Current Affairs for SSC CHSL 2017-18

December 11, 2017    

current-affairs-for-ssc-je

Dear Readers, Staff Selection Commission will hold the CHSL examination from 4th March to 26th March 2018 in a computer based pattern. In this exam, 25 questions will be asked from General Awareness (GA) section. We are providing important currents affairs for this, it will help you to score good in GA section.

प्रिय पाठकों, कर्मचारी चयन आयोग 4 मार्च से 26 मार्च , 2018 तक एक कंप्यूटर आधारित पैटर्न में CHSL  परीक्षा आयोजित करेगा. इस परीक्षा में, सामन्य जागरूकता (GA) सेक्शन में 25 प्रश्न पूछे जाएंगे.हम इसके लिए करेंट अफेयर्स प्रदान कर रहे हैं, यह आपको GA अनुभाग में अच्छा स्कोर करने में मदद करेगा.

Current Affairs for SSC CHSL 2017-18

⦿ Scientists have developed the world’s first artificial intelligence politician that can answer a person’s queries regarding local issues such as policies around housing, education and immigration.
➤ वैज्ञानिकों ने विश्व के पहले ‘आर्टिफिशल इंटेलिजेंस’ (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) से लैस रोबोट नेता ‘सैम’ का विकास कर लिया है. यह स्थानीय मुद्दों- शिक्षा, आवास, आव्रजन जैसे मुद्दों पर बात कर सकता है.

⦿ The virtual politician, called SAM, was created by Nick Gerritsen, a 49-year-old entrepreneur in New Zealand. The AI politician is constantly learning to respond to people through Facebook Messenger as well as a survey on its homepage.
➤ ‘सैम’ का निर्माण न्यूजीलैंड के 49 वर्षीय उद्यमी निक गेरिसन ने किया है. फिलहाल आर्टिफिशल इंटेलीजेंस (एआई) वाला यह राजनीतिज्ञ फेसबुक मैसेंजर के जरिए लगातार लोगों को प्रतिक्रिया देना सीख रहा है. इसके अलावा यह विभिन्न सर्वे पर भी तवज्जो दे रहा है.

⦿ Capital of New Zealand Wellington.
➤ न्यूजीलैंड की राजधानी-वेलिंगटन 

⦿ PM of New Zealand Jacinda Ardern.
➤  न्यूजीलैंड के प्रधान मंत्री जाकिंडा अर्दर्न.

⦿ The Golden Temple has been awarded the ‘most visited place of the world’ by ‘World Book of Records’ (WBR), a London-based organisation.
➤ अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर को दुनिया का सबसे अधिक देखा जाने वाला धार्मिक स्थल घोषित किया गया है. ब्रिटेन की वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस संस्था ने स्वर्ण मंदिर को पूरी दुनिया में मोस्ट विजिटिड प्लेस ऑफ द वर्ल्ड का पुरस्कार दिया.

⦿ Golden temple is in Amritsar, Punjab.
स्वर्ण मंदिर अमृतसर, पंजाब में है.

⦿ Chief Minister of Punjab is Amarinder Singh.
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह हैं.

⦿ President Ram Nath Kovind inaugurated the International Gita Mahotsav 2017 in Kurukshetra, Haryana. The objective behind Mahotsav is to spread the message of Gita to world.
➤राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2017 का उद्घाटन किया. महोत्सव के पीछे उद्देश्य गीता के संदेश को दुनिया में फैलाना है.

⦿ Bhagavad Gita is a 700 verse Hindu scripture in Sanskrit that is part of Hindu epic Mahabharata.
भगवद् गीता संस्कृत में 700 छंदों का एक हिंदू शास्त्र है जो हिंदू महाकाव्य महाभारत का हिस्सा है.

⦿ China has successfully launched remote sensing satellites designed to conduct electromagnetic probes and other experiments.
➤चीन ने सफलतापूर्वक विद्युत चुम्बकीय जांच और अन्य प्रयोग करने के लिए डिज़ाइन किए गए रिमोट सेंसिंग उपग्रहों को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है.

⦿ Gopi Thonakal created history by becoming first Indian man to win Asian Marathon Championship. He achieved the feat in the 16th edition of the prestigious event held at Dongguan in China.
➤ गोपी थोनाकल ने एशियन मैराथन चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. वे पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं जिन्होंने यह ख़िताब हासिल किया है. उसने चीन के डोंगग्वान में आयोजित प्रतिष्ठित कार्यक्रम के 16 वें संस्करण में इस उपलब्धि को हासिल किया.

⦿ Capital of China is Beijing.
➤ चीन की राजधानी बीजिंग है









      





CRACK SSC CGL 2017



Print Friendly and PDF
- http://www.sscadda.com/2017/12/current-affairs-for-ssc-2018.html
Current Affairs for SSC CHSL 2017-18 4.5 5 Yateendra sahu December 11, 2017 Dear Readers, Staff Selection Commission will hold the CHSL examination from  4th March to 26th March 2018  in a computer ba...


Related Post:

Load comments

No comments:

Post a Comment