Most Important Reasoning Questions for SSC JE Exam 2017

November 12, 2017    


Dear Readers, Staff Selection Commission will hold the examination from 5th January 2018 to 08th January 2018  in a computer based pattern. In this exam, 50 questions will be asked from Reasoning section. We are providing important questions for this, it will help you to score good in Reasoning section. The facility of on-line application (including payment of fees through debit card) will be available upto 17-11-2017 (upto 5.00 PM). 

प्रिय पाठकों, कर्मचारी चयन आयोग 5 जनवरी 2018 से 08 जनवरी 2018 तक एक कंप्यूटर आधारित पैटर्न में परीक्षा आयोजित करेगा. इस परीक्षा में, रीजनिंग सेक्शन में 50 प्रश्न पूछे जाएंगे. हम इसके लिए महत्वपूर्ण प्रश्न प्रदान कर रहे हैं, यह आपको रीजिंग सेक्शन में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद करेंगे. ऑनलाइन आवेदन (डेबिट कार्ड के माध्यम से फीस का भुगतान सहित) की सुविधा 17-11-2017 (5.00 बजे तक) तक उपलब्ध होगी.

Directions (1-2): In each of the following questions, a word has been given, followed by four other words, one of which cannot be formed by using the letters of the given word. Find that word. 
निम्नलिखित प्रश्नों में, एक शब्द दिया गया है जिसके बाद चार अन्य शब्द हैं, जिसमें से एक दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता. वह शब्द ज्ञात कीजिए? 
Q1. ESTRANGEMENT  
(a) TANGENT
(b) GERMAN
(c) TREATMENT
(d) ENTREAT

Q2. VENTURESOME 
(a) RANDOM
(b) SERMON
(c) VENTURE
(d) TENURE

Q3. Arrange the given words in alphabetical order and choose the one that comes THIRD?
दिए गए शब्दों को वर्णक्रमानुसार क्रम में व्यवस्थित करें और उस एक को चुनें जो तीसरे स्थान पर आता है?
(a) Foment
(b) Foetus
(c) Forceps
(d) Foreign

Q4. Q’s mother is sister of P and daughter of M. S is daughter of P and sister of T. How is Q’s mother related to T? 
Q की माता P की बहन है और M की पुत्री है. S,P की पुत्री है और T की बहन है. Q की माता T से कैसे सम्बंधित है?   
(a) Daughter-in-law
(b) Mother
(c) Grandmother
(d) Aunt

Q5. In a certain code language ‘put tin fin’ means ‘delicious juicy fruit’, ‘tie dip sig’ means ‘beautiful white lily’ and ‘sig lon fin’ means ‘lily and fruit’. Which of the following stands for ‘delicious’ in that language?  
एक निश्चित कूट भाषा में, ‘put tin fin’ अर्थात ‘delicious juicy fruit’, ‘tie dip sig’ अर्थात ‘beautiful white lily’ और ‘sig lon fin’ अर्थात ‘lily and fruit’. उस कूट भाषा में ‘delicious’ का अर्थ है?  
(a) put
(b) tin
(c) fin
(d) can’t determine

Directions (6): In this question, a word is represented by only one set of numbers as given in any one of the alternatives. The sets of numbers given in the alternatives are represented by two classes of alphabets as in the two given matrices. The columns and rows of Matrix I are numbered from 0 to 4 and those of Matrix II from 5 to 9. A letter from these matrices can be represented first by its row and then the column number e.g. M can be represented by 14, 21 etc; Similarly, you have to identify the correct set for the word.  
इन प्रश्न में, एक शब्द को दिए एक संख्या समूह के द्वारा दर्शाया जाता है, जो दिए गए विकल्पों में से एक है. विकल्पों में दिए गए संख्याओं के समूह को अक्षरों के दो वर्गों द्वारा, नीचे दिए गए आव्यूह के रूप में दर्शाया जाता है. आव्यूह I की स्तम्भ और पंक्तियां 0 से 4 के रूप में और ऐसे ही आव्यूह II को 5 को 9 के रूप में संख्यांकित की गई हैं. इन आव्युहों से एक अक्षर को पहले इसकी पंक्ति और बाद में इसके स्तम्भ द्वारा दर्शाया जा सकता है जैसे  M को 14,21 आदि से दर्शाया जा सकता है, इसी प्रकार आपको शब्द शब्द के लिए सभी सेट का चयन करना है. 

         
                               
Q6. SODA 
(a) 10, 32, 76, 98
(b) 41, 68, 01, 77
(c) 22, 75, 32, 86
(d) 33, 99, 42, 59

Q7. In a certain code language, ROUTINE is written as VMRGFLI. How will CRUELTY be written in that code language? 
क निश्चित कूट भाषा में, ROUTINE को VMRGFLI के रूप में लिखा जाता है. उस कूट भाषा में CRUELTY को कैसे लिखा जायेगा? 
(a) VOCVZRL
(b) VPCVZRL
(c) VPVCZRL
(d) None of these

Q8. A river flows west to east and on the way turn left and goes in a semi-circle round a hillock, and then turns left at right angles. In which directions is the river finally flowing? 
एक नदी पश्चिम से पूर्व की और प्रवाहित होती है और फिर बायीं और मुड़ती है और एक हिमखंड के चारों ओर एक अर्ध-चक्र में चलती है और दायीं कोण पर बाएं मुड़ती है. अंतिमतः नदी कौन सी दिशा में प्रवाहित हो रही है?       
(a) East
(b) West
(c) North
(d) South

Q9. In this questions, find out how many such pairs of letters are there in the given word each of which has as many letters between them in the word as in the English alphabet.  
इस प्रश्न में, दिए गए शब्द में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं जिसमें प्रत्येक के बीच उतने ही अक्षर होते हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में होते हैं.
CREDIBLE 
(a) Nil
(b) One
(c) Two
(d) More than three

Q10. The group of letters should not contain more than two vowels. Find out which of the letter-series follows the given rule. 
अक्षरों का समूह जिसमें दो व्यंजन से अधिक नहीं होने चाहिए. निम्नलिखित अक्षर श्रृंखला को ज्ञात कीजिए जिसमें दिए गए नियम का अनुसरण किया गया हो?
(a) VDEJOLY
(b) MKAPIXU
(c) LRAQEOS
(d) YILERAM

Q11. A meaningful word starting with A is made from the first, the second the fourth, the fifth and the sixth letters of the word CONTRACT. Which of the following is the middle letter of that word?
एक अर्थपूर्ण शब्द जिसकी शुरुआत A से और जो शब्द CONTRACT के पहले, दूसरे, चौथे पांचवें और छठे अक्षर से बना है. उस शब्द का मध्य अक्षर निम्नलिखित में से कौन है?    
(a) C
(b) O
(c) T
(d) R

Q12. Kunal and Sushant are ranked seventh and eleventh respectively from the top in a class of 31 students. What will be their respective ranks from the bottom in the class?  
कुनाल और सुशांत 31 विद्यार्थियों की कक्षा में शीर्ष से क्रमशः सातवीं और ग्यारहवीं रैंक पर हैं. कक्षा में नीचे से उनकी क्रमिक रैंक क्या होगी? 
(a) 20th and 24th
(b) 24th and 20th
(c) 25th and 21st
(d) 26th and 222nd

Q13.   If > denotes +, < denotes -, + denotes ÷, ∧ denotes ×, - denotes =, × denotes > and = denotes <, choose the correct statement. 
यदि > का अर्थ + है, < का अर्थ – है, + का अर्थ ÷ है, ∧ का अर्थ × है, - का अर्थ = है, × का अर्थ > है और = का अर्थ < है, सही कथन का चयन करें.
(a) 8 > 8 < 8 + 8 = 16
(b) 8 ∧ 8 > 8 + 8 = 8 ∧ 8 > 1
(c) 8 < 8 + 8 = 6
(d) 8 + 8 > 8 = 8

Directions (14): In this question, a matrix of certain characters is given. These characters follow a certain trend, row-wise or column-wise. Find out this trend and choose the missing character from the given alternatives.
इस प्रश्न में, निश्चित वर्ण का एक आव्यूह दिया गया है. ये वर्ण पंक्ति वार या कॉलम वार एक निश्चित चलन का अनुसरण करते हैं. इस चलन को ज्ञात कीजिए और दिए गए विकल्पों से लुप्त वर्ण का चयन कीजिए.  
Q14.

(a) 9
(b) 10
(c) 12
(d) 15

Directions (15): In this question, arrange the given words in a meaningful sequence and then choose the most appropriate sequence from amongst the alternatives. 
इस प्रश्न में, एक अर्थपूर्ण क्रम में दिए गए शब्दों को व्यवस्थित करें और फिर दिए गए विकल्पों से सबसे उपर्युक्त का चयन करें. 
Q15. 
1. Never      
2. Sometimes  
3. Generally      
4. Seldom
5. Always
(a) 5, 2, 1, 3, 4
(b) 5, 2, 4, 3, 1
(c) 5, 3, 2, 1, 4
(d) 5, 3, 2, 4, 1


Most Important Reasoning Questions for SSC JE Exam 2017 (Solutions)


CRACK SSC CGL 2017


- http://www.sscadda.com/2017/11/most-important-reasoning-questions-forje4.html
Most Important Reasoning Questions for SSC JE Exam 2017 4.5 5 Yateendra sahu November 12, 2017 Dear Readers, Staff Selection Commission will hold the examination from  5th January 2018 to 08th January 2018  ...


Load comments

No comments:

Post a Comment