Adda247 App Complete Configuration | Hindi

December 20, 2017    



प्रिय विद्यार्थियों,
जैसा कि आप जानते हैं प्रतियोगिता के इस दौर में सब बेहतर से बेहतर तैयारियों में जुटे हैं. कोई भी विद्यार्थी बिना उपकरणों के पढ़ाई करने में असमर्थ महसूस करता है. इसलिए हम आपको भिन्न उपकरणों व विधियों से आपकी तैयारी करने में सहायता करते हैं. लेकिन बहुत से विद्यार्थी ऐसे हैं जिन्हें हमारे सभी उत्पादों के बारे में अधिक जानकारी नहीं है, इस स्थिति में उनकों वह सामग्री नहीं मिल पाती और हमारा प्रयास अधूरा रह जाता है.
तो विद्यार्थियों यह लेख इसी सम्बन्ध में है जिससे आपको हमारे माध्यमों का पता चल सके. हम तीन माध्यमों से बैंकिंग, एसएससी और सीटेट विद्यार्थियों को सामग्री उपलब्ध कराते हैं, जो हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओँ में उपलब्ध कराते हैं.

1.वेबसाइट:

2.Adda 247 एप: यदि आपने अबतक एप डाउनलोड नहीं किया है तो आज ही गूगल प्लेस्टोर पर जाकर Adda247 एप डाउनलोड करें. एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि यह दोनों भाषाओँ में उपलब्ध है. भाषा और पोर्टल बदलने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

a)पोर्टल बदलने के लिए:
ऊपर दिए गए विकल्प में तीनों परीक्षाएं उपलब्ध होंगी जैसे: बैंकिंग, एसएससी, CTET 



b)भाषा बदलने के लिए:
Settings>content language>select your language>save


c)फॉण्ट बदलने के लिए:
Settings>font size >select your font>save


d)इसमें विद्यार्थियों की सुविधा के लिए एक और फीचर दिया गया है जिससे आप रात में आसानी से पढ़ाई कर सकते हैं. अधिकतर विद्यार्थी रात को पढ़ाई करना पसंद करते हैं लेकिन जैसा कि आपको पता है कि रात में ज्यादा देर तक मोबाइल देखना आपकी आँखों पर विपरीत प्रभाव डाल सकता है, इसके लिए आपको एप में नाईट मोड को ऑन करना होगा.



3. करंट अफेयर-एप में दैनिक ख़बरों के लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं, एप के खुलते ही यह आपको एक के बाद एक नज़र आने लगेंगी. जिसपर क्लिक करने पर आप उसे विस्तृत रूप से पढ़ पाएंगे.




Adda247 एप्लीकेशन वह प्लेटफ़ॉर्म है जहां आपको सभी चीज़ें एक ही जगह पर उपलब्ध होंगी. अर्थात इस लेख का उद्देश्य आपको यह सूचित करना है कि हमारे ब्लॉग पर जो सामग्री उपलब्ध होगी वही एप पर भी मौजूद होगी, यह सुविधा विद्यार्थियों के लिए इसलिए भी शुरू की गयी है जिससे आपको अभ्यास के लिए किसी कंप्यूटर की दूकान पर या बार -बार लैपटॉप डेस्टोप खोलने की जरुरत नहीं है, अपने मोबाइल के साथ आप कहीं भी कभी भी पढ़ाई कर सकते हैं. यदि आपने अभी तक हमारी एप नहीं डाउनलोड की है तो आज ही डाउनलोड करें.



अब सफलता आपके और करीब!!! बहुत बहुत शुभकामनाएं!!! 






You may also like to read:







CRACK SSC CGL 2017


- http://www.sscadda.com/2017/12/adda247-app-complete-configuration-hindi.html
Adda247 App Complete Configuration | Hindi 4.5 5 Yateendra sahu December 20, 2017 प्रिय विद्यार्थियों, जैसा कि आप जानते हैं प्रतियोगिता के इस दौर में सब बेहतर से बेहतर तैयारियों में जुटे हैं. कोई भी विद्यार्थी बिन...


Load comments

No comments:

Post a Comment