, S, R के दायें और T के बायें खड़ा है. ज्ञात कीजिये की मध्य में कौन खड़ा है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) O
Q4. Pointing to a photograph, a woman says, “This man’s son’s sister is my mother-in-law.” How is the woman’s husband related to the man in the photograph?
एक चित्र की ओर इशारा करते हुए, ‘एक महिला ने कहा कि, इस पुरुष के बेटे की बहन मेरी सास है’. उस महिला का पति उस चित्र वाले व्यक्ति से किस प्रकार सम्बंधित है?
एक चित्र की ओर इशारा करते हुए, ‘एक महिला ने कहा कि, इस पुरुष के बेटे की बहन मेरी सास है’. उस महिला का पति उस चित्र वाले व्यक्ति से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) Grandson (पोता )
(b) Son (पुत्र )
(c) Son-in-law (सन-इन-लॉ)
(d) Nephew (भतीजा)
Directions (5-6): In a certain code language,
(A) ‘mxy das zci’ means ‘good little frock’,
(B) ‘jmx cos zci’ means ‘girl behaves good’;
(C) ‘nvg drs cos’ means ‘girl makes mischief;
(D) ‘das ajp cos’ means ‘little girl fell’.
एक निश्चित कूट भाषा में,
(A) ‘mxy das zci’ का अर्थ ‘good little frock’,
(B) ‘jmx cos zci’ का अर्थ ‘girl behaves good’;
(C) ‘nvg drs cos’ का अर्थ ‘girl makes mischief;
(D) ‘das ajp cos’ का अर्थ ‘little girl fell’.
एक निश्चित कूट भाषा में,
(A) ‘mxy das zci’ का अर्थ ‘good little frock’,
(B) ‘jmx cos zci’ का अर्थ ‘girl behaves good’;
(C) ‘nvg drs cos’ का अर्थ ‘girl makes mischief;
(D) ‘das ajp cos’ का अर्थ ‘little girl fell’.
Q5. Which word in that language stands for ‘frock’?
उस भाषा में ‘frock’ का कूट क्या है?
उस भाषा में ‘frock’ का कूट क्या है?
(a) zci
(b) das
(c) nvg
(d) None of these
Q6. What is the code for ‘mischief’?
इस भाषा में ‘mischief’ का कूट क्या है?
इस भाषा में ‘mischief’ का कूट क्या है?
(a) jmx
(b) nvg
(c) drs
(d) either (b) or (c)
Q7. If in a certain code, 15789 is written as EGKPT and 2436 is written as ALUR, how is 24539 written in that code?
यदि एक निश्चित कूट भाषा में, 15789 को EGKPT और 2436 को ALUR लिखा जाता है, तो उस कूट भाषा में 24539 को किस प्रकार लिखा जाएगा?
यदि एक निश्चित कूट भाषा में, 15789 को EGKPT और 2436 को ALUR लिखा जाता है, तो उस कूट भाषा में 24539 को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) ALGTU
(b) ALEUT
(c) ALGUT
(d) ALGRT
Q8. If AT = 20, BAT = 40, then CAT will be equal to
यदि AT = 20, BAT = 40, तो CAT बराबर है:
यदि AT = 20, BAT = 40, तो CAT बराबर है:
(a) 30
(b) 50
(c) 60
(d) 70
Directions: Choose the odd numeral pair/group in each of following questions:
प्रत्येक प्रश्न में विषम का चयन कीजिये:
प्रत्येक प्रश्न में विषम का चयन कीजिये:
Q9.
(a) 1 (9) 2
(b) 3 (243) 6
(c) 5 (854) 9
(d) 4 (441) 7
Q10.
(a) 11, 15
(b) 10, 90
(c) 9, 72
(d) 8, 56
Directions (11-12): In each of the following questions, four pairs of words are given out of which the words in three pairs bear a certain common relationship. Choose the pair in which the words are differently related.
प्रत्येक प्रश्न में विषम का चयन कीजिये:
Q11.
(a) Door : Bang
(b) Piano : Play
(c) Rain : Patter
(d) Drum : Beat
Q12.
(a) Flower : Petal
(b) Chair : Leg
(c) Circle : Arc
(d) Cover : Page
Directions(13): In this question, there is some relationship between the two terms to the left of : : and the same relationship holds between the two terms to its right. Find out the missing term.
इस प्रश्न में, :: के बायें वाले दो पदों के मध्य कुछ संबंध है और :: इसके दायें वाले शब्दों के मध्य भी समान संबंध है. अज्ञात पद ज्ञात कीजिये.
Q13. DURXQG : GXUATJ : : SROLFH : ?
(a) AHPOUR
(b) VUROIK
(c) TROPND
(d) KHYULD
Q14. Which of the following is the same as Steel, Bronze, Brass?
निम्नलिखित में से कौन सा Steel, Bronze, Brass के समान है?
निम्नलिखित में से कौन सा Steel, Bronze, Brass के समान है?
(a) Calcite
(b) Magnalium
(c) Methane
(d) Zinc
Q15. Gents is related to Cap in the same way as Ladies is related to?
Gents उसी प्रकार Cap से सबंधित है जिस प्रकार Ladies सम्बंधित है_____ से?
Gents उसी प्रकार Cap से सबंधित है जिस प्रकार Ladies सम्बंधित है_____ से?
(a) Scarf
(b) Hat
(c) Handkerchief
(d) Hairband
You may also like to read:
No comments:
Post a Comment