Most Important Reasoning Questions for SSC JE Exam 2017

November 17, 2017    


Dear Readers, Staff Selection Commission will hold the examination from 5th January 2018 to 08th January 2018  in a computer based pattern. In this exam, 50 questions will be asked from Reasoning section. We are providing important questions for this, it will help you to score good in Reasoning section. The facility of on-line application (including payment of fees through debit card) will be available upto 17-11-2017 (upto 5.00 PM). 

प्रिय पाठकों, कर्मचारी चयन आयोग 5 जनवरी 2018 से 08 जनवरी 2018 तक एक कंप्यूटर आधारित पैटर्न में परीक्षा आयोजित करेगा. इस परीक्षा में, रीजनिंग सेक्शन में 50 प्रश्न पूछे जाएंगे. हम इसके लिए महत्वपूर्ण प्रश्न प्रदान कर रहे हैं, यह आपको रीजिंग सेक्शन में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद करेंगे. ऑनलाइन आवेदन (डेबिट कार्ड के माध्यम से फीस का भुगतान सहित) की सुविधा 17-11-2017 (5.00 बजे तक) तक उपलब्ध होगी.


Q1. Of the six members of a panel sitting in a row, A is to the right of C, but left of B. E is sitting left of C and right of D, who is sitting to the right of F. Find the members sitting at the two ends of the row.
छ: सदस्यों के एक पैनल में जो एक पंक्ति में बैठे हैं, A, C एक दायें है, लेकिन B के बाएं है. E, C के बाएं बैठा है और D के दायें बैठा है, जो की F के दायें बैठा है. पंक्ति के अंत में बैठे सदस्यों को ज्ञात कीजिये.
(a) D.F
(b) A.B
(c) D.B
(d) F.B

Q2. From the given alternative words, select the word which cannot be formed using the letters of the given word: LEGIBILITY
दिए गए शब्दों में से उस शब्द का चयन कीजिये जिसे शब्द LEGIBILITY के वर्णों से नहीं बनाया जा सकता.
(a) BILL
(b) ABILITY
(c) BIG
(d) LEG

Q3. If REDUCE= 56, RECYCLE = 71 then REUSE=?
यदि REDUCE= 56, RECYCLE = 71 तो REUSE=?
(a) 65
(b) 68
(c) 69
(d) 70

Q4. If '+' means 'divided by', '-' means 'multiplied by', 'x' means 'minus' and ' ÷ ' means 'plus', which of the following will be the value of the expression:
16 ÷ 8 - 4 + 2 x 4 = ?
यदि '+' का अर्थ 'से भाग', '-' का अर्थ 'का गुणा', 'x' का अर्थ 'घटा' और ' ÷ ' का अर्थ 'जमा', निम्नलिखित में से कौन सा मान समीकरण का सही मान होगा:
16 ÷ 8 - 4 + 2 x 4 = ?
(a) 16
(b) 28
(c) 32
(d) 44

Q5. Some equations have been solved on the basis of a certain pattern. Find the correct answer for the unsolved equation on that basis:
2*3*5= 523
6*4*1= 164
8*2*4=482,
then 6*8*2=?
कुछ समीकरणों को एक निश्चित पैटर्न के आधार पर हल किया गया है. उस आधार पर समेकित समीकरण के लिए सही उत्तर खोजें:
2*3*5= 523
6*4*1= 164
8*2*4=482,
then 6*8*2=?
(a) 826
(b) 268
(c) 286
(d) 628

Q6. Select the missing number from the given responses:
अज्ञात पद ज्ञात कीजिये:

(a) 15
(b) 12
(c) 8
(d) 5

Q7. From her house Rimi went 20 km to the north. Then she turned west and covered 15 km. Then she turned south and covered 10 Km. Finally turning to east, she covered 15 km. In which direction is she from her house?
अपने घर से रिमी उत्तर की ओर 20कि.मी चलती है. फिर वह पश्चिम की ओर मुडती है और 15कि.मी चलती है. फिर वह दक्षिण की ओर है और 10कि.मी चलती है. अंत में वह पूर्व की ओर मुडती है, और 15कि.मी की दूरी तय करती है. वह अपने घर से किस दिशा में है?
(a) East(पूर्व)
(b) West(पश्चिम)
(c) North(उत्तर)
(d) South(दक्षिण)

Q8. Consider the given statement/s to be true and decide which of the given conclusions/assumptions can definitely be drawn from the given statement.
Statements: 
I. Some cars are buses.
II. All cars are caves.
Conclusion: 
I. Some caves are not buses
II. Some caves are buses
III. No cave is a bus.
IV. Some caves are cars
(a) Only ⅠConclusion follows
(b) Only Ⅱconclusion follows
(c) Only conclusions Ⅱand Ⅳ follows
(d) Only conclusion Ⅳ follows
आपको दिए गये कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों और निर्धारित कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों से निकाला जा सकता है.
कथन: 
I. कुछ कार बस हैं.
II. सभी कार गुफा हैं.
निष्कर्ष: 
I. कुछ गुफा बस नहीं है
II. कुछ गुफा बस हैं
III. कोई गुफा बस नहीं है.
IV. कुछ गुफा कार हैं
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल निष्कर्ष II और IV अनुसरण करता है
(d) केवल निष्कर्ष IV अनुसरण करता है

Q9. 6 faces of the cube are painted with different colours as shown below. In figure 3, which colour is opposite to RED?
एक घन के 6 मुखों को विभिन्न रंगों से रंगा जाता है जैसा की नीचे दर्शाया गया है. चित्र 3 में, कौन सा रंग लाल के विपरीत हैं?

(a) Black
(b) Yellow
(c) Orange
(d) Pink

Q10. Select the related word from the given alternatives:
Jailor : Prison :: Curator : ?
 दिए गए शब्दों में से संबंधित शब्द का चयन कीजिये:

Jailor : Prison :: Curator : ?
(a) Cell
(b) Museum
(c) Warden
(d) Cure

Q11. Find the odd number pair from the given alternatives
दिए गये विकल्पों में से विषम का चयन कीजिये:
(a) 52-61
(b) 72-81
(c) 54-63
(d) 33-41

Q12.Arrange the following words as per their order in the dictionary:
दिए गए शब्दों को शब्दावली के अनुसार व्यवस्थित कीजिये:
1) PHYSICAL
2) PHYSICS
3) PHYSIOLOGY
4) PHYSICIAN
5) PHONE
Options:
(a) 5,1,4,2,3
(b) 5,1,2,3,4
(c) 1,4,5,2,3
(d) 1,5,4,3,2

Q13.A series is given, with one term missing. Choose the correct alternative from the given ones that will complete the series:
BXM, EUP, HRS, ?
एक श्रंखला दी गई है, जिसमें एक पद अज्ञात है. दिये गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिये जो इस श्रंखला को पूरा करेगा:

BXM, EUP, HRS, ?
(a) XZY
(b) RPN
(c) VTU
(d) KOV

Q14. A series is given, with one term missing. Choose the correct alternative from the given ones that will complete the series:
एक श्रंखला दी गई है, जिसमें एक पद अज्ञात है. दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिये जो इस श्रंखला को पूरा करेगा:
68, 72, 65, 69, 62, 66, _?__
(a) 59
(b) 61
(c) 68
(d) 75

Q15.Mohan said 'This girl is the wife of grand-son of my mother'. How is Mohan related to that girl?
मोहन ने कहा 'वह लड़की मेरी माँ के पोते की पत्नी है'. मोहन उस लड़की से किस प्रकार संबंधित है?
(a) Grand-father(दादा)
(b) Husband(पति)
(c) Father(पिता)
(d) Father-in-law(ससुर)


CRACK SSC CGL 2017


- http://www.sscadda.com/2017/11/most-important-reasoning-questions-for17.html
Most Important Reasoning Questions for SSC JE Exam 2017 4.5 5 Yateendra sahu November 17, 2017 Dear Readers, Staff Selection Commission will hold the examination from  5th January 2018 to 08th January 2018  ...


Load comments

No comments:

Post a Comment