Dear Readers, Staff Selection Commission will hold the CHSL examination from 4th March to 26th March 2018 in a computer based pattern. In this exam, 25 questions will be asked from General Awareness (GA) section. We are providing important currents affairs for this, it will help you to score good in GA section.
प्रिय पाठकों, कर्मचारी चयन आयोग 4 मार्च से 26 मार्च , 2018 तक एक कंप्यूटर आधारित पैटर्न में CHSL परीक्षा आयोजित करेगा. इस परीक्षा में, सामन्य जागरूकता (GA) सेक्शन में 25 प्रश्न पूछे जाएंगे.हम इसके लिए करेंट अफेयर्स प्रदान कर रहे हैं, यह आपको GA अनुभाग में अच्छा स्कोर करने में मदद करेगा.
Current Affairs for SSC CHSL 2017-18
⦿ World Soil Day: 05 December
विश्व मृदा दिवस: 05 दिसंबर
⦿ The Theme for Soil Day 2017 is ‘Caring for the Planet starts from the Ground’. WSD is celebrated at the Food and Agriculture Organization of the United Nations.
मृदा दिवस 2017 का विषय ‘Caring for the Planet starts from the Ground’ है. वैश्विक मृदा दिवस को संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन में मनाया जाता है.
⦿ Arun Jaitley is the present Finance Minister of India
अरुण जेटली वर्तमान वित्तीय मंत्री हैं.
अरुण जेटली वर्तमान वित्तीय मंत्री हैं.
⦿ The 3rd edition of the Dialogue between the NITI Aayog and the Development Research Council of China, the DRC- NITI Aayog Dialogue was held in Beijing.
नीति आयोग और चीन के विकास अनुसंधान परिषद के बीच वार्षिक वार्ता का तीसरा संस्करण, डीआरसी-नीति आयोग वार्षिक वार्ता बीजिंग में आयोजित किया गया था.
दूसरी वार्षिक वार्ता नवंबर 2016 में नई दिल्ली में आयोजित की गई थी.
⦿ India and Germany Sign Govt- to-Govt Umbrella Agreement
भारत और जर्मनी ने द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किएजर्मनी राजधानी-बर्लिन. जर्मनी के चांसलर-एंजेला मेर्केल
⦿ Uttar Pradesh's Shamli district was included in the National Capital Region (NCR), taking the total number of districts in the NCR to 23.
उत्तर प्रदेश के शामली जिले को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शामिल कर लिया गया है, इसी के साथ ही एनसीआर में कुल जिलों की संख्या 23 हो गई.
दिल्ली के अलावा, वर्तमान में 22 जिलों में हरियाणा के 13, उत्तर प्रदेश के सात और राजस्थान के दो एनसीआर में शामिल हैं.
You may also like to read:
इन्हें भी पढ़ें:
इन्हें भी पढ़ें:
No comments:
Post a Comment